61. संगठनों में अंतर्वैयक्तिक सम्प्रेषण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा / से कथन सही है/हैं ?
1. एक दक्ष सम्प्रेषण सदैव प्रभावी नहीं होता है।
2. एक प्रभावी सम्प्रेषण सदैव दक्ष नहीं होता है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट :
(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं
(d) न तो 1 और न ही 2 सही हैं
Show Answer/Hide
62. सात खम्भे P, Q R S T U तथा V इस प्रकार से लगाये गये हैं कि अगले दो खम्भों के बीच की दूरी 1 मीटर कम होती जाती है। पहले दो खम्भे P और Q के बीच की दूरी 10 मीटर है। पहले खम्भे P तथा अन्तिम खम्भे V के बीच कितनी दूरी है ?
(a) 42 मीटर
(b) 45 मीटर
(c) 48 मीटर
(d) 50 मीटर
Show Answer/Hide
63. ABC एक त्रिभुज है, जिसमें AB = 3 सें.मी., BC = 4 सें.मी. तथा ∠B = 90° | व्यास AB वाला वृत्त AC को D पर प्रतिच्छेदित करता है और वृत्त की D पर स्पर्शरेखा BC को E पर प्रतिच्छेदित करती है। तब EC बराबर है
(a) 1.8 सें.मी.
(b) 2.0 सें.मी.
(c) 2.5 सें.मी.
(d) 3.0 सें.मी.
Show Answer/Hide
64. समान समूह के सदस्यों के मध्य सम्प्रेषण है
(a) अधोगामी सम्प्रेषण
(b) पार्श्विक सम्प्रेषण
(c) इष्टतम सम्प्रेषण
(d) ऊर्ध्वगामी सम्प्रेषण
Show Answer/Hide
65. ‘ड्यूमा’ का सम्बन्ध रूस से उसी प्रकार है जिस प्रकार ‘शोरा’ का सम्बन्ध है
(a) अफगानिस्तान से
(b) जर्मनी से
(c) फ्रांस से
(d) मलेशिया से
Show Answer/Hide
66. यदि TALENT का कूट XEPIRX हो, तो आप SEARCH को कैसे कूट में लिखेंगे ?
(a) WEDVGL
(b) WFDUGL
(c) WGEVGL
(d) WIEVGL
Show Answer/Hide
67. सम्प्रेषण प्रक्रिया में सूचना को जानबूझकर हेर-फेर करना, कहलाता है
(a) निस्पंदन
(b) दृढ़तापरकता
(c) विचलन
(d) अमूर्तता
Show Answer/Hide
68. यदि किसी कूट में PAINT को 74128 लिखा 9359 4128 जाता है और EXCEL को 93596 से तो, उसी कूट में ACCEPT को कैसे लिखा जायेगा ?
(a) 455978
(b) 544978
(c) 554978
(d) 733961
Show Answer/Hide
69. सोनिया ने एक वस्तु 16% लाभ पर बेची। यदि उसने इस 4% कम पर खरीदा होता और ₹8 अधिक पर बचा होता, तो उसे 25% लाभ मिलता । वस्तु का क्रय मूल्य था
(a) ₹225
(b) ₹200
(c) ₹250
(d) ₹ 220
Show Answer/Hide
70. ‘समस्या पर निद्रा’ एक प्रकार है।
(a) अमूर्तता का
(b) संवेगात्मक अस्थिरता का
(c) उद्भवन का
(d) निष्क्रियता का
Show Answer/Hide
71. 60 व्यक्तियों के सर्वेक्षण में पाया गया कि 25 व्यक्ति समाचारपत्र H पढ़ते हैं, 26 समाचारपत्र T पढ़ते हैं, 26 समाचारपत्र I पढ़ते हैं, 9 दोनों H और I पढ़ते हैं, 11 दोनों H और T पढ़ते हैं, 8 दोनों T और I पढ़ते हैं एक समाचारपत्र पढ़ते हैं, है तथा 3 सभी तीनों पढ़ते हैं। व्यक्तियों की संख्या, जो केवल
(a) 21,
(b) 25
(c) 30
(d) 52
Show Answer/Hide
72. यदि ‘+’ का अर्थ ‘x’, ‘-‘ का अर्थ ‘÷’, ‘x’ का अर्थ ‘ तथा ५’ का अर्थ हो, तो निम्नलिखित समीकरणों में से कौन-सा सही है ?
(a) 18 + 6 – 4 × 2 ÷ 3 = 26
(b) 18 ÷ 6 + 4 – 2 ÷ 3 = 22
(c) 18 – 6 × 7 + 2 + 8 = 63
(d) 18 × 6 – 4 + 7 x 8 = 47
Show Answer/Hide
73. संचार प्रभावी होगा, यदि यह
(a) धीरे और स्पष्ट रूप से दिया जाय
(b) उपयुक्त माध्यम के उपयोग से दिया जाय
(c) प्रेषक द्वारा इच्छित रूप में प्राप्त किया जाय
(d) तत्काल प्राप्त किया जाय
Show Answer/Hide
74. किस विकल्प का अनुसरण किया जाता है/हैं ?
कथन:
कुछ फल फूल है।
कोई फूल नाव नहीं है।
सभी नांव नदी हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ फल नदी हैं।
II. कुछ नदियाँ नावे हैं।
III. कुछ नदियाँ फल हैं ।
IV. कुछ फूल फल हैं।
कूट :
(a) केवल I तथा III अनुसरित होते हैं
(b) केवल II तथा III अनुसरित होते हैं
(c) केवल II और IV अनुसरित होते हैं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
75. यदि नीचे दिये गये बंटन का माध्यक 28.5 हो, तो x और y के मान क्रमश: है
वर्ग अन्तराल | बारंबारता |
0 – 10 | 5 |
10 – 20 | x |
20 – 30 | 20 |
30 – 40 | 15 |
40 – 50 | y |
50 – 60 | 5 |
जहाँ कुल बारंबारता 60 है
(a) 6, 9
(b) 9, 6
(c) 7, 8
(d) 8, 7
Show Answer/Hide
76. किस वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से ₹1,200 की धनराशि 2 वर्षों में ₹1,348.32 हो जाएगी ?
(a) 4%
(b) 3%
(c) 6%.
(d) 5%
Show Answer/Hide
77. वह सम्प्रेषण जो किसी संगठन में समय बचाता है और समन्वय को सहज बनाता है, कहलाता है
(a) तटस्थ सम्प्रेषण
(b) ऊर्ध्वगामी सम्प्रेषण
(c) पार्श्विक सम्प्रेषण
(d) अधोगामी सम्प्रेषण
Show Answer/Hide
78. यदि ABC एक समद्विबाहु त्रिभुज है, जिसमें AB = AC. E और F क्रमश: BC और AC पर ऐसे बिन्दु हैं कि AE = AF। यदि ∠BAE = 40°, तो ∠FEC बराबर है
(a) 10°
(b) 20°
(c) 25°
(d) 40°
Show Answer/Hide
79. PROFESSIONAL’ शब्द के अक्षरों से निम्नलिखित में से कौन-सा एक शब्द नहीं बनाया जा सकता है ?
(a) PASSION
(b) FINAL
(c) NORMAL
(d) LESSION
Show Answer/Hide
80. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पराभाषा (पैरालैंग्वेज) में सम्मिलित नहीं है ?
(a) आवाज गुणवत्ता
(b) मौखिक अंतःक्रिया
(c) वाक् गति
(d) स्वरमान
Show Answer/Hide