UPPSC Pre Exam Paper 24 October 2021 (Answer Key)

UPPSC Pre Exam Paper II (CSAT) 24 October 2021 (Official Answer Key)

41. विवाद सदैव समाहित करता है
(a) प्रतिशोध
(b) क्रोध
(c) जुनून
(d) मतभेद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. एक वायुयान अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से उड़ा और इसे 1500 कि.मी. दूर अपने गंतव्य पर समय से पहुँचने के लिए अपनी निर्धारित गति को 250 कि.मी./घं. बढ़ाना पड़ता है । निर्धारित गति है
(a) 500 कि.मी./घं.
(b) 600 कि.मी./घं.
(c) 750 कि.मी./घं.
(d) 900 कि.मी./घं.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. सृजनात्मक समस्या समाधान सम्बन्धित है
(a) अभिसारी चिन्तन से
(b) समूह सोच से
(c) सक्रिय श्रवण से
(d) अपसारी चिन्तन से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. यदि x, y, z धनात्मक पूर्णांक इस प्रकार हैं कि x:y= 1:2 तथा y : 2 = 3 : 5, तो निम्नलिखित में से कौन-सा 5x – 3y + z का सम्भव मान होगा ?
(a) 180
(b) 190
(c) 196
(d) 200

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. समस्या समाधान में वर्तमान जानकारी को रूपांतरित किया जाता है
(a) मानसिक चित्तप्रकृति में
(b) मानसिक पृष्ठभूमि में
(c) बाह्य मानसिक प्रतिनिधित्व में
(d) आंतरिक मानसिक प्रतिनिधित्व में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. यदि बीते कल के पहला का दिन शनिवार था, तो आने वाले कल के बाद कौन-सा दिन होगा ?
(a) शुक्रवार
(b) गुरुवार
(c) बुधवार
(d) मंगलवार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. निम्नलिखित में से कौन सचेतन श्रवण में बाधा नहीं है ?
(a) पूर्वनिर्णय
(b) द्विक दृष्टिकोण
(c) संदेश अतिभार
(d) संदेश जटिलता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. निम्नलिखित रेखाचित्र में त्रिभुजों की गणना कीजिए तथा सही उत्तर प्राप्त कीजिए।
UPPSC Pre Exam Paper 24 October 2021 (Answer Key)
(a) 14

(b) 18
(c) 16
(d) 20

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुये एक आदमी ने एक महिला से कहा – “उसकी माँ तुम्हारे पिता की इकलौती पुत्री है।” वह महिला इस व्यक्ति से किस प्रकार सम्बंधित है ?
(a) बहन
(b) पत्नी
(c) माता
(d) पुत्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. निर्णय लेने के संदर्भ में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. मानवीय तार्किकता सीमित है ।
2. कोई भी व्यक्ति अभ्यास के माध्यम से अपने निर्णय लेने में सुधार कर सकता है ।
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट :
(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं
(d) न तो 1 और न ही 2 सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिरूप अंतर्वैयक्तिक सम्प्रेषण की गत्यात्मकता पर बल देता है ?
(a) रेखीय प्रतिरूप
(b) अंतःक्रियात्मक प्रतिरूप
(c) संव्यवहार प्रतिरूप
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. FISH : CLPK : : NOSE : ? में ‘?’ के स्थान पर सही शब्द है
(a) KPLC
(b) LKCP
(c) KLPC
(d) KRPH

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. निर्णय लेने के संदर्भ में, व्यक्तिगत सम्भाव्यताओं को आमतौर पर कहा जाता है
(a) सामाजिक सम्भाव्यता
(b) समायोज्य सम्भाव्यता
(e) आत्मनिष्ठ सम्भाव्यता
(d) अप्रकात्मिक सम्भाध्यता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. पृथक रूप से सम्बन्धित युग्म का चयन कीजिए।
(a) अपराध : दण्ड
(b) निर्णय : वकालत
(C) उद्यम : सफलता
(d) व्यायाम : स्वास्थ्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. अन्तवैयक्तिक संघर्ष का सबसे अधिक उद्धृत स्रोत है
(a) संगठनात्मकं मानक
(b) कमजोर सम्प्रेषण
(c) संरचनात्मक विन्यास
(d) सामाजिक दबाव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोष के अनुसार व्यवस्थित करके तीसरा शब्द प्राप्त कीजिए।
Queasy, Queen, Quality, Question, Quarter

(a) Quality
(b) Queasy
(c) Quarter
(d) Queen

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. निम्न सारणी 1000 कर्मचारियों के साप्ताहिक वेतन के वितरण को (₹ में) प्रदर्शित करती है :

साप्ताहिक  वेतन कर्मचारियों की संख्या 
50 से कम  40
51 – 75 120
76- 100 200
101 – 125 300
126 – 150 150
151 – 175 100
176 – 200 55
और अधिक 35

₹ 125 से कम तथा ₹ 125 तक साप्ताहिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों का प्रतिशत है।
(a) 81
(b) 66
(c) 34
(d) 19

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. समस्या समाधान में सादृश्यता का उपयोग दर्शाता है
(a) तकनीकों का अनुप्रयोग जिनका उपयोग पिछली समान परिस्थितियों में किया गया था
(b) प्रतिबद्धता की वृद्धि का महत्व
(c) समझाना
(d) तकनीकों की अनिश्चितता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. किसी परीक्षा में 30 विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किये गये अंकों का बंटन निम्नलिखित सारणी में दिया गया है:

प्राप्तांक
(वर्ग अंतराल)
विद्यार्थियों की संख्या 
10 – 25 2
25 – 40 3
40 – 55 7
55 – 70 6
70 – 85 6
85 – 100 5

इन आँकड़ों का बहुलक है
(a) 50
(b) 52
(c) 54
(d) 55

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. यदि एक वृत्ताकार मार्ग की बाहरी तथा भीतरी परिमापों का अनुपात 23 22 हो तथा मार्ग 5 मी. चौड़ा हो, तो आन्तरिक वृत्त का व्यास होगा
(a) 55 मी.
(b) 110 मी.
(c) 220 मी
(d) 230 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!