81. निम्नलिखित विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए
21 | 24 | 36 |
11 | 14 | 12 |
3 | ? | 4 |
77 | 112 | 108 |
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
Show Answer/Hide
82. यदि किसी गोले की त्रिज्या 2 सेमी बढ़ा दी जाती है, तो उसके पृष्ठ का क्षेत्रफल 352 सेमी2 बढ़ जाता है । गोले की त्रिज्या क्या है ? (π = 22/7)
(a) 6 सेमी
(c) 7 सेमी
(b) 4 सेमी
(d) 8 सेमी
Show Answer/Hide
83. वर्ण श्रेणी में
a _ _ bb _ a _ _ bbaacc _ _ a, सही क्रम में लुप्त वर्ण है
(a) cbaccbb
(b) bcabcbb
(c) bbaccbb
(d) ccaccbb
Show Answer/Hide
84. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समस्या समाधान करने वाले की विशेषताओं से संबंधित नहीं है ?
(a) अभिप्रेरणा कारक
(b) समाधान के पदों की सामान्यता
(c) विन्यास चर
(d) पूर्व अनुभव और अभ्यास
Show Answer/Hide
85. निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्रभावी संचार में बाधा नहीं है ?
(a) शोर
(b) संस्कृति
(c) भाषा
(d) रंग
Show Answer/Hide
86. एक व्यक्ति 4 घोड़े एवं 9 गायों को ₹ 13,400 में खरीदता है । यदि वह घोड़ों को 10% एवं गायों को 20% लाभ पर बेचता है, तो उसका कुल लाभ ₹ 1,880 है । एक गाय की कीमत क्या है ?
(a) ₹ 900
(b) ₹ 400
(c) ₹ 600
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
87. यदि 12345671586 का अर्थ TERMINATION है, तो संख्या 671586 का अर्थ क्या होगा ?
(a) NOTION
(b) MOTION
(c) RATION
(d) NATION
Show Answer/Hide
88. यदि I = 18, M = 26 एवं COME = 72 है, तो GO का मान है
(a) 38
(c) 40
(b) 44
(d) 72
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कथन 1 : संचार अपरिवर्तनीय है ।
कथन 2 : संचार स्थिर है।
(a) केवल कथन 1 सत्य है
(b) दोनों में से कोई सत्य नहीं है
(c) केवल कथन 2 सत्य है
(d) दोनों कथन 1 और 2 सत्य हैं
Show Answer/Hide
90. संदेश का कितना प्रतिशत अशाब्दिक रूप से प्रत्यक्षीकृत किया जाता है ?
(a) 30%
(b) 40%
(c) 55%
(d) 50%
Show Answer/Hide
91. दिए गए शृंखला के लिए निम्नलिखित विकल्पों में से लुप्त पद की पहचान कीजिए।
AND, COF, FPI, JQM, _____
(a) QRS
(b) ORS
(c) PRT
(d) ORR
Show Answer/Hide
92. x2 – y2, x3 – y3 और x3 – x2y – xy2 + y3 का लघुतम समापवर्त्य है
(a) (x + y)2 (x – y)2
(b) (x + y) (x – y)2 (x2 + y – xy)
(c) (x + y) (x – y) (x2 + y2 + xy)
(d) (x + y) (x -y)2 (x2 + y2 + xy)
Show Answer/Hide
93. निर्णय लेना प्रक्रिया के रूप में होता है
(a) समाधान की
(b) संप्रेषण की
(c) मनोदशा की
(d) समस्या की
Show Answer/Hide
94. संलग्न आकृति में समान्तर चतुर्भुजों की संख्या है –
(a) 13
(c) 14
(b) 16
(d) 15
Show Answer/Hide
95. राधिका अपने घर से दक्षिण की तरफ 50 मी. चलती है, फिर बाएँ मुड़कर 20 मी. चलती है । उसके बाद उत्तर को मुड़कर 30 मी. चलती है और वहाँ से अपने घर की तरफ जाती है । अब वह किस दिशा में चल रही है ?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) पूर्व
(c) उत्तर
(d) दक्षिण-पश्चिम
Show Answer/Hide
96. 8, 81 से तथा 27, 256 से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार 64 संबंधित है .
(a) 225
(b) 625
(c) 425
(d) 525
Show Answer/Hide
97. निर्णय लेने में विकल्पों की गुणवत्ता प्रभावित होती है
(a) मानसिक विन्यास से
(b) प्रत्यक्षीकरण से
(c) अमूर्तता से
(d) बुद्धि से
Show Answer/Hide
98. कथन :
कुछ चूहे बिल्लियाँ हैं ।
कुछ बिल्लियाँ कुत्ते हैं।
कोई कुत्ता गाय नहीं है।
निष्कर्ष :
I. कोई गाय बिल्ली नहीं है ।
II. कोई कुत्ता चूहा नहीं है ।
III. कुछ बिल्लियाँ चूहे हैं ।
सही विकल्प को चुनिए :
(a) केवल I तथा II सही हैं
(b) I, II, III सही हैं
(c) केवल II तथा III सही हैं
(d) केवल III सही हैं
Show Answer/Hide
99. निम्नलिखित में से कौन-सी पारस्परिक संचार की व्यापक रूप से मान्यता-प्राप्त और स्वीकृत शैली नहीं है ?
(a) आक्रामकता
(b) प्रहस्तन
(c) दृढ़ता
(d) अनुनयन
Show Answer/Hide
100. निर्णय लेने के किस उपागम में पारंपरिक साधनों का उपयोग करके समस्या को हल करना शामिल है ?
(a) नियमित उपागम
(b) रचनात्मक उपागम
(c) मात्रात्मक उपागम
(d) वैज्ञानिक उपागम
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) |
Click Here |
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Hindi Study Material | Click Here |
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Solved Papers | Click Here |
MCQ in English | Click Here |
There are no answers marked. Also the English version of the paper for part other than Hindi subject questions is not available.
Please sir uppcs mains exam question paper upload Kar dijiye
Sir please uppcs mains exam question paper 1,2 3,4 last 10 years upload Kar dijiye.
Thank you.
Thank you sir.
Good evening sir,
Please sir uppcs mains exam question paper 1,2,3,4
Last 15years Hindi medium me upload Kar dijiye.
THANK YOU.
THANK you sir.