101. निम्नलिखित विदेशी यात्रियों को उनके भारत आने के कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
I. विलियम हाकिन्स
II. राल्फ फिच
III. सर थॉमस रो
IV. निकोलस डाउंटन
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।
कूट:
(a) II, I, IV तथा III
(b) IV, II, I तथा III
(c) I, III, II तथा IV
(d) III, II, IV तथा I
Show Answer/Hide
102. ‘पूँजी निर्माण’ के सन्दर्भ में कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. पूँजी निर्माण की प्रक्रिया बचतों और वित्तीय संस्थाओं की प्रभाविता पर निर्भर करती है।
2. निवेश पूँजी निर्माण के लिए एक अनिवार्य कारक है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Show Answer/Hide
103. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सचिव के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
. सूची-I – सूची-II
(जैवमण्डल) (अवस्थिति)
A. सिमिलीपाल 1. उत्तराखण्ड
B. पचमढ़ी 2. मेघालय
C. नन्दादेवी 3. मध्य प्रदेश
D. नोकरेक 4. ओडिशा
कूट:
. A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 4 3 1 2
(c) 1 3 4 2
(d) 3 4 1 2
Show Answer/Hide
104, निम्नलिखित में से 1926 ई. में गठित ‘नौजवान-सभा का प्रारम्भिक सदस्य कौन नहीं था ?
(a) भगत सिंह
(b) यशपाल
(c) छबील दास
(d) अम्बिका चक्रवर्ती
Show Answer/Hide
105. इण्डोनेशिया के द्वीप समूहों में पश्चिम से पूरब दिशा की ओर सही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) जावा, सुमात्रा, लोमबोक, बाली
(b) सुमात्रा, जावा, बाली, लोमबोक
(c) सुमात्रा, जावा, लोमबोक, बाली
(d) बाली, सुमात्रा, जावा, लोमबोक
Show Answer/Hide
106. भारतवर्ष में खारे पानी की सबसे बड़ी झील है
(a) चिल्का
(b) सांभर
(c) लोनार
(d) वुल्लार
Show Answer/Hide
107. निम्न में से किस स्थान पर भारत में प्रथम नगर निगम स्थापित किया गया था ?
(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) बाम्बे
(d) दिल्ली
Show Answer/Hide
108. नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन द्वारा लिखित निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक जुलाई, 2021 में प्रकाशित हुई थी?
(a) डेवलपमेंट एण्ड फ्रीडम
(b) द आर्गुमेंटेटिव इण्डियन
(c) होम इन द वर्ल्ड
(d) द आइडिया ऑफ जस्टिस
Show Answer/Hide
109. ‘सेंसेक्स’ बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रचलित सूचकांक है। बी.एस.ई. में सूचीबद्ध कितनी ब्लू चिप कम्पनियों से इसका मापन होता है ?
(a) 20
(b) 30
(c) 25
(d) 10
Show Answer/Hide
110. नीचे दिए गए तथ्यों पर ध्यान दीजिए :
1. भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुकुमार सेन थे।
2. भारत की पहली महिला मुख्य निर्वाचन आयुक्त रमा देवी थी।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं
(d) 1 और 2 दोनों गलत हैं
Show Answer/Hide
111. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है ?
(a) हमीरपुर
(b) हरदोई
(c) हाथरस
(d) हापुड
Show Answer/Hide
112. विश्व का पहला हृदय प्रत्यारोपण निम्न में से किसने किया था ?
(a) डॉ. वेणुगोपाल
(b) विलियम हार्वे
(c) क्रिश्चियन बर्नार्ड
(d) विलियम बैट्रिक
Show Answer/Hide
113. मिकांग नदी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. मिकांग का उद्गम तिब्बत के पठार से है।
2. मिकांग का डेल्टा दक्षिण कम्बोडिया में स्थित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Show Answer/Hide
114. सामान्य दृष्टि के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन आवश्यक होता है ?
(a) फोलिक अम्ल
(b) राइबोफ्लेविन
(c) नियासिन
(d) रेटिनॉल
Show Answer/Hide
115. “क्या आप मुझे एक भी स्वतंत्र देश दिखा सकते हैं जहाँ पृथक मताधिकार हो ?…. अंग्रेज जा चुके हैं, परन्तु वे शरारत छोड़ गये हैं।” निम्नलिखित में से किसने उपरोक्त वाक्य को संविधान सभा के बहस में कहा था ?
(a) सोमनाथ लाहिड़ी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) एन.जी. रंगा
Show Answer/Hide
116. ‘वैश्विक शांति सूचकांक, 2021’ के अनुसार निम्नलिखित में से विश्व का सबसे शांतिपूर्ण क्षेत्र कौन-सा है ?
(a) अफ्रीका
(b) यूरोप
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अमेरिका
Show Answer/Hide
117. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है:
अभिकथन (A) : मानव शरीर अपने लिये आवश्यक सभी विटामिनों का संश्लेषण कर लेता है।
कारण (R) : शरीर के उचित विकास के लिए विटामिन अनिवार्य होते हैं।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है
Show Answer/Hide
118. सुगम्य भारत अभियान सम्बन्धित है
(a) दिव्यांग व्यक्तियों से
(b) बाल स्वास्थ्य से
(c) महिला सशक्तिकरण से
(d) वंचित लोगों से
Show Answer/Hide
119. विद्युत विभव के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. यह एक अदिश राशि है।
2. यह एक सदिश राशि है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Show Answer/Hide
120. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
. सूची-I – सूची-II
(भारत के राज्य) (सबसे ऊँची चोटी)
A. तमिलनाडु 1. धूपगढ़ चोटी
B. राजस्थान 2. सारामती चोटी
C. नागालैंड 3. गुरुशिखर चोटी
D. मध्य प्रदेश 4. डोडा बेट्टा चोटी
कूट:
. A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 1 4 3 2
(c) 4 2 3 1
(d) 4 3 2 1
Show Answer/Hide
Answer of question no110 – C
Nice
Paper was way easier
Question 28 is wrong
Statue of peace in rajsthan right
Sir how to download previous solved
questions paper