UPPSC Pre Exam 2022 Answer Key

UPPSC Pre Exam Paper I (General Studies) 12 June 2022 (Official Answer Key)

21. सूची -I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कट से सही उत्तर का चयन कीजिये

सूची-I (पादप रोग)  सूची-II (कारक)
A. खट्टे नासर  1. कीट
B. गन्ने का लाल सड़न रोग  2. आक्सीजन की कमी
C. आलू का कृष्णकान्त रोग 
3. जीवाणु
D. गेहूँ का साहू रोग 
4. कवक (फुई)

कूट:
.  A B C D

(a) 4 1 3 2
(b) 1 3 4 2
(c) 3 4 2 1
(d) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : आगरा और दार्जिलिंग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं किन्तु जनवरी में आगरा का तापमान 16° सेल्सियस तथा दार्जिलिंग का 4° सेल्सियस होता है ।
कारण (R) : ऊंचाई के साथ तापमान घटता है तथा विरल वायु के कारण मैदानी प्रदेशों की तुलना में पर्वतीय प्रदेश अधिक ठंडे होते हैं।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
(b) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(c) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(d) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. चन्द्रगुप्त – II के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. शक विजय के सन्दर्भ में सबसे सबल प्रमाण इस नरेश की रजत मुद्रायें हैं ।
2. इन मुद्राओं की तौल लगभग 33 ग्रेन हुआ करती थी।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) न तो 1 न ही 2
(b) 1 तथा 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. दो या दो से अधिक राज्यों के लिये एक संयुक्त लोक सेवा आयोग बनाया जा सकता है
(a) संघ लोक सेवा आयोग द्वारा
(b) संबंधित राज्यों के निवेदन पर संसद द्वारा
(c) राज्यसभा द्वारा
(d) लोकसभा द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।
सूची-I (दिवस) – सूची-II (घटना/अवसर)
A. अप्रैल 18   –   1. अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस
B. मई 22      –   2. विश्व विरासत दिवस
C. जुलाई 29 –   3. विश्व मिट्टी दिवस
D. दिसम्बर 5  – 4. अन्तर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस
कूट:
.  A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 1 2 3 4
(c) 2 4 1 3
(d) 3 2 1 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. अप्रैल 2022 में दिये गये ‘इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्डस् प्रतियोगिता -2020’ के सन्दर्भ में सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये।
सूची-I (श्रेणी) – सूची-II (विजेता नगर)
A. संस्कृति         – 1. वडोदरा
B. शासन           – 2. इंदौर
C. सामाजिक पहलू   – 3. भोपाल
D. नगरीय पर्यावरण  – 4. तिरुपति
कूट:
.  A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 1 2 4 3
(d) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. भारत में सौर ऊर्जा द्वारा संचालित पहला हवाई अड्डा है
(a) चेन्नई
(b) कोचीन
(c) अहमदाबाद
(d) नई दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. मार्च 2022 में प्यूर्टो रिको में आयोजित मिस वर्ल्ड – 2021 की विजेता निम्नलिखित में से कौन थी ?
(a) ओलिविया यासे
(b) करोलिना बिलावस्का
(c) श्री सैनी
(d) टोनी-एन सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. एल.बी.एस. एक वित्तीय समावेशन के लिये भारत सरकार द्वारा उठाये गये आर्थिक उपायों में से एक है । इस परिप्रेक्ष्य एल.बी.एस. क्या है?
(a) अग्रणी विभक्ति प्रणाली
(b) अग्रणी बैंकिंग योजना
(c) ऋण बैंकिंग प्रणाली
(d) ऋण बैंकिंग योजना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. बेसिलस हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा कारक है
(a) काली खाँसी का
(b) छोटे बच्चों में मैनिनजाइटिस (मस्तिष्क ज्वर) के एक स्वरूप का
(c) निमोनिया का
(d) इन्फ्लुएजा का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. निम्नलिखित पर्वत श्रृंखलाओं में से कौन-सी हिमालय पर्वत श्रेणी में अवस्थित है ?
1. चो ओऊ
2. ल्होत्से
3. अन्नामलाई
4. सिरुमाली
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) केवल 2, 3 तथा 4
(b) केवल 1, 2 तथा 3
(c) केवल 3 तथा 4
(d) केवल 1 तथा 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. उत्तर प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. बजट का आकार रु. 5,12,860.72 करोड़ था ।
2. इस बजट में रु. 10,967.87 करोड़ की कतिपय नयी योजनाएं भी सम्मिलित की गई।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।
कूट :
(a) न तो 1 न ही 2
(b) 1 तथा 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I (दार्शनिक) – सूची-II (दर्शन)
A. रामानुज       – 1. शुद्धद्वैत
B. माधवाचार्य   – 2. द्वैताद्वैत
C. निम्बार्क       – 3. द्वैत
D. वल्लभाचार्य  – 4. विशिष्टदैता
कूट :
.  A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 3 1 4 2
(c) 1 2 3 4
(d) 4 3 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : लिम्नेटिक क्षेत्र में पादप प्लवक अधिकता है। में वृद्धि करते हैं।
कारण (R): लिम्नेटिक क्षेत्र पानी का खुला क्षेत्र होता है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(a) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
(b) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(c) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(d) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. भारत के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. भारत विश्व का छठा सबसे बड़ा देश है।
2. संसार का लगभग 2.4% क्षेत्र भारत के अन्तर्गत आता है।
3. कर्क रेखा देश के बीच से गुजरती हैं जो अक्षांशीय विस्तार को दो बराबर भागों में बांटती है।
4. भारत पूरी तरह से उष्णकटीबंधीय क्षेत्र में स्थित है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
कूट:
(a) 2 तथा 3
(b) 2 तथा 4
(c) 3 तथा 4
(d) 1 तथा 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन-सा वन्यजीव अभयारण्य 1975 में स्थापित किया गया था ?
(a) चम्बल
(b) कतरनियाघाट
(c) रायपुर
(d) किशनपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. ‘संविधान की मूल संरचना’ की अवधारणा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किस वाद में प्रतिपादित की गई थी ?
(a) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य – 1973 में
(b) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य – 1967 में
(c) चित्रलेखा बनाम मैसूर राज्य – 1964 में
(d) युसुफ बनाम बम्बई राज्य – 1954 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिये तथा उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये।
I. गदर पार्टी की स्थापना
II. चिटगाँव शस्त्रागार छापा
III. बर्लिन में ‘इंडियन इंडिपेनडेंस कमेटी’ की स्थापना
IV. केन्द्रीय एसेम्बली बम काण्ड
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(a) III, I, IV तथा II
(b) I, III, IV तथा II
(c) I, III, II तथा IV
(d) III, I, II तथा IV

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।
सूची-I (व्यक्ति) – सूची-II (सम्बद्धता/सम्बन्ध)
A. एम.एस.स्वामीनाथन  – 1. बैंकों पर सामाजिक नियन्त्रण
B. एल. के. झा               – 2. दुग्ध उत्पादन
C. वर्गीज कुरियन          – 3. हरित क्रान्ति
D. मोरारजी देसाई       –  4. आर्थिक प्रशासन सुधार
कूट :
.  A B C D
(a) 4 1 3 2
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 2 1
(d) 1 2 4 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. निम्नलिखित में से कौन-से दो सही सुमेलित हैं ?
जनजाति – राज्य
1. केरिया – ओडिशा
2. कुकी – उत्तर प्रदेश
3. यानदा – राजस्थान
4. पालियान – तमिलनाडु
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
कूट :
(a) 3 तथा 4
(b) 1 तथा 4
(c) 2 तथा 3
(d) 1 तथा 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

  1. Please can you check the all question and answers qki bhot sare questions ke ans adhe h bhot ke option hi nhi show kar rhe

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!