UP TGT Home Science Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key)

UP TGT Home Science Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key)

101. डिब्बाबन्द जैम या जेली पर चिन्ह लगा रहता है
(A) एगमार्क
(B) आई.एस.आई.
(C) एफ.पी.ओ.
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. एसबेटॉस है
(A) प्राकृतिक रेशा
(B) मानवकृत रेशा
(C) प्राकृतिक खनिज रेशा
(D) मानवकृत खनिज रेशा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. ‘उल्टा टाँका’ को कहते हैं
(A) पर्ल टाँका
(B) मिस टाँका
(C) टक टाँका
(D) जरसी टाँका

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. आँतों की भित्ति से उत्पन्न होने वाले हार्मोन को कहते हैं
(A) इन्सुलिन
(B) ग्लूकागॉन
(C) कोलीसिस्टोकाइनिन
(D) सोमाटोस्टैटिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. स्काउरिंग का प्रयोग होता है
(A) ऊन में
(B) रेशम में
(C) रेयॉन में
(D) नायलॉन में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. ढाका का मलमल का निर्माण होता है
(A) सूती रेशों से

(B) ऊनी रेशों से
(C) कृत्रिम रेशों से
(D) रेशमी रेशों से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. बाल विकास के विभिन्न पहलू हैं
(A) शारीरिक विकास
(B) गत्यात्मक विकास
(C) भाषा विकास
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. जीवन चक्र की किस अवस्था में साधनों की माँग बढ़ जाती है ?
(A) प्रारम्भिक अवस्था
(B) विस्तार अवस्था
(C) संकुचित अवस्था
(D) सेवानिवृत्त अवस्था

Show Answer/Hide

Answer – (B)

109. ग्लाइकोलाइसिस प्रक्रिया में होता है
(A) ग्लूकोज का ग्लाइकोजन में परिवर्तन
(B) ग्लाइकोजन का विघटन
(C) ग्लूकोज का पाइरुविक अम्ल में परिवर्तन
(D) अमीनो अम्ल तथा वसा का निर्माण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. 1 ग्राम वसा के दहन से ऊर्जा प्राप्त होती है
(A) 6 कि. कैलोरी
(B) 7 कि. कैलोरी
(C) 8 कि. कैलोरी
(D) 9 कि. कैलोरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

111. बोलनी ऊन को कहते हैं
(A) मेरिनो ऊन
(B) पैशम ऊन
(C) शाहतस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. मरसराइजिंग परिसज्जा में कौन-सा रसायन प्रयोग किया जाता है ?
(A) अमोनिया
(B) बोरिक अम्ल
(C) कास्टिक सोडा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. बच्चों में सन्निकट-दूरस्थ विकास का क्रम क्या है ?
(A) सिर से पैर की ओर
(B) सिर से हृदय की ओर
(C) केन्द्र से परिधि की ओर
(D) छाती से पैर की ओर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. विरासत में मिली हुई आय है
(A) नियमित आय
(B) अनियमित आय
(C) प्रत्यक्ष आय
(D) अप्रत्यक्ष आय

Show Answer/Hide

Answer – (*)

115. गेहूँ का चोकर उसकी किस स्तर में होता है ?
(A) इपीडर्मिस
(B) इन्डोस्पर्म
(C) इम्ब्रियो
(D) पेरीकार्प

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. संश्लिष्ट रंजक की खोज की थी
(A) विलियम हेनरी पारकिन
(B) मोरे
(C) जे.टी. डिक्सन
(D) जार्ज ऑडेमर्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. वृद्धि शरीर में किस प्रकार के परिवर्तनों को दर्शाती है ?
(A) गुणात्मक
(B) मात्रात्मक
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. व्यक्तिगत सम्पर्क, पारस्परिक सद्भाव एवं मैत्री बढ़ाने की दृष्टि से कौन-सी विधि अत्यन्त लाभकारी है ?
(A) कार्यालय में भेंट
(B) फार्म व घर पर भेंट
(C) विधि एवं परिणाम प्रदर्शन
(D) समूह चर्चा का आयोजन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. जैविक मूल्य का प्रयोग किसकी गुणवत्ता माप के लिए होता है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट की
(B) प्रोटीन की
(C) वसा की
(D) विटामिन की

Show Answer/Hide

Answer – (B)

120. जब फ्लोट वार्प यान से बनता है, तो कहलाता है
(A) साटिन बुनाई
(B) साटीन बुनाई
(C) रिव बुनाई
(D) (A) एवं (B) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

121. डी.डब्ल्यू.सी.आर.ए. का क्रियान्वयन करती है
(A) केन्द्र सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) जिला परिषद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. साधारणतया किस वसा को “हानिकारक कोलेस्ट्राल” कहते हैं ?
(A) एल डी एल
(B) वी एल डी एल
(C) एच डी एल
(D) काइलोमाइक्रान

Show Answer/Hide

Answer – (*)

123. पाश्चरीकरण किसके संरक्षण की विधि है ?
(A) पनीर
(B) पेय पदार्थ
(C) सब्जी
(D) दुग्ध

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. निम्नलिखित में से कौन-सा विनियोग नहीं है ?
(A) जीवन बीमा
(B) अल्प कालीन विनियोग
(C) बटुआ
(D) दीर्घ कालीन विनियोग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. “गृह व्यवस्था एक व्यावहारिक विज्ञान है” यह कथन है
(A) ग्रास एवं क्रेन्डल
(B) कोटजिन
(C) राजामल पी. देवदास
(D) इरीन ऑपनहीम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttar Pradesh District GK Hindi Language
Click Here
Uttar Pradesh PSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttar Pradesh UPSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttar Pradesh TET Previous Year Exam Paper 
Click Here
Uttar Pradesh Police Previous Year Exam Paper 
Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!