UP TGT Home Science Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key)

UP TGT Home Science Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key)

21. जन्म से 30 मिनट तक की अवस्था कहलाती है
(A) शैशवावस्था
(B) नियोनेट अवस्था
(C) पायूनेट अवस्था
(D) प्रसव काल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. शियरिंग किस रेशे को प्राप्त करने में एक चरण है ?
(A) कपास
(B) ऊन
(C) जूट
(D) लिनन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्री प्रजनन अंगों में नहीं आता है ?
(A) वास डिफरेन्स
(B) डिम्ब ग्रंथियाँ
(C) गर्भाशय
(D) फैलोपियन ट्यूब

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. टेबल लिनन में कौन-सी बुनाई होती है ?
(A) प्लेन बुनाई
(B) रिब बुनाई
(C) ट्विल बुनाई
(D) बास्केट बुनाई

Show Answer/Hide

Answer – (*)

25. चम्मच की आकृति के नाखून जैसे लक्षण वाली बीमारी को कहते हैं
(A) क्वाशियोरकर
(B) रक्ताल्पता
(C) मरास्मस
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. चेचक के विषाणु का क्या नाम है ?
(A) एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका

(B) वैरिसेला ज़ोस्टर वाइरस
(C) विब्रियो कोलरी
(D) सालमोनेला टाइफी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. भोजन पकाने की खदकाना (सिमरिंग) विधि में तापमान होता है
(A) 82° – 99°C
(B) 72° – 85°C
(C) 65° – 75°C
(D) 80° – 85°C

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. कार्य, विश्राम एवं शयन के बीच उपयुक्त अनुपात क्या है ?
(A) 8 : 7 : 4
(B) 6 : 5 : 5
(C) 8 : 8 : 8
(D) 5 : 6 : 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. द्वितीयक रंग क्या है ?
(A) प्राथमिक रंगों के मिश्रण से बनाये गये रंग
(B) लाल एवं पीले के मिश्रण से बना रंग
(C) नीला, काला, सफेद के मिश्रण से बने रंग
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. आई सी एम आर एन आई एन – 2020, आर. डी.ए. सारिणी के अनुसार सामान्य आधारीय चयापचय दर पर संदर्भित भारतीय महिला एवं पुरुष का वजन निश्चित हुआ है
(A) 60 कि.ग्रा. पुरुष एवं 50 कि.ग्रा. महिला
(B) 65 कि.ग्रा. पुरुष एवं 55 कि.ग्रा. महिला
(C) 49 कि.ग्रा. पुरुष एवं 45 कि.ग्रा. महिला
(D) 62 कि.ग्रा. पुरुष एवं 52 कि.ग्रा. महिला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. “समय मापक इकाई (TMU)” एक सेकेंड का ____ भाग होती है।
(A) .0036
(B) .00036
(C) .0006
(D) .036

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. लम्बे रेशे को कहा जाता है
(A) स्टेपल
(B) स्पन यार्न
(C) फिलामेन्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. पर्यावरण में उपस्थित आवश्यक तत्वों का. असन्तुलन कहलाता है
(A) प्रदूषण
(B) रासायनिक प्रदूषण
(C) सांस्कृतिक प्रदूषण
(D) भौतिक प्रदूषण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. परिधानों में राफल्ड कॉलर प्रायः किस आकार के गले में लगाये जाते हैं ?
(A) आयताकार
(B) V-आकार
(C) U-आकार
(D) गोलाकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. ग्रामीण महिलाओं में साक्षरता की दर में वृद्धि हेतु कौन-सी योजना है ?
(A) कस्तूरबा गाँधी शिक्षा योजना
(B) मातृ सुरक्षा योजना
(C) राजीव गाँधी किशोरी योजना
(D) कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. शिशु मृत्यु दर की गणना की जाती है
(A) जन्म लेने वाले प्रति 100 शिशुओं के आधार पर
(B) जन्म लेने वाले प्रति 1000 शिशुओं के आधार पर
(C) विभिन्न रोगों के संक्रमण के आधार पर
(D) जन्म एवं मृत्यु संख्या के अन्तर के आधार पर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसार शिक्षण का चरण नहीं है ?
(A) ध्यानाकर्षण
(B) अभिरुचि
(C) ध्यानविकर्षण
(D) संतुष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. प्रथम चार सप्ताह में होने वाली शिशु-मृत्यु का कारण है
(A) श्वासावरोध
(B) जन्मजात असमानताएँ
(C) संक्रमण
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. मलमल कपडे के एक टुकडे के धागों की संख्या यदि 64 x 60 है तो कहलायेगी
(A) खराब संतुलन
(B) अच्छा संतुलन
(C) कमजोर संतुलन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. ऊर्जा मापने की अन्तर्राष्ट्रीय इकाई है
(A) जूल
(B) किलो कैलोरी
(C) किलो जूल
(D) कैलोरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!