UP Jail Warder Fireman Answer Key 2020

UP Police Warder, Fireman Constable Exam – 19 Dec 2020 (2nd Shift) (Official Answer Key)

41. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक रोहिंटन मिस्त्री द्वारा लिखी गई है?
(A) इंग्लिश, अगस्त
(B) अवर मून हैज़ ब्लड क्लॉट्स
(C) सीरियस मैन
(D) ए फाइन बैलेंस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. पट्टडाकल स्मारक, जो भारत के स्थापत्य रूपों के लिए: प्रसिद्ध हैं. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित हैं?
(A) केरल
(B) तमिल नाडु
(C) कर्नाटक
(D) तेलंगाना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. पाकिस्तान के लरकाना जिले में सिंधु नदी के तट पर स्थित सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्रमुख शहर निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) लोथल
(D) आलमगीरपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान-पूसा का मुख्यालय कहाँ। स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) देहरादून
(D) करनाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) में आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों की समिति में कितने सदस्य हैं?
(A) 6
(B) 12
(C) 18
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. भारत सरकार का अधिकृत निकाय ‘APEDA’ कृषि क्षेत्र के निम्नलिखित में से किस पक्ष से संबंधित है?
(A) समुद्री खाद्य पदार्थ का विपणन

(B) कृषि व्यापार क्षेत्र सृजन
(C) प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात
(D) कृषि अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. निम्नलिखित में से किस तारीख को, विश्व मस्तिष्क ट्यूमर दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) 05 जून
(B) 08 जून
(C) 12 जून
(D) 21 जून

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. निम्नलिखित में से कौन सा केंद्रीय पुलिस बल मिलिशिया के रूप में उभरा है जिसे ‘कछार लेवी’ कहा जाता है, जो उत्तर पूर्व भारत के कुछ सबसे दूरस्थ और अल्पविकसित क्षेत्रों में तैनात है?
(A) सीमा सुरक्षा बल (BSF)
(B) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)
(C) असम राइफल्स (AR)
(D) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. ओडिशा में प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का निर्माण करवाने वाला शासक निम्नलिखित राजवंशों में से किससे संबंधित है?
(A) चोल राजवंश
(B) पल्लव राजवंश
(C) कदंब राजवंश
(D) गंग राजवंश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. भारत में मानव अधिकार सरंक्षण अधिनियम (PHR(A) कब लागू हुआ था?
(A) 1952
(B) 1967
(C) 1993
(D) 2006

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. मेक्सिको की मुद्रा क्या है?
(A) रुपया
(B) दिनार
(C) पेसो
(D) डॉलर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. निम्नलिखित में से कौन सा लॉन्च वाहन मिशन चंद्रयान-2 में उपयोग किया गया था?
(A) GSLV MkIII
(B) PSLV C11
(C) GSLV F11
(D) PSLV C45

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. सितंबर 2019 में भारत के निम्नलिखित किस राज्य ने मालदीव के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया ताकि द्वीपीय देश में कैंसर केयर सुदृढ़ हो सके?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. निम्नलिखित में से कौन सा, साइबर अपराध नहीं है? ‘
(A) पोर्नोग्राफिक (अश्लील) मेल भेजना
(B) सोशल नेटवर्क को विकृत करना
(C) हैकिंग
(D) बिना अनुमति के कॉपीराइट सामग्री कॉपी करना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. निम्नलिखित में से कौन सा रोग बैक्टीरिया के कारण होता है?
(A) इंफ्लुएंजा
(B) निमोनिया
(C) चेचक
(D) जुकाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प भारत में रबी फसल का उदाहरण नहीं है?
(A) सरसों
(B) गेहूँ
(C) कोहड़ा
(D) जौ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. लखनऊ घराना निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) संगीत और नृत्य
(B) हथकरघा
(C) साहित्य
(D) अनुष्ठान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण स्कूल कहाँ स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) मुंबई
(D) कोलकाता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. म्यांमार में ‘भारत का दूतावास’ निम्नलिखित में से कि स्थान पर है?
(A) यांगून
(B) थाटोन
(C) तौन्गयी
(D) मांडले

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. संत कबीर नगर ज़िले का पुलिस प्रशासन किस पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(A) गोरखपुर
(B) बरेली
(C) प्रयागराज
(D) कानपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!