19 – 23 प्रश्नों के लिए निर्देष: निम्रलिखित अनुच्छेद को पढ़कर उसके नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए –
भाषा में “लिंग विषयक चिन्तन” की परम्परा बहुत पुरानी है, भारतीय परिप्रेक्ष्य में पाणिनी से और ग्रीक में अरस्तू से ही चली आती है। इस चिन्तन में दो पक्ष उभर कर आते हैं लिंग प्राकृतिक है अथवा सुविधानुसार है, सादृश्य पर आधारित है अथवा विसंगतियों पर आधारित है। तब से लेकर चली आती इस परम्परा में सत्रहवीं सदी में “बिना कारण के व आदतन” प्रयोग का पहलू जुड़ गया और अर्नाल्ड और लान्सलाट ने इसे इसी रूप में लिया। हर्डर 1772, एडलंग 1783, हम्बोल्ट 1827, और ग्रिम 1890 आदि ने ‘कल्पना’ और ‘मानवीकरण’ की प्रवृत्तियों को भाषा में लिंग की उत्पत्ति का कारण बताया। इनमें सबसे महत्वपूर्ण ‘ग्रिम के सिद्धान्त’ को माना गया। ब्रुगमैन ने इस विवाद में कहा कि “व्याकरणिक लिंग पहले से ही वहाँ था, यह केवल कल्पना की शक्ति का इस्तेमाल किया गया।” ब्रुगमैन का कहना है कि भारोपीय भाषाओं में आ, ई प्रत्यय मूलरूप में स्त्रीलिंग को व्यक्त नहीं करते। ब्रुगमैन के सिद्धान्त को रोथ ने ‘अविश्वसनीय का शिखर सम्मेलन करार दिया’। यह बहस चलते चलते जब संरचनावादी ब्लूमफील्ड तक आयी, तो उन्होंने कहा कि भाषा में लिंग का प्रयोग “यादृच्छिक होता है। संस्कृत के व्याकरण में लिंग निर्धारण के लिए जो आधार माने गए उनमें सबसे ऊपर रखा गया ‘अर्थ’ को- लिंग अर्थ के अनुसार निर्धारित होते हैं। यदि ऐसा है तो समानार्थी या पर्यायवाची भी उसी लिंग के होने चाहिए थे क्योंकि वे अर्थ के आधार पर ही एक समान संबंध रचनाओं में रखे गए हैं, पर ऐसा है नहीं।
19. निम्न में से कौन कल्पना और मानवीकरण की प्रवृत्तियों को भाषा में लिंग की उत्पत्ति का कारण नहीं मानता?
(A) हर्डर
(B) हम्बोल्ट
(C) ग्रिम
(D) अर्नाल्ड
Click to show/hide
20. भारतीय भाषा में लिंग विषयक चिन्तन’ की परम्परा किससे प्रारम्भ होती है?
(A) पाणिनी
(B) अरस्तू
(C) ब्रुगमैन
(D) ब्लूमफील्ड
Click to show/hide
21. निम्न में कौन-सा विद्वान भारोपीय भाषाओं के संदर्भ में यह मानता है कि आ, ई प्रत्यय मूलरूप में स्त्रीलिंग को व्यक्त नहीं करते?
(A) ब्रुगमैन
(B) हम्बोल्ट
(C) एडलंग
(D) अरस्तू
Click to show/hide
22. निम्न में कौन-सा विद्वान भाषा में लिंग का प्रयोग यादृच्छिक मानता है?
(A) रोथ
(B) ब्रुगमैन
(C) हर्डर
(D) ब्लूमफील्ड
Click to show/hide
23. संस्कृत के व्याकरण में लिंग निर्धारण का प्रमुख आधार है ?
(A) शब्द
(B) अर्थ
(C) भाषायी जरूरत
(D) लैंगिक अस्मिता
Click to show/hide
24. “रस से भरा” विग्रह का सामासिक पद इनमें से कौन सा है?
(A) रसीली
(B) रसायन
(C) रसपूरा
(D) रसभरा
Click to show/hide
25. ‘कोई आया था।’ वाक्य में कौन-सा सर्वनाम-भेद का प्रयोग हुआ है?
(A) प्रश्नवाचक
(B) पुरुषवाचक
(C) निजवाचक
(D) अनिश्चयवाचक
Click to show/hide
26. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 210 में निर्देशित है –
(A) संसद में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बारे में
(B) विधान मंडल में प्रयुक्त होने वाली भाषा के बारे में
(C) राज्य की राजभाषा/राजभाषाओं के बारे में
(D) संघ की राजभाषा के बारे में
Click to show/hide
27. ‘निरन्तरता-बोधक’ संयुक्त क्रिया का उदाहरण है?
(A) दे डालो
(B) पानी बरसने लगा
(C) बरसता रहता है
(D) पा लिया
Click to show/hide
28. सन् 1968 में किस साहित्यकार को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
Click to show/hide
29. निम्नलिखित वाक्य में आए खाली स्थान के लिए सही शब्द चुनिए –
माँ ने बाज़ार से ___ ख़रीदे।
(A) जलेबियाँ
(B) साड़ियाँ
(C) एक छाता
(D) बहुत कुछ
Click to show/hide
30. दिए गए वाक्य के लिए अनावश्यक परसर्गों को हटा कर सही वाक्य छाँटें –
वह छत पर से नीचे को गिर पड़ा।
(A) वह छत पर नीचे को गिर पड़ा।
(B) वह छत से नीचे गिर पड़ा।
(C) वह छत से नीचे को गिर पड़ा।
(D) वह छत पर नीचे गिर पड़ा।
Click to show/hide
31. नन्ददास इनमें से किस ग्रंथ के लेखक हैं ?
(A) भाव विलास
(B) ललित ललाम
(C) रस मंजरी
(D) छत्रसाल शतक
Click to show/hide
32. ‘केंद्रीय हिंदी निदेशालय’ की स्थापना कब हुई?
(A) सन् 1973
(B) सन् 1981
(C) सन् 1952
(D) सन् 1960
Click to show/hide
33. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना नरोत्तमदास की है?
(A) सुदामाचरित
(B) हनुमन्नाटक
(C) रुक्मिणी मंगल
(D) जानकी मंगल
Click to show/hide
34. निम्नलिखित में बहुवचन शब्द है –
(A) डिबिया
(B) हीरा
(C) प्याला
(D) समाचार
Click to show/hide
35. लोकोक्ति और उनके सही अर्थ वाले जोड़े के विकल्प की पहचान कीजिए।
. A – B
1. पंचों का कहा सिर माथे a. फैसला मानना
2. हमारी बिल्ली हमीं से म्याऊ b. बीती बातें भूलकर भविष्य की सोचें
3. सहज पके सो मीठा होय c. समय पर ही काम पूरा होता है
4. बीती ताहि विसारि दे आगे की सुधि ले d. सहायता करने वाले पर रौब जमाना
(A) 1-d, 2-c, 3-b, 4-a
(B) 1-c, 2-a, 3-b, 4-d
(C) 1-b, 2-a, 3-d,4-c
(D) 1-a, 2-d, 3-c, 4-b
Click to show/hide
36. कुँवर नारायण को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया था?
(A) सन् 2003
(B) सन् 2005
(C) सन् 2001
(D) सन् 2007
Click to show/hide
37. निम्नलिखित वाक्य में आए खाली स्थान के लिए सही शब्द चुनिए –
उद्यमी कभी भी हाथ पर ____ नहीं बैठते हैं, वे तो कुछ करके ही दिखाते हैं।
(A) सामान रखे
(B) पैसे रखे
(C) हाथ धरे
(D) पैर रखे
Click to show/hide
Section 2 – General Awareness
38. राजस्व आयोग या बोर्ड ऑफ रेवेन्यू, उत्तर प्रदेश में कितने सदस्य हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 7
(D) 10
Click to show/hide
39. जी एस टी (GST) के तहत सामानों को व्यवस्थित तरीके से वर्गीकृत करने के लिए निम्नलिखित में से किस कोड का उपयोग किया जाता है?
(A) HSN कोड
(B) SAC कोड
(C) GST कोड
(D) PAC कोड
Click to show/hide
40. जून 2020 तक राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में कितने कोर ग्रूप हैं?
(A) 4
(B) 6
(C) 9
(D) 12
Click to show/hide