UP Jail Warder Fireman Answer Key 2020

UP Police Jail Warder, Fireman Constable Exam – 20 Dec 2020 (1st Shift) (Official Answer Key)

121. निम्नलिखित चार विकल्पों में से कौन सा विकल्प दूसरी जोड़ी को पहली जोड़ी के समरूप बनाएगा:
नींद : अनिद्रा :: स्मृति : ?
(A) हीमोफीलिया
(B) अल्जाइमर्स
(C) डायबिटीज़
(D) इस्कीमिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

122. नीचे दिए गए शब्दों को किसी संगठन में उनके पदों के अनुक्रम में व्यवस्थित करें।
1. सहायक प्रबंधक
2. प्रबंधक
3. उप महाप्रबंधक
4. वरिष्ठ प्रबंधक
5. मुख्य कार्यकारी अधिकारी
(A) 12435
(B) 23145
(C) 13245
(D) 21354

Show Answer/Hide

Answer – (A)

123. एक विशेष कोड में यदि GATE को ETAG के रूप में कोड किया जाता है, तो ROAD के लिए कोड क्या होगा?
(A) DAOR
(B) DARO
(C) DORA
(D) DORO

Show Answer/Hide

Answer – (A)

124. दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या आएगा?
NOM, QRP, TUS,?
(A) HTU
(B) WXV
(C) WAX
(D) WVX

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. किसी संख्या का 3 गुना, उसी संख्या के 50% के चार गुना में मिलाने पर उस संख्या से 200 अधिक होता है। संख्या कौन सी है?
(A) 20
(B) 50
(C) 100
(D) 150

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. एक कुत्ता दक्षिण दिशा की ओर 20 मीटर भागता है। वह बायीं ओर मुड़ता है और 10 मीटर भागता है। फिर वह दायीं ओर मुड़ता है और दौड़ने लगता है। कुत्ता अब किस दिशा में है ?
(A) पूर्व

(B) पश्चिम
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. यदि Sam का अर्थ Ben है, Ben का अर्थ Jam है, Jam का अर्थ Ren है, तो Ben का क्या अर्थ है?
(A) Sam
(B) Jam
(C) Ren
(D) Ben

Show Answer/Hide

Answer – (B)

128. नीचे दी गई ज्यामितीय आकृतियों के नाम को उनका भुजाओं की संख्या के आरोही क्रम में व्यवस्थित कर विकल्प का चयन करें।
1. सरल रेखा
2. पंचभुज
3. वर्ग
4. अष्टभुज
5. दशभुज
(A) 12345
(B) 32451
(C) 13245
(D) 31245

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. हिना, रवि के पिता महेश के भाई की बेटी है। विक्रम हिना का भाई है। विक्रम और महेश की मां के बीच क्या रिश्ता है?
(A) बेटा
(B) भाई
(C) भतीजा
(D) पोता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. कौन सी उत्तर आकृति समस्या आकृति में दी गई आकृतियों की श्रृंखला को पूरी करेगी?
UP Jail Warder Fireman Answer Key 2020
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Section 7 – Reasoning Ability

131. प्रदत्त विकल्पों में से कौन-सा विकल्प दिए गए सेट :  (67, 71, 59, 97, 89) के तत्वों जैसी गुण को साझा नहीं करेगा?
(A) 47
(B) 43
(C) 37
(D) 39

Show Answer/Hide

Answer – (D)

132. एक ही दिशा में जाती हुई दो ट्रेन प्लेटफॉर्म पर सरे व्यक्ति को क्रमशः 15 सेकेंड और 25 सेकेंड में पार करती हैं और वे एक दूसरे को 18 सेकेंड में पार करती हैं। उनकी गति का अनुपात है
(A) 31:2
(B) 43:3
(C) 34:3
(D) 7:3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. निम्नलिखित चार विकल्पों में से उसका चयन कीजिए जो दूसरी जोड़ी को पहली जोड़ी के अनुरूप बनाएगा।
पुस्तकालय : पुस्तकें :: विद्यालय : ?
(A) समाचार पत्र
(B) छात्र
(C) इमारतें
(D) प्रयोगशाला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. रूबी जानती है कि उसके पिता की उम्र 55 से अधिक है, लेकिन 57 वर्ष से कम है। रूबी की माँ को याद है कि उसके पति की उम्र 57 से अधिक है, लेकिन 60 वर्ष से कम है। रोहन, जो रूबी का बड़ा भाई है, जानता है कि उसके पिता की उम्र 58 से अधिक है, लेकिन 64 वर्ष से कम है। अगर केवल रूबी की माँ और भाई को सही पता है, तो रूबी के पिता कितने साल के हैं?
(A) 59
(B) 58
(C) 57
(D) 55

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. डॉली की ऊँचाई चंद्रा और फराह से ज्यादा है। आनंद की ऊँचाई फराह से कम है, चंद्रा की ऊँचाई आनंद से अधिक है। डॉली की ऊँचाई भरत से कम है। यदि चंद्रा की ऊँचाई फराह की ऊँचाई से 6 सेमी अधिक है, तो इनमें से कौन तीसरा सबसे ऊँचा व्यक्ति है?
(A) फराह
(B) आनंद
(C) चंद्रा
(D) डॉली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

136. दिए गए 4 चित्रों के समूह में से चित्रों के कौन-से सेट को एक समूह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है?
UP Jail Warder Fireman Answer Key 2020
(A) (1, 2, 3)
(B) (1, 2, 4)
(C) (1, 3, 4)
(D) (2, 3, 4)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

137. 11 छक्के और 5 बाउंडरी सहित विराट ने 150 रन बनाए। छक्के लगाने के बाद उसके कुल स्कोर का प्रतिशत क्या था?
(A) 62%
(B) 50%
(C) 44%
(D) 39%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

138. P, K का पिता है। J, X की भतीजी है। R, J की मां है। K, X का भाई है। P के केवल दो बच्चे हैं। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) X,R की साली है।
(B) X, K का भाई है।
(C) P, X का पिता है।
(D) X, J का मौसा है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

139. दृश्य श्रृंखला को पूरा करने वाली आकृति की पहचान कीजिए।
UP Jail Warder Fireman Answer Key 2020
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

140. 5 साल पहले सचिन की उम्र 10 साल बाद होनेवाली उम्र की ½ थी। वर्तमान में सचिन की उम्र कितनी है?
(A) 36 साल
(B) 25 साल
(C) 20 साल
(D) 15 साल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!