UP Jail Warder Fireman Answer Key 2020

UP Police Jail Warder, Fireman Constable Exam – 20 Dec 2020 (1st Shift) (Official Answer Key)

December 20, 2020

41. ‘चकबन्दी’ से आपका क्या अभिप्राय है?
(A) भूमि का एकीकरण
(B) संपत्ति का एकीकरण
(C) परिवार का एकीकरण
(D) कर का समेकन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. कौन सा रसायन, आतिशबाजी प्रदर्शित करते समय हरे रंग के लिए जिम्मेदार है?
(A) स्ट्रोन्शियम कार्बोनेट
(B) सोडियम नाइट्रेट
(C) बेरियम क्लोराइड
(D) कॉपर क्लोराइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. भारत के निम्नलिखित में से किन स्थानों के बीच महात्मा गांधी के नेतृत्व में अंग्रेजों के विरुद्ध नमक मार्च आयोजित किया गया था?
(A) भावनगर से दांडी
(B) जूनागढ़ से दांडी
(C) राजकोट से दांडी
(D) अहमदाबाद से दांडी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. CAPFs/CPO के ‘सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के विजेता को प्रति वर्ष कितनी ट्राफियां प्रदान की जाती है ? (संक्षिप्त रूप अपने सामान्य अर्थ में प्रयोग किए गए हैं)
(A) 5
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. अंगूर की खेती को आमतौर पर क्या कहा जाता है?
(A) सेरिकल्चर
(B) एवीकल्चर
(C) मोरीकल्चर
(D) विटीकल्चर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. भारत छोड़ो आन्दोलन 1942 झारखंड में किस नेता के नेतृत्व में लड़ा गया था?
(A) जैपाल सिंह
(B) चूना राम महतो
(C) रामनाथ सोरेन
(D) राम भगत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. सूची I में दिए गए अकबर के शासनकाल के निम्नलिखित अधिकारियों का सूची II में दिए गए उनके संबंधित कर्तव्यों से मिलान करें।
. सूची                     I सूची II
(a) वजीर                (i) शाही परिवार का प्रभारी
(b) मीर बक्शी        (ii) न्यायिक विभाग का प्रमुख
(c) मीर समन         (iii) सैन्य विभाग का प्रमुख
(d) प्रमुख काजी     (iv) राजस्व विभाग का प्रमुख
(A) (a) -(ii), (b) -(i), (c) -(iv), (d) -(iii)
(B) (a) -(ii), (b) -(iii), (c) -(iv), (d) -(i)
(C) (a) -(iv), (b) -(iii), (c) -(i), (d) -(ii)
(D) (a) -(iii), (b) -(ii), (c) -(iv), (d) -(i)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. भारत ने जी एस टी (GST) के दोहरे मॉडल को किस देश से चुना है?
(A) यू के
(B) कनाडा
(C) अमेरिका
(D) जापान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. आर्मेनिया की मुद्रा को क्या कहा जाता है?
(A) द्राम
(B) ग्राम
(C) डॉलर
(D) रुपया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. स्वामीनारायण अक्षरधाम एक हिंदू मंदिर परिसर है जो भारत के निम्नलिखित स्थानों में से कहां स्थित है?
(A) पुणे
(B) बेंगलुरु
(C) मुंबई
(D) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. भारत के उस पड़ोसी देश का नाम बताइए जिसके साथ भारत और जापान ने मई 2019 में ईस्ट कंटेनर टर्मिनल को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
(A) चीन
(B) बांग्लादेश
(C) मालदीव
(D) श्रीलंका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. ग्लोबल वेब इंडेक्स 2020 के अनुसार दुनिया में औसत उपयोगकर्ता प्रति दिन सोशल मीडिया पर कितना समय व्यतीत करता है?
(A) 144 मिनट प्रति दिन
(B) 110 मिनट प्रति दिन
(C) 100 मिनट प्रति दिन
(D) 162 मिनट प्रति दिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. निम्नलिखित में से कौन सा पर्वत दर्रा भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है?
(A) कोंगका दर्रा
(B) लिपुलेख दर्रा
(C) खारदोंग दर्रा
(D) लनक दर्रा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में कितने सदस्य होते हैं?
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. भारत की निम्नलिखित नदियों में से किसका नाम संस्कृत शब्द “लवणावरी” से लिया गया है जिसका अर्थ है नमकीन नदी?
(A) चंबल
(B) बनास 
(C) माही
(D) लूणी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें और सही विकल्प चनें।
(i) चोल वंश एक तमिल राजवंश था जिसने 13 वीं शताब्दी तक मुख्य रूप से दक्षिण भारत में शासन किया था।
(ii) यह चोल वंश समृद्ध गंगा नदी घाटी में उत्पन्न हआ था।
(A) (i) सही है और (ii) सही है
(B) (i) सहीं है और (ii) गलत है
(C) (i) गलत है और (ii) सही है
(D) (i) गलत है और (ii) गलत है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. भारत सरकार में, जनवरी 2020 के दौरान, वाणिज्य और उद्योग मंत्री कौन रहे थे?
(A) श्रीमती निर्मला सीतारमण
(B) श्री धर्मेंद्र प्रधान
(C) श्री पीयूष गोयल
(D) श्री प्रकाश जावड़ेकर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. निम्नलिखित जीवों में से किसकी यौगिक (कंपाउंड) आँखें होती हैं?
(A) ड्रैगन मक्खी
(B) कबूतर
(C) मेंढक
(D) टूना मछली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. निम्नलिखित में से किस देश ने दुनिया का प्रथम तैरता हुआ परमाणु संयंत्र बनाया है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) रूस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द, अनचाहे ईमेल से संबंधित है?
(A) स्पैम
(B) न्यूज़ ग्रुप
(C) बैकबोन
(D) अपडेट्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop