UP Police Constable Re-Exam 26 Oct 2018 Morning

UP Police Constable Re-Exam (Answer Key) – 26 October 2018 (Morning Shift)

51. किसी घर को बनाने के लिए 42 व्यक्तियों द्वारा 75 दिन का समय लिया जाता है। 28 व्यक्तियों द्वारा 90 दिनों में काम का कितना भाग पूरा किया जा सकता है?
(A) 2/3
(B) 4/5
(C) 5/6
(D) 7/15

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

52. प्रभात एक निश्चित गति से 240 किलोमीटर की दूरी तय करता है। यदि वह प्रत्येक घंटे 3 km अधिक तेज गति से साइकिल चलाता है। तो वह गंतव्य तक पहुंचने में 4 घंटे कम समय लेता है। प्रभात ने वास्तव में साइकिल कितने km/hr की गति से चलाई?
(A) 9
(B) 10
(C) 12
(D) 158

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

53. स्थिर जल में रजनी 7.5 घंटे में 135 km नाव चला सकती है जबकि वह धारा के विपरीत 4 घंटे में 48 km नाव चला सकती है। पानी की धारा की गति km/hr में क्या है?
(A) 4
(B) 4.5
(C) 5
(D) 6

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

54. निम्नलिखित का मान क्या है?
72[38-{30-(31-60 4×5)}] =?
(A) -2
(B) -3
(C) -4
(D) -8

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

55. निम्नलिखित का मान क्या है?
113 + 11.3 + 1.13 +0.113+0.0113 =?
(A) 125.5643
(B) 125.5453
(C) 125.5553
(D) 125.5543

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

56. 7/16 और 7/18 में क्या अंतर है?
(A) 7/48
(B) 7/24
(C) 7/12
(D) 7/32

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

57. 16, 24 और 28 में से प्रत्येक द्वारा विभाजित होने वाली सबसे बड़ी 4 अंकों की संख्या क्या है?
(A) 9914
(B) 9764
(C) 9744
(D) 9864

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

MENTAL ABILITY

58. निम्न अक्षर श्रृंखला में आगे क्या आयेगा?
CF, FI, IL, ?
(A) IJ
(B) LO
(C) OP
(D) LO

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

59. निम्न संख्या श्रृंखला में आगे क्या आयेगा?
12, 23, 34, 45,?
(A) 52
(B) 54
(C) 56
(D) 58

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

60. निम्न संख्या श्रृंखला में आगे क्या आयेगा?
151, 7, 181, 10, 211, 4, 241,?
(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 9

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

61. निम्न संख्या श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी?
2225, 2289, 2361, ?
(A) 2400
(B) 2411
(C) 2421
(D) 2441

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

62. निम्न संख्या श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी?
315, 317, 322, 329, 340, ?
(A) 352
(B) 353
(C) 357
(D) 363

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

63. दक्षिण-पूर्व की ओर मुख किए हुए एक व्यकि 45° पर घड़ी की सूई की दिशा में मुड़ जाता है, फिर वह 180° पर घड़ी की सूई की दिशा में मुड़ जाता है। अब उसका मुख किस दिशा में है?
(A) पूर्व
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

64. अतुल उत्तर की ओर 5 km चलता है और फिर बाईं ओर मुड़ जाता है। 3 km चलने के बाद वह दाईं ओर मुड़ जाता है और 5 km चलता है। अब वह अपने आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

65. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन शामिल है। जिसके अनुसार में दो तर्क क्रमांक I और II दिए गए है। आपको यह तक करना होगा कि कौनसा/कौनसे तर्क ‘मजबूत’ है/हैं।
कथन : क्या सरकार को दालों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाना चाहिये?
तर्क :
I. हां, इससे भारत में दालों की कीमत कम हो जाएगी।

II. नहीं, इस निर्णय से निर्यात उद्योग में नौकरियां समाप्त हो जाएंगी
(A) केवल तर्क I मजबूत है
(B) केवल तर्क II मजबूत है
(C) न तो तर्क I न ही तर्क II मंजबूत है
(D) तर्क I और तर्क ॥ दोनों मजबूत हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

66. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन शामिल है। जिसके अनुसार में दो तर्क क्रमांक I और II दिए गए है। आपको यह तक करना होगा कि कौनसा/कौनसे तर्क ‘मजबूत’ है/हैं।
कथन : क्या अंतरजातीय विवाह को भारत में प्रोत्साहित किया जाना चाहिए?
तर्क :
I. हां, यह जाति व्यवस्था को समाप्त कर देगा।
II. नहीं, यह हमारी भारतीय परिवार प्रणाली को नष्ट कर देगा।
(A) केवल तर्क I मजबूत है
(B) केवल तर्क II मजबूत है
(C) न तो तर्क I न ही तर्क II मजबूत है
(D) I और II दोनों तर्क मजबूत हैं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

67. ‘खेती’ का ‘मानसून’ से वही संबंध है जो ‘बाजार’ का…………………… से है।
(A) मांग
(B) मूल्य
(C) छूट
(D) अर्थव्यवस्था

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

68. उस विकल्प का चयन करें जोकि तीसरे पद से ठीक उसी प्रकार से संबंधित है जैसे कि दूसरा पद पहले पद से संबंधित है:
दवा : डिस्पेंसरी :: बन्दूक : ?
(A) फैक्टरी
(B) शस्त्रागार
(C) मधुमक्खियों का छत्ता
(D) पक्षीशाल

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

69. वृत्त का चाप से वही संबंध है जो घर का ……….. से है।
(A) दरवाजे
(B) खिड़की
(C) हैंडल
(D) कमरे

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

70. उस विकल्प का चयन करें जोकि तीसरे पद ठीक उसी प्रकार से संबंधित है जैसे कि दूसरे पद पहले पद से संबंधित है।
शर्ट : पैंट :: ताले : ?
(A) दरवाजे
(B) चाबी
(C) चीन
(D) लोहा

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

71. ‘EFG’ ‘789′ से उसी प्रकार से संबंधित जैसे ‘OPQ………… से संबंधित है:
(A) 171819
(B) 131415
(C) 151617
(D) 678

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

72. नीचे ? के स्थान पर सर्वाधिक उपयुक्त विक कौनसा है?
EV:27 :: JQ:?
(A) 25
(B) 26
(C) 27
(D) 29

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

73. नीचे ? के स्थान पर सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प कौनसा हैं?
BCE: 4610 :: KMQ:?
(A) 222634
(B) 111417
(C) 111317
(D) 111217

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

74. उस विकल्प का चयन करें जोकि तीसरे पद से ठीक उसी प्रकार से संबंधित है जैसे कि दूसरा पद पहले पद से संबंधित है:
ज्योतिषशास्त्र : भविष्य : : वनस्पतिशास्त्र : ?
(A) पौधे
(B) पत्ते
(C) तना
(D) मिट्टी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

75. निम्न अक्षर श्रृंखला में आगे क्या आयेगा?
BEH, DGJ, FIL, HKN, ?
(A) IJP
(B) IKP
(C) JKP
(D) JMP

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!