81. 25, 30 एवं 60 का लघुत्तम समापवर्त्य (एलसीएम) क्या है?
(A) 600
(B) 240
(C) 150
(D) 300
Show Answer/Hide
82. यदि 121 चॉकलेट को 7:4 के अनुपात में बांटा जाता है, तो चॉकलेट का छोटा भाग, …… होगा।
(A) 40
(B) 44
(C) 48
(D) 36
Show Answer/Hide
83. 525 का 28% क्या है?
(A) 154
(B) 147
(C) 144
(D) 133
Show Answer/Hide
84. 65 का 220% क्या है?
(A) 145
(B) 144
(C) 143
(D) 142
Show Answer/Hide
85. किसी वस्तु को ₹ 693 में बेच कर, स्मृति को 26% लाभ प्राप्त होता है। स्मृति ने कितने रूपए में उस वस्तु की खरीदी की थी?
(A) ₹ 550
(B) ₹ 560
(C) ₹ 540
(D) ₹ 575
Show Answer/Hide
86. 14% की छूट पर एक खिलौने की बिक्री 215 में की गई। खिलौने का अंकित मूल्य क्या था?
(A) ₹ 240
(B) ₹ 275
(C) ₹ 250
(D) ₹ 260
Show Answer/Hide
87. 4% प्रति वर्ष क साधारण ब्याज पर 5 वर्ष हेतु ₹3,750 का निवेश करने पर, ₹…………….. ब्याज प्राप्त होगा।
(A) 800
(B) 640
(C) 675
(D) 750
Show Answer/Hide
88. 10% की वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्षों के लिए 2,100 के निवेश पर प्राप्त की जाने वाली ब्याज की राशि क्या होगी?
(A) ₹ 432
(B) ₹ 441
(C) ₹ 453
(D) ₹ 462
Show Answer/Hide
89. मिताली और जुलन ने क्रमशः ₹ 336 एवं ₹ 231 एक कारोबार में निवेश किए परंतु मिताली ने कुछ महीनों बाद पैसे वापस निकाल लिए। 12 महीनों के समापन पर मिताली और जुलन द्वारा आपस में बांटे गए लाभ का अनुपात 2 : 3 होने पर, मितली ने कितने महीनों के बाद अपना पैसा निकाल लिया होगा?
(A) 4.5
(B) 5.5
(C) 6.5
(D) 7.5
Show Answer/Hide
90. 14, 31 एवं एक अन्य संख्या का औसत 30 है। तीसरी संख्या क्या है?
(A) 35
(B) 36
(C) 40
(D) 45
Show Answer/Hide
91. व्यक्ति A, 90 मिनट में किसी कार्य को पूरा कर सकता है जबकिं व्यक्ति B को वही काम पूरा करने में 54 मिनट लगते हैं। दोनों एक साथ मिलकर, काम को पूरा करने में कितना समय लगाएंगे?
(A) 34 मिनट 40 सेकंड़
(B) 34 मिनट 30 सेकंड़
(C) 33 मिनट 45 सेकंड़
(D) 32 मिनट 55 सेकंड़
Show Answer/Hide
92. ललिता, 6 मीटर/सेकंड़ चल सकती है अथवा 25 मीटर/सेकंड़ पर साइकिल चला सकती है। यातायात के दोनों माध्यम का प्रयोग करते हुए, उसे 650 मीटर की दूरी तय करने में 45 सेकंड़ लगते हैं। ललिता ने कितने समय साइकिल चलाई होगी?
(A) 15 सेकंड़
(B) 20 सेकंड़
(C) 25 सेकंड़
(D) 26 सेकंड़
Show Answer/Hide
93. एक कमरे की लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई अनुपात 5 : 4 : 2 है। यदि एक नए कम लंबाई को 40% से और चौड़ाई को 25% से बढ़ाया जाता है, कमरे के चारों दीवारों के क्षेत्रफल को एक समान रखने हेतु कमरे के आरा में क्या बदलाव किया जाएगा?
(A) पहले जैसे ही होगा
(B) 31.25% बढ़ोत्तरी होगी
(C) 20.25% बढ़ोत्तरी होगी
(D) 10% बढ़ोत्तरी होगी
Show Answer/Hide
94. इयान, किसी कार्य को 15 घंटों में पूरा कर सकता है जबकि मानस को उसी काम को पूरा करने में 21 घंटे लगते हैं। काम पूरा होने तक, इयान से शुरू करते हुए, दोनों बारी-बारी से एक घंटा काम करते हैं। केवल अंतिम पारी के दौरान, काम पूरा होने तक दोनों में से एक व्यक्ति, एक घंटे से कम अवधि हेतु काम कर सकता है। काम को पूरा करने में उन्हें कितना समय लगेगा?
(A) 17 घंटे 24 मिनट
(B) 17 घंटे 30 मिनट
(C) 17 घंटे 48 मिनट
(D) 17 घंटे 50 मिनट
Show Answer/Hide
95. प्रसून, एक निश्चित गति में 180 किलोमीटर की दूरी तक साइकिल चलाता है। यदि वह प्रति घंटे 2 किलोमीटर की धीमी गति से साइकिल चलाता है तो उसे गंतव्य तक पहुँचने में और 3 घंटे अधिक लग सकते हैं। निम्नलिखित विकल्पों में से, किलोमीटर/घंटे में, उस गति का चयन करें जिसमें वास्तव में प्रसून ने साइकिल चलाई होगी।
(A) 9
(B) 10
(C) 12
(D) 15
Show Answer/Hide
96. सादृश्य पूर्ण करें।
सिंह : सिंहशावक : : ? : इल्ली
(A) डिंभक
(B) बिल्ली
(C) तितली
(D) कीट
Show Answer/Hide
97. शब्दों की जोड़ी पर विचार करें:
पूर्वज : वंशज
निम्नलिखित शब्दों के मध्य संबंधों की कौन सी जोड़ी उपर की जोड़ी से निकटता से मेल खाती हैं?
(A) सुंदर : आकर्षक
(B) सुंदर : बदसूरत
(C) बीमारी : रोग
(D) बीमारी : मौत
Show Answer/Hide
98. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से ठीक उसी प्रकार से संबंधित है, जैसे कि दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
महाराष्ट्र : मुम्बई : : तमिलनाडु: …………..
(A) मदुरै
(B) सलेम
(C) चेन्नई
(D) कोयंबटूर
Show Answer/Hide
99. सादृश्य पूर्ण करें
कलम : नोक : : ? : कॉकपिट
(A) विमान
(B) कुक्कुट फार्म
(C) पनडुब्बी
(D) इंजन रूम
Show Answer/Hide
100. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से ठीक उसी प्रकार से संबंधित है, जैसे कि दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
SOCKS : TPDLT :: PANTS : ………
(A) QBOUT
(B) OBOUT
(C) QBPUT
(D) OBPUT
Show Answer/Hide
Thanks sir 🙏❣️