UP Police Constable Exam 18 June 2018 Evening Shift

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर – 18 June 2018 Evening Shift


41. कौन-से शब्द में ‘र’ व्यंजन नहीं है?
(A) मात्र
(B) मूर्धा
(C) क्रम
(D) मातृभूमि

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

42. ‘संज्ञा’ का भेद नहीं होता –
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) निजवाचक
(D) भाववाचक

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

43. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?
(A) वचन
(B) हानि
(C) प्यास
(D) बचत

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

44. सदा ही बहुवचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द है
(A) घर
(B) प्रत्येक
(C) दर्शन
(D) मुनि

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

45. ‘हरि मोहन अपनी बहन को पुस्तक देता है’ वाक्य में रेखांकित पद में कारक है
(A) कर्म
(B) सम्प्रदान
(C) संबंध
(D) अधिकरण

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

46. क्या आप घर भी जाएँगे? वाक्य में रेखांकित पद है
(A) संज्ञा
(B) विशेषण
(C) सर्वनाम
(D) क्रिया

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

47. ‘वह बहुत धार्मिक व्यक्ति है’, वाक्य में रेखांकित पद है
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) विशेषण

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

48. निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द छाँटिए
(A) कपूर
(B) पक्ष
(C) मयूर
(D) मानसिक

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

49. ‘सब कुछ जानने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) बहुज्ञ
(B) सर्वज्ञ
(C) अत्यज्ञ
(D) अज्ञ

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

50. ‘उत्थान’ शब्द का विलोम होता है
(A) पतन
(B) उडाने
(C) अर्ध्व
(D) ध्रुव

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

51. ‘देवता’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) सुर
(B) अमर
(C) देव
(D) सुधाकर

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

52. सही अर्थ वाला ‘शब्द युग्म नहीं है
(A) अनिल – अनल = हवा -आग
(B) अलि – अली = मोर -सखी
(C) आदि – आदी = आरंभ -अभ्यस्त
(D) जलज – जलद = कमल –समुद्र

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

53. ‘पत्र’ शब्द का अर्थ नहीं होता
(A) पत्ता
(B) पंख
(C) चिट्ठी
(D) लेख

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

54. ‘सदैव’ शब्द में संधि है
(A) गुण संधि
(B) दीर्घ संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) अयादि संधि

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

55. ‘प्रत्येक शब्द में उपसर्ग है
(A) प्र
(B) प्रति
(C) प्रा
(D) प्ररि

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

56. ‘वैज्ञानिक’ शब्द में प्रत्यय लगा है
(A) क
(B) इक
(C) ईक
(D) आई

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

57. ‘बहुत दिनों बाद दिखना अर्थ के लिए मुहावरा
(A) कोसों दूर होना।
(B) गुदड़ी का लाल होना।
(C) ईद का चाँद होना।
(D) अब-तब होना।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

58. ‘धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) गधा बनना।
(B) हेरा-फेरी करना।
(C) घर पर न होना।
(D) कहीं ठौर-ठिकाना न होना

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

59. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए
(A) कृष्णाजी के अनेकों नाम हैं।
(B) पुस्तक बहुत ही उपयोगी होती हैं।
(C) शोभना बहुत मीठा गाती हैं।
(D) मैं अभ्यास कर रहा हूँ।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

60. ‘सद्भावना’ शब्द में समास है
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) दविगु

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!