UP Police Constable Exam 18 June 2018 Evening Shift

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर – 18 June 2018 Evening Shift

21. निम्न में से किस लोक नृत्य का आयोजन बुंदेलखंड क्षेत्र में फसल कटाई के समय किया जाता है?
(A) कर्मा
(B) छोलिया
(C) चरकुला
(D) शौरा

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

22. आगरा की मोती मस्जिद का निर्माण …… द्वारा करवाया गया।
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) दारा शिकोह

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

23 …………डेटा बुक भारत में जानवरों, वनस्पतियों और कवकों की दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रतातियों के दस्तावेजीकरण के लिए स्थापित एक राजकीय दस्तावेज है।
(A) येलो
(B) व्हाइट
(C) रेड
(D) ब्लू

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

24. निम्न में से कोशिकाओं का कौन सा भाग पशु कोशिकाओं में नहीं होता?
(A) केंद्रक (न्यूक्लिअस)
(B) कोशिकाद्रव्य (साइटोप्लाज्म)
(C) कोशिका भित्ति
(D) कोशिका झिल्ली

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

25. निम्न में से किस जाति (स्पीशीज़) में बाह्य निषेचन होता है?
(A) मुर्गी
(B) बिल्ली
(C) मेंढ़क
(D) सांप

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

26. मानवों में, आवाज ……………… द्वारा उत्पादित होती है।
(A) कंठ (लैरिंक्स)
(B) श्वास नली
(C) फेफड़ा
(D) मुँह

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

27. निम्न में से कौन सी मृदा कपास की खेती के उपयुक्त होती है?
(A) लैटेराइट मृदा
(B) जलोढ़ मृदा
(C) काली मिट्टी
(D) लाल मिट्टी

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

28. निम्न में से कौन सा जानवर भारत में स्थानिक प्रजाति (वो जानवर जो केवल एक ही भौगोलिक क्षेत्र में रहते हैं) का उदाहरण नहीं है?
(A) एकसिंगी गैंडा
(B) बंगाल टाइगर
(C) मिथुन
(D) गाय

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

29. ……………. भारत का सबसे बड़ा बॉक्साइट उत्पादक राज्य है।
(A) ओडिशा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

30. निम्नलिखित में से किस प्रकार का कोयला उच्चतम गुणवत्ता का होता है?
(A) लिग्नाइट
(B) पीट
(C) बिटुमिनस
(D) एन्थ्रेसाइट

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

31. निम्न में से पंजाब का कौन सा प्रसिद्ध वाद्य यंत्र, लकड़ियों की कई छड़ियों से मिलकर बना होता है?
(A) मशक
(B) चिमटा
(C) चिक्का
(D) खड़ताल

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

32. निम्न में से किस भारतीय वास्तुविद को 2018 का प्रिट्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार प्रदान किया गया?
(A) हफीज़ कॉन्ट्रैक्टर
(B) चार्ल्स कोरिया
(C) बालकृष्ण दोषी
(D) पीलू मोदी

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

33. अप्रैल 2018, में, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में हरित क्षेत्र को बढ़ाने और मृदा अपरदन को रोकने के लिए निम्न में से किस योजना की शुरूआत की गयी?
(A) नमामि गंगे
(B) गंगा हरीतिमा
(C) क्लीन गंगा
(D) सेव गंगा

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

34. मार्च 2018 में, निम्न में से किस वैश्विक नेता से अमेरिकी होलोकास्ट संग्रहालय द्वारा प्रदत्त मानवाधिकार पुरस्कार वापस ले लिया गया?
(A) ऑनंग सान सू की
(B) किम जॉन्ग-उन
(C) महिंदा राजपक्षे
(D) बशर अल-असद

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

35. निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस भारोत्तोलक ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया?
(A) पूनम यादव
(B) जीतू राय
(C) मानिका बत्रा
(D) विकास ठाकुर

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

36. विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रति वर्ष ……. को मनाया जाता है।
(A) 8 मार्च
(B) 7 अप्रैल
(C) 21 जून
(D) 4 जुलाई

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

37. अप्रैल 2018 में, भारतीय सेना ने कार्यरत सैनिकों, पेंशनरों और परिवारों की आवश्यकता अनुरूप उत्तरवर्ती वेतन पैकेज के लिए ……….. के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये हैं।
(A) एच डी एफ सी बैंक
(B) आई सी आई सी आई बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
(D) एक्सिस बैंक

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

38. मार्च 2018 में, निम्नलिखित में से किस देश ने अंतरराष्ट्रीय पक्षपात का हवाला देते हुए यह घोषणा की कि वह अंरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय से निकल जाएगा?
(A) अफगानिस्तान
(B) पाकिस्तान
(C) फिलीपींस
(D) वियतनाम

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

भाग – 2 सामन्य हिन्दी

39. निम्न में से कौन-से शब्द में ‘ऋ’ की मात्रा का उपयोग हुआ है ?
(A) क्रिया
(B) वर्षा
(C) रिपु
(D) वृष्टि

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

40. ‘श’ का उच्चारण स्थान है
(A) कंठ
(B) तालु
(C) दन्त
(D) मूर्धा

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!