121. निम्नलिखित में से ‘नाग’ का अनेकार्थी शब्द कौन-सा है ?
(A) हाथी
(B) मोक्ष
(C) रथ
(D) पारा
Show Answer/Hide
122. संस्कृत के ऐसे शब्द जिन्हें हम ज्यों का त्यों प्रयोग में लाते हैं, वे क्या कहलाते हैं ?
(A) मत्स्य
(B) विभावरी
(C) तत्सम
(D) तद्भव
Show Answer/Hide
123. ‘मीन’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) देशज
(B) विदेशज
(C) शिखि
(D) शायक
Show Answer/Hide
124. ‘सर्प’, ‘मेघ’, ‘हरिण’ किस शब्द के अनेकार्थी हैं ?
(A) शारंग
(B) षडंग
(C) सारंग
(D) नारंग
Show Answer/Hide
125. ‘हजारों लोगों ने उसे देखा है’ – वाक्य में विशेषण है. :
(A) उसे
(B) देखा
(C) हजारों
(D) लोगों
Show Answer/Hide
126. ‘प्रत्युप्तन्नमति’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है :
(A) प्रत्यु
(B) प्रत्युत्
(C) प्र
(D) प्रति
Show Answer/Hide
127. ‘सप्तर्षि’ में समास है :
(A) द्वंद्व
(B) द्व
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
Show Answer/Hide
128. ‘विशिष्ट’ किसका विलोम शब्द है ?
(A) अवशिष्ट
(B) सामान्य
(C) अनिष्ट
(D) शिष्ट
Show Answer/Hide
129. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए:
(A) बन्दूक एक उपयोगी शस्त्र है।
(B) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीती हैं।
(C) यह मेरा पुस्तक है।
(D) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।
Show Answer/Hide
130. ‘ऊँट के मुँह में जीरा’ मुहावरे का अर्थ लिखिए:
(A) बड़े प्राणी को सांत्वना देना ।
(B) बहुत बड़े प्राणी का भोजन बनाना ।
(C) बहुत अधिक खाने वाले को बहुत कम देना ।
(D) जानवर को दवाई देना ।
Show Answer/Hide
131. साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त निराला की साहित्य साधनकीकृति है?
(A) नामवर सिंह
(B) भावनी प्रसाद मिश्र
(C) रामविलास शर्मा
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
Show Answer/Hide
132. ‘अघ’ शब्द का समभिन्नार्थक क्या है ?
(A) समाप्त
(B) व्याकुल
(C) पाप
(D) मूर्ख
Show Answer/Hide
133. ‘देखा गया हो’ क्रिया के किस पक्ष का उदाहरण है ?
(A) संदिग्ध भूत
(B) भविष्यत् काल
(C) संदिग्ध वर्तमान
(D) संभाव्य भूत
Show Answer/Hide
134. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों है ?
(A) तार
(B) वार
(C) धार
(D) हार
Show Answer/Hide
135. उस विकल्प का चयन कीजिए जो कि दिए गए मुहावरे का सही अर्थ है ।
“खटिया सेना”
(A) बीमार होना
(B) कार्य से विमुख होना
(C) आराम से लेटना
(D) चारपाई पर सोना
Show Answer/Hide
136. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य सकर्मक क्रिया वाला है?
(A) कैलाश छत से गिर पड़ा।
(B) सतीश ने केले खरीदे।
(C) राजू सदा रोता रहता है ।
(D) हरीश बस पर चढ़ गया।
Show Answer/Hide
137. ‘शास्त्रप्रवीण महाविद्यालय में पीताम्बर धारण करने आते हैं।’ इस वाक्य में तत्पुरुष समास कौन-से पद में है ?
(A) पीताम्बर
(B) धारण करने
(C) शास्त्रप्रवीण
(D) महाविद्यालय
Show Answer/Hide
138. ‘हस्ती’ शब्द का समभिन्नार्थक क्या है ?
(A) क्रोध
(B) आँख
(C) अस्तित्व
(D) हाथी
Show Answer/Hide
139. ‘चरण कमल बन्दौ हरि राई’ में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) अतिशयोक्ति
(C) उल्लेख
(D) उपमा
Show Answer/Hide
140. निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए:
(A) बच्चे को फल काटकर खिलाओ।
(B) काटकर फल बच्चे को खिलाओ।
(C) फल बच्चे को काटकर खिलाओ।
(D) बच्चे को काटकर फल खिलाओ।
Show Answer/Hide