81. ______ किसी प्रकार के टेक्स्ट संदेश या SMS के माध्यम से फ़िशिंग कहलाता है।
(A) ई-मेल स्कैम
(B) कैटफिशिंग
(C) स्मिशिंग
(D) स्कैम
Show Answer/Hide
82. उत्तर प्रदेश के राज्य पुष्प का नाम क्या है ?
(A) कमल
(B) वाटर लिली
(C) गुलाब
(D) पलाश
Show Answer/Hide
83. मलाबार नौसेना अभ्यास का क्या महत्त्व है ?
(A) यह व्यापार समझौतों को सुविधाजनक बनाता है
(B) यह जल प्रदूषण से संबंधित मुद्दों को संबोधित करता है
(C) यह पर्यावरणीय मुद्दों को संबोधित करता है
(D) यह भारत, सं.रा. अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच नौसैनिक सहयोग को बढ़ाता है।
Show Answer/Hide
84. निम्नलिखित महासागरीय धाराओं में से कौन-सी अन्य धाराओं से भिन्न है ?
(A) लैब्राडोर
(B) उत्तरी अटलांटिक अपवाह (बहाव )
(C) कुशियो
(D) गल्फ स्ट्रीम
Show Answer/Hide
85. निम्नलिखित में से कौन-सा सिंथेटिक फाइबर का उदाहरण नहीं है ?
(A) रेयॉन
(B) पॉलिस्टर
(C) नाइलॉन
(D) कपास
Show Answer/Hide
86. किस देश को “उगते सूरज की भूमि” के नाम से जाना जाता
(A) जापान
(B) थाईलैंड
(C) चीन
(D) दक्षिण कोरिया
Show Answer/Hide
87. भौतिकी में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
(A) सत्येंद्र नाथ बोस
(B) सी.वी. रमन
(C) एस. चंद्रशेखर
(D) होमी भाभा
Show Answer/Hide
88. यूरोपियन यूनियन का मुख्यालय किस शहर में स्थित है?
(A) पेरिस
(B) विएना
(C) जिनेवा
(D) ब्रुसेल्स
Show Answer/Hide
89. भारत में किस नेता के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) एस. राधाकृष्णन
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) राजीव गाँधी
Show Answer/Hide
90. फ़सलों के चक्रीकरण का अर्थ है :
(A) उत्पादकता बढ़ाने के लिए दो या दो से अधिक फ़सलें एक साथ उगाई जाती हैं
(B) केवल एक फ़सल उगाई जाती है।
(C) मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए एक ही भूमि पर क्रमिक रूप से विभिन्न फ़सलें उगाना
(D) कुछ फ़सलें बार-बार उगाई जाती हैं।
Show Answer/Hide
91. हाल ही में (मार्च 2024 तक), किसे सर्वसम्मति से इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) के डिजिटल इनोवेशन बोर्ड के सह-अध्यक्ष के रूप में चुना गया ?
(A) नीरज मित्तल
(B) अजय रंजन मिश्र
(C) सुनील मित्तल
(D) अपराजिता शर्मा
Show Answer/Hide
92. 1764 में बक्सर की लड़ाई में अंग्रेज़ों ने किस भारतीय शासक को हराया था ?
(A) टीपू सुल्तान
(B) हैदर अली
(C) मीर कासिम
(D) सिराज उद्दौला
Show Answer/Hide
93. कौन-से स्वतंत्रता सेनानी “इंट्रोडक्शन टू ड्रीमलैंड” पुस्तक के लेखक थे?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) भगत सिंह
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) विनायक दामोदर सावरकर
Show Answer/Hide
93. कौन-सा शोध डिज़ाइन, एक निश्चित समयावधि में, समान विषयों का अध्ययन करता है ?
(A) अनुदैर्घ्य ( लोंजिट्यूडिनल)
(B) प्रयोगात्मक (एक्सपेरिमेंटल)
(C) सहसंबंधित (कोरिलेशनल)
(D) अंत: वर्ग (क्रॉस-सेक्शनल)
Show Answer/Hide
95. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) वित्त मंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) उप-राष्ट्रपति
Show Answer/Hide
96. नीचे दिए गए पैटर्न को पूरा कीजिए:
D, DD, DDDD, DDDDDDD, _______
(A) DDDDDDDD
(B) DDDDDDDDDDDDDD
(C) DDDDDDDDDDD
(D) DDDDDDDDDD
Show Answer/Hide
97. बैरोमीटर वायु दाब के लिए है जैसे कि ऐनिमोमीटर इसके लिए है ______
(A) नमी (आर्द्रता)
(B) हवाई जहाजों की गति
(C) तापमान
(D) हवा की गति
Show Answer/Hide
98. दो रेलगाड़ियों की संयुक्त लंबाई क्या है जब एक, 80 किमी / घंटा की गति से चलती हुई, उसी दिशा में 44 किमी/ घंटा की गति से चलती हुई दूसरी को 40 सेकण्ड में पार करती है ?
(A) 420 मी.
(B) 400 मी.
(C) 360 मी.
(D) 440 मी.
Show Answer/Hide
99. श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए।
88, 108, 130, 154, ___
(A) 170
(B) 180
(C) 160
(D) 190
Show Answer/Hide
100. श्रृंखला 28, 126, 344, 1332, ___ को पूरा कीजिए।
(A) 2168
(B) 2198
(C) 2167
(D) 2197
Show Answer/Hide