UP Police Exam 31 Aug 2024 (Second Shift)

UP Police Constable Exam Paper – 31 August 2024 (Second Shift) Answer Key

41. 110 संतरे बेचने के बाद, एक दुकानदार दावा करता है कि वह 22 संतरे के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ कमाता है। तो दुकानदार का लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए ।
(A) 25%
(B) 80%
(C) 22%
(D) 75%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. एक कार्य को 3 पुरुषों द्वारा 16 दिनों में पूरा किया जाता है और उसी कार्य को 6 महिलाओं द्वारा 16 दिनों में पूरा किया जाता है। यदि 12 पुरुष और 8 महिलाएँ एक साथ क काम करते हैं, तो उन्होंने कार्य को कितने दिनों में पूरा किया ?
(A) 3 दिन
(B) 10 दिन

(C) 5 दिन
(D) 4 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. दो संख्याओं का अनुपात 1 : 2 है। यदि दोनों संख्याओं में 21 जोड़ा जाता है, तो अनुपात 5 : 7 हो जाता है। इन संख्याओं को ज्ञात  कीजिए ।
(A) 14, 28
(B) 8, 40
(C) 7, 14
(D) 21, 42

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. एक चुनाव में 8% मतदाताओं ने अपने मत नहीं डालें। इस चुनाव में, केवल दो उम्मीदवार थे। विजेता कुल मतों का 48% प् करके, अपने प्रतिद्वंद्वी को 110 मतों से हरा देता है। तो चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या कितनी थी ?
(A) 1220
(B) 2750
(C) 1210
(D) 1235

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. एक कॉलेज ने पहले से ही माँगे गए लोगों से औसतन ₹ 606 का दान प्राप्त करके एक नई इमारत के लिए आवश्यक राशि का 75% लिया है। पहले से ही दान माँगे गए लोग उन 60% लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिनसे कॉलेज दान माँग सकता है। यदि जुटा कॉलेज को नई इमारत के लिए ठीक आवश्यक राशि ही जुटानी है, तो शेष लोगों से माँगा जाने वाला औसत दान क्या होगा ?
(A) ₹400
(B) ₹500
(C) ₹300
(D) ₹700

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. एक सारणीकार एक परीक्षा के 100 छात्रों के औसत अंकों की गणना करते समय, गलती से 8.6 के बजाय 6.8 निविष्ट (एंट्री) करता है और औसत 5.8 के रूप में प्राप्त करता है। तो उन छात्रों के वास्तविक औसत अंक क्या हैं?
(A) 5.881
(B) 5.928
(C) 5.818
(D) 5.782

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. एक किराने वाले को ₹ 48 प्रति किलो और ₹ 28 प्रति किलो की दर से चीनी को किस अनुपात में मिलाना चाहिए ताकि वह ₹40 प्रति किलो का मिश्रण बना सके ?
(A) 2 : 3
(B) 12 : 7
(C) 7 : 12
(D) 1 : 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. एक लड़का शांत जल में 10 किमी/घंटे की चाले से तैर सकता है। यदि धारा की चाल 5 किमी प्रति घंटा होती, तो लड़का 60 किमी अनुप्रवाह (बहाव के साथ) कितने समय में तैर सकता है?
(A) 6 घंटे
(B) 4 घंटे
(C) 5 घंटे

(D) 10 घंटे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. चार संख्याओं में से, पहली तीन का औसत 15 है और अंतिम तीन का औसत 16 है। यदि अंतिम संख्या 19 है, तो पहली संख्या क्या है ?
(A) 16
(B) 19
(C) 18
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. एक दुकानदार एक पुस्तक का मूल्य उसके क्रय मूल्य से 120% अधिक अंकित करता है । यदि वह अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है, तो उसका लाभ % ज्ञात कीजिए ।
(A) 110%
(B) 60%
(C) 98%
(D) 65%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. एक मेज का क्रय मूल्य ₹6,400 है। एक व्यापारी इसे बेचकर 25% लाभ अर्जित करना चाहता है। बिक्री के समय, वह अंकित मूल्य पर 20% की छूट की घोषणा करता है। तो अंकित मूल्य कितना है ?
(A) 14,000
(B) 14,500
(C) 10,000
(D) 16,000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. A, B और C एक व्यवसाय शुरू करते हैं। A कुल पूँजी का 335% निवेश करता है, B शेष पूँजी का 33% निवेश करता है और C शेष निवेश करता है। यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ ₹ 4,05प्राप्त हुआ, तो C का लाभ B के लाभ से कितना अधिक है ?
(A) 675
(B) 700
(C) 520
(D) 900

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. वार्षिक संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्षों में ₹ 25,000 की राशि, यदि क्रमागत वर्षों के लिए ब्याज दर क्रमशः 4% और 5% प्रति वर्ष है, होगी :
(A) ₹28,000
(B) ₹29,000
(C) ₹26,800
(D) ₹27,300

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. धारा के साथ और धारा के विपरीत एक नाव की चाल क्रमशः 22 किमी/घंटा और 18 किमी/घंटा है। तो धारा की चाल (किमी/घंटा में) ज्ञात कीजिए ।
(A) 3
(B) 2
(C) 7
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. 0.7, 0.35, 1.05 का लघुतम समापवर्त्य (LCM) ज्ञात कीजिए ।
(A) 0.07
(B) 2.1
(C) 0.105
(D) 0.7

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. दो संख्याओं का योगफल 25 है और उनके म. स. प. (HCF) और ल.स.प. (LCM) क्रमशः 3 और 105 हैं। तो दोनों संख्याओं के व्युत्क्रम का योगफल ज्ञात कीजिए ।
(A) 3/56
(B) 6/35
(C) 5/63
(D) 5/36

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. यदि विक्रय मूल्य तीन गुना कर दिया जाता है और क्रय मूल्य दोगुना हो जाता है, तो लाभ 65% हो जाएगा। तो वर्तमान लाभ (% में) कितना है ?
(A) 26.5%

(B) 10%
(C) 50%
(D) 45%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं?
(A) अनुच्छेद 360
(B) अनुच्छेद 370
(C) अनुच्छेद 352
(D) अनुच्छेद 356

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. पुस्तक “वॉर एंड पीस” किसके द्वारा लिखी गई थी ?
(A) पयोडोर दोस्तोवस्की
(B) एंटोन चेखव
(C) अलेक्जेंडर पुश्किन
(D) लियो ट्रॉल्स्टॉय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. निम्नलिखित में से कौन-सा GST का एक प्रकार नहीं है ?
(A) SGST
(B) QGST
(C) CGS
(D) IGST

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!