UP Police Constable Exam Paper – 31 August 2024 (Morning Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 31 August 2024 (First Shift) Answer Key

81. सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 310, 550 और 728 से विभाजित करने पर समान शेष बचता है।
(A) 212
(B) 222
(C) 22
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. 335 मीटर लंबी रेलगाड़ी 18 सेकण्ड में एक खंभे को पार करती है। तो रेलगाड़ी की गति किमी / घंटा में ज्ञात कीजिए।
(A) 110 किमी / घंटा
(B) 80 किमी / घंटा
(C) 77 किमी / घंटा
(D) 67 किमी / घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. यदि 120 व्यक्ति प्रतिदिन 6 घंटे कार्य करके एक कार्य को 16 दिनों के भीतर पूरा कर सकते हैं, तो 64 व्यक्तियों को प्रतिदिन कितने घंटे काम करना चाहिए ताकि उसी कार्य को 15 दिनों के भीतर पूरा किया जा सके।
(A) 15 घंटे

(B) 17 घंटे
(C) 12 घंटे
(D) 16 घंटे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. एक बेईमान दुकानदार अपने क्रय मूल्य पर सामान बेचने का दावा करता है लेकिन प्रत्येक किलोग्राम के लिए 960 ग्राम का ग़लत वज़न (बाट) उपयोग करता है। तो उसका लाभ प्रतिशत कितना है?
(A) 9(¼) %
(B) 4(1/6) %
(C) 5(3/17) %
(D) 6 (2/7)%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. किराने वाले को क्रमशः ₹ 15 / किलो और ₹20/किलो की कीमत वाली दो प्रकार की दालों को किस अनुपात में मिलाना चाहिए ताकि ₹16.50/किलो की कीमत वाली दालों का मिश्रण प्राप्त किया जा सके?
(A) 3 : 7
(B) 5 : 7
(C) 7 : 3
(D) 7 : 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. 7 पुरुष या 10 महिलाएँ 10 दिनों में 100 मीटर की दीवार बना सकते हैं। 600 मीटर की दीवार बनाने में 14 पुरुषों और 20 महिलाओं को कितने दिन लगेंगे?
(A) 15 दिन
(B) 20 दिन
(C) 25 दिन
(D) 30 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. एक बिल्डर ₹2,550 उधार लेता है जिसे दो समान वार्षिक किश्तों में 2 वर्ष के अंत तक 4% प्रति वर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज के साथ वापस भुगतान किया जाना है। प्रत्येक किश्त कितनी होगी?
(A) ₹1,352
(B) ₹1,377
(C) ₹1,275
(D) ₹1,203

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. 2 वर्षों में ब्याज के वार्षिक 3% पर ₹10,000 के लिए चक्रवृद्धि राशि और चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए।
(A) ₹10,609, ₹609
(B) ₹10,509, ₹509
(C) ₹10,409, 409
(D) ₹10,309, ₹309

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. एक खुदरा विक्रेता अपने सामान को 150% पर अंकित करता है और 40% की छूट देता है। यदि क्रय मूल्य ₹ 1,600 है, तो विक्रय मूल्य क्या होगा?
(A) ₹2,400
(B) ₹2,500
(C) ₹3,000
(D) ₹2,000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. एक वस्तु को ₹ 480 में बेचने पर एक व्यक्ति को 10% की हानि होती है। उसे इसे किस कीमत पर बेचना चाहिए, ताकि वह 20% का लाभ कमाए ?
(A) ₹664
(B) ₹680
(C) ₹600
(D) ₹640

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. एक कार्यशाला में श्रमिकों का औसत मासिक वेतन ₹ 8,500 है। यदि 7 श्रमिकों का औसत मासिक वेतन ₹10,000 है और शेष का औसत मासिक वेतन ₹7,800 है, तो कार्यशाला में श्रमिकों की कुल संख्या क्या है?
(A) 18

(B) 20
(C) 22
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. यदि 6 क्रमागत सम संख्याओं का औसत 183 है, तो सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 178
(B) 176
(C) 181
(D) 194

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. दो व्यक्तियों की आय का अनुपात 10: 6 है और उनके व्यय का अनुपात 18: 10 है। यदि वे क्रमशः ₹5,200 और ₹ 3,600 बचाते हैं, तो उनकी आय क्या हैं?
(A) ₹16,000; ₹9,600
(B) ₹6,000, ₹3,600
(C) ₹10,000; ₹6,000
(D) ₹9,000; ₹5,400

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94.12% साधारण ब्याज पर 3 वर्षों में देय ₹10,920 के ऋण का भुगतान किस वार्षिक किश्त से होगा?
(A) ₹2,500
(B) ₹2,750
(C) ₹3,000
(D) ₹3,250

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए ।
144, 169, 196, 225, ?
(A) 256
(B) 298
(C) 266
(D) 284

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. दी गई आकृति का दर्पण प्रतिबिंब ज्ञात कीजिए, यदि दर्पण XY पर स्थित है।
UP Police Constable Exam 31 Aug 2024 (First Shift)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. शृंखला में अगला प्रतिबिंब ज्ञात कीजिए ।
UP Police Constable Exam 31 Aug 2024 (First Shift)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
UP Police Constable Exam 31 Aug 2024 (First Shift)
(A) 28
(B) 29
(C) 27
(D) 26

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. निम्नलिखित में से शब्दों के कौन-से जोड़े अर्थ में सबसे अधिक समान हैं?
(A) ख़ुश – उदास
(B) कठिन – सरल
(C) जल्दी – तेज
(D) गरम – ठंडा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. यदि कोई विमान न्यूयॉर्क से लंदन के लिए अपराह्न 3:00 बजे (स्थानीय समयानुसार) रवाना होता है और उड़ान की अवधि 7 घंटे है, तो विमान किस समय उतरेगा यदि लंदन, न्यूयॉर्क से 5 घंटे आगे है?
(A) पूर्वाह्न 3 बजे
(B) पूर्वाह्न 6 बजे
(C) पूर्वाह्न 5 बजे
(D) पूर्वाह्न 4 बजे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!