21. दी गई आकृतियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उत्तर आकृतियों में से वह विकल्प चुनिए जो प्रश्न आकृतियों में देखे गए पैटर्न को बनाए रखता हो ।
Show Answer/Hide
22. ध्वनि ने कहा, “यह लड़का मेरे पिता की पोती का पति है”। ध्वनि का उस लड़के से क्या संबंध है ?
(A) पोती
(B) चचेरी बहन
(C) भतीजी
(D) सास
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द दिए गए शब्द “REACHABLE” के प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है ?
(A) CHANGE
(B) REACH
(C) CLEAR
(D) EACH
Show Answer/Hide
24. अगला पद क्या है ?
B: 16 :: E : ?
(A) 54
(B) 128
(C) 625
(D) 64
Show Answer/Hide
25. यदि ‘@’ का अर्थ ‘÷’ है, तो 15 @ 5 क्या है ?
(A) 10
(B) 3
(C) 20
(D) 75
Show Answer/Hide
26. दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए स्थानधारक * को बदलने के लिए गणितीय चिह्नों का सही क्रम चुनिए ।
(12 * 7 * 6) * 13 * 6
(A) ×, –, +, =
(B) ×, –, ÷, =
(C) +, −, ÷, =
(D) ÷, +, −, =
27. 2401 : 343 के समान एक युग्म ज्ञात कीजिए।
(A) 256 : 64
(B) 32 : 4
(C) 216 : 1916
(D) 9 : 27
Show Answer/Hide
28. नीचे दिए गए कथन और निष्कर्षों के संबंध में सही विकल्प पहचानिए :
कथन: ग्रामीण विधानसभा चुनावों में मतदान के लिए मतपेटी पद्धति का उपयोग किया गया था। नतीजे आने के बाद यह बात सामने आई कि, गाँव की सिर्फ 15% महिलाओं ने ही चुनाव में वोट दिया।
निष्कर्ष :
I. महिलाओं को चुनाव की तारीख के बारे में पता नहीं था।
II. केवल वे 15% पंजीकृत थीं और उनके पास वैध मतदान पहचान-पत्र था ।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(B) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(C) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(D) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेज़ी शब्दकोश में उनके क्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए और जो पहले आता है उसे चुनिए :
Elastic; Eldorado; Ejaculate; Electrode
(A) Eldorado
(B) Electrode
(C) Elastic
(D) Ejaculate
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से किस शब्द के अक्षर अंग्रेज़ी वर्णमाला क्रम में हैं ?
(A) Acepots
(B) Acerty
(C) Acerous
(D) Acephal
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित तालिका का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए ।
दिए गए राज्यों की कुल जनसंख्या = 3276000
राज्य |
लिंग |
साक्षर | निरक्षर |
% जनसंख्या |
|
पु. | म. | ||||
A | 5 | 3 | 2 | 7 | 25% |
B | 3 | 1 | 1 | 4 | 20% |
C | 2 | 2 | 2 | 1 | 8% |
D | 3 | 3 | 3 | 2 | 12% |
E | 3 | 4 | 4 | 1 | 35% |
राज्यों A, B और D में पुरुषों की कुल संख्या सभी दिए गए राज्यों की कुल जनसंख्या के कितनी प्रतिशत होगी ?
(A) 31.15%
(B) 35.1%
(C) 30%
(D) 30.2%
Show Answer/Hide
32. कॉर्पोरेट क्षेत्र में, केन्द्रीय कोण में डिग्रियों की लगभग संख्या कितनी होनी चाहिए ?
(A) 121
(B) 123
(C) 120
(D) 122
Show Answer/Hide
33. एक एथलीट एक बार सूर्योदय के बाद और एक बार सूर्यास्त से पहले, सूर्य की ओर अपनी पीठ करके दौड़ना शुरू करता है। वह बाएँ, दाएँ और फिर बाएँ मुड़ता है । क्रमश: दोनों स्थितियों में वह अंततः किस दिशा में दौड़ रहा है ?
(A) उत्तर–पश्चिम
(B) पश्चिम – पूर्व
(C) दक्षिण – उत्तर
(D) पूर्व – दक्षिण
Show Answer/Hide
34. अनुक्रम पूरा कीजिए:
ZA8, Y7B, XC6, W5D, ___
(A) Y4B
(B) VE4
(C) ZA4
(D) W4D
Show Answer/Hide
35. निम्नलिखित श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
110, 132, 156, ____ 210, 240
(A) 184
(B) 190
(C) 176
(D) 182
Show Answer/Hide
36. जेम्स पश्चिम दिशा में 40 मीटर चलता है, फिर बाएँ मुड़ता है और 30 मीटर और चलता है। वह अपने शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर और किस दिशा में है ?
(A) 50 मीटर दक्षिण-पश्चिम
(B) 47 मीटर दक्षिण
(C) 41 मीटर उत्तर
(D) 45 मीटर पूर्व
Show Answer/Hide
37. यदि आप शुरुआत में उत्तर से 270 डिग्री दक्षिणावर्त घूमते हैं, तो अब आप किस दिशा में देख रहे हैं ?
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) उत्तर
(D) पूर्व
Show Answer/Hide
38. एक वस्तु का मुद्रित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 40% अधिक है। तो छूट की दर कितनी होनी चाहिए ताकि 12% लाभ प्राप्त हो सके ?
(A) 15%
(B) 18%
(C) 20%
(D) 21%
Show Answer/Hide
39. एक वस्तु को ₹ 1,700 में बेचने पर, एक दुकानदार को 15% की हानि होती है। 20% लाभ प्राप्त करने के लिए उसे उस वस्तु को कितने रुपए में बेचना होगा ?
(A) ₹2,120
(B) ₹2,100
(C) ₹2,155
(D) ₹2,400
Show Answer/Hide
40. एक पुस्तक विक्रेता ने एक पुस्तक को 10% की हानि पर बेचा। यदि वह इसे ₹ 1,080 अधिक पर बेचता, तो उसे 10% का लाभ होता । पुस्तक की कीमत ज्ञात कीजिए ।
(A) ₹5,400
(B) ₹7,400
(C) ₹4,420
(D) ₹6,480
Show Answer/Hide