UP Police Constable Exam Paper – 25 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 25 August 2024 (Second Shift) Answer Key

August 26, 2024

40. कौन सा देश अपने अनोखे ज्वालामुखी परिदृश्य के कारण भू-तापीय ऊर्जा के व्यापक उपयोग के लिए जाना जाता है ?
(A) आइसलैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) ब्राज़िल
(D) नॉर्वे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

41. शहरी क्षेत्रों से उपनगरों की ओर पलायन करने वाले आर्थिक रूप से सुरक्षित श्वेत लोगों को कहा जाता है :
(A) काली उड़ान
(B) प्रवासन
(C) अप्रवासन
(D) सफेद उड़ान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. अफ्रीका में कितने देश मौजूद हैं ?
(A) 56
(B) 50
(C) 54
(D) 52

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. भारत में ‘ऑपरेशन ग्रीन हंट’ क्या है ?
(A) कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान
(B) नक्सल विरोधी अभियान
(C) मादक पदार्थों की तस्करी विरोधी अभियान
(D) एंटी-पायरेसी ऑपरेशन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. डब्ल्यूपीआई (WPI) का पूर्ण रूप है :
(A) होल प्राइस इंडेक्स
(B) वाल प्राइस इंडेक्स
(C) होल प्रिंट इंडेक्स
(D) होलसेल प्राइस इंडेक्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. वित्तीय या बैंकिंग प्रणाली को प्रत्येक वर्ष _____ करोड़ आधार मुद्रा के संदर्भ में अतिरिक्त बढ़ावा मिलेगा।
(A) 4-5 लाख
(B) 1-2 लाख
(C) 10-11 लाख
(D) 7-8 लाख

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. कौन सी अंतर्राष्ट्रीय संधि बच्चों के अधिकारों पर केंद्रित है ?
(A) ICERD
(B) CRC
(C) CEDAW
(D) ICCPR

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. कौन सी कंपनी भारतीय गैस एक्सचेंज पर घरेलू गैस का व्यापार करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है ?
(A) भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (GAIL)
(B) भारत पेट्रोलियम
(C) तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड
(D) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. SAARC का मतलब क्या है ?
(A) साउथ एशियाई एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन
(B) साउथ अफ्रीकन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन
(C) साउथ-ईस्ट एशियाई एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन
(D) साउथ अमेरिकन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. समीक्षकों द्वारा प्रशंसित नेटफ्लिक्स OTT सीरीज़ – दिल्ली क्राइम का निर्देशन किसने किया?
(A) निखिल आडवाणी
(B) हंसल मेहता
(C) रिची मेहता
(D) विशाल भारद्वाज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. अर्थव्यवस्था की दृष्टि से ITC का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) इंटरनल टैक्स कामर्स (आंतरिक कर वाणिज्य)
(B) इनपुट टैक्स क्रेडिट
(C) इंटरनेशनल टैक्स कंपनी
(D) इंटरनल ट्रेड कामर्स (आंतरिक व्यापार वाणिज्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. भारत में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस किस महीने में मनाया जाता है ?
(A) सितम्बर
(B) नवंबर
(C) दिसंबर
(D) जून

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम, 1956 किस कर नीति पर लागू होता है ?
(A) सेवा कर
(B) व्यावसायिक कर
(C) प्रवेश कर
(D) टोल कर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. गलीलियन उपग्रह (या चार चंद्रमा) किस ग्रह के हैं ?
(A) नेपच्यून
(B) शनि ग्रह
(C) बृहस्पति
(D) अरुण ग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. लोकसभा भंग करने की शक्ति किसके पास है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) भारत भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. निम्नलिखित में से कौन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) की एक विशेषता है ?
(A) प्रति वर्ष 100 दिन के वेतन रोजगार की गारंटी
(B) निजी क्षेत्र में रोजगार की पेशकश
(C) केवल कुशल श्रमिकों को लक्ष्य करना
(D) शहरी रोजगार उपलब्ध कराना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. ASEAN (आसियान) के संबंध में भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का क्या महत्व है ?
(A) दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ आर्थिक, सामरिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देती है
(B) व्यापार के अवसर कम करती है
(C) कूटनीतिक सहभागिता को सीमित करती है
(D) अलगाववादी नीतियों को बढ़ावा देती है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. हाल ही में, किस मिशन को अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए 2024 जॉन एल. ‘जैक’ स्विगर्ट जूनियर पुरस्कार मिला ?
(A) चंद्रयान- 3 मिशन
(C) गगनयान मिशन
(B) मार्स ऑर्बिटर मिशन
(D) चंद्रयान-2 मिशन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. DDoS का फुल फॉर्म ___ है ।
(A) डिस्ट्रिब्यूटेड डेटा ऑफ़ सर्विस
(B) डायरेक्ट डिनायल ऑफ़ सर्विस
(C) डिटेल्ड डिनायल ऑफ़ सर्विस
(D) डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल ऑफ़ सर्विस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. 2014 में भारत में नोबेल शांति पुरस्कार किसने प्राप्त किया ?
(A) अमर्त्य सेन
(B) कैलाश सत्यार्थी
(C) मदर टेरेसा
(D) नादिया मुराद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. प्रसिद्ध पुस्तक ‘द रिटर्न ऑफ द नेटिव’ किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A) बिल गेट्स
(B) एम. एम. काया
(C) लॉय डग्लस
(D) थॉमस हार्डी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop