UP Police Constable Exam Paper – 25 August 2024 (First Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 25 August 2024 (First Shift) Answer Key

81. 2020 का ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचनाकार को दिया गया ?
(A) सर्वेश यादव सब्बे
(B) नीलमणि फूकन
(C) कृष्णा सोबती
(D) अमिताव घोष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. ‘चूड़ी अच्छी थी’ में ‘थी’ कौन-सी क्रिया है ?
(A) अधिकारद्योतक क्रिया

(B) औचित्यबोधक क्रिया
(C) अप्रत्यक्ष क्रिया
(D) योजक क्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. बुरे अर्थ में प्रयुक्त होने वाला बद उपसर्ग किस भाषा कीन्हि ?
(A) अंग्रेज़ी
(B) उर्दू-फारसी
(C) हिंदी
(D) संस्कृत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. ‘आत्मनिर्भरता’ (निबंध) के रचनाकार हैं :
(A) बालकृष्ण भट्ट

(B) रामचंद्र शुक्ल
(C) अजित कुमार
(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. दिए गए विकल्पों में से कौन-सा जोड़ा समश्रुत भिन्नार्थक नहीं है ?
जल में समाधि – जलसमाधि
(A) अणु – अनु

(B) अंत – आरंभ
(C) अनिल – अनल
(D) अभय – उभय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. निम्नलिखित वाक्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और बताइए कि यह किस समास का उदाहरण है।
(A) कर्मधारय समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्वंद्व समास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. ‘बोलने दो चीड़ को’ किसकी काव्य कृति है ?
(A) नरेश मेहता
(B) अज्ञेय
(C) सुमित्रानन्दन पन्त
(D) महादेवी वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. ‘द्विज’ के अनेकार्थी शब्दों में निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द नहीं आता ? –
(A) पक्षी
(B) दाँत
(C) विदेह
(D) ब्राह्मण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. व उपसर्ग से बना शब्द है :
(A) बदौलत
(B) बरदाश्त

(C) बाकलम
(D) बदनाम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

प्र. सं. 90 से 94 गद्यांश प्रश्न :

राजभाषा का अर्थ राजा या राज्य की भाषा है। वह भाषा जिसमें शासक या शासन का काम होता है। राष्ट्रभाषा वह है जिसका व्यवहार राष्ट्र के सामान्य जन करते हैं । राजभाषा का क्षेत्र सीमित होता है। राष्ट्रभाषा सारे देश की संपर्क भाषा है। राष्ट्रभाषा के साथ जनता का भावात्मक लगाव रहता है। क्योंकि उसके साथ जनसाधारण की सांस्कृतिक परंपराएं जुड़ी रहती हैं। राजभाषा के प्रति वैसा सम्मान हो तो सकता है, लेकिन नहीं भी हो सकता है, क्योंकि वह अपने देश की भी हो सकती है। किसी ग़ैर देश से आए शासक की भी हो सकती है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में आज हिन्दी राजभाषा के रूप में ही विराजित है। 14 सितंबर, 1949 ई. को भारत के संविधान में हिन्दी को मान्यता प्रदान की गई है। संविधान की धारा 120 के अनुसार संसद का कार्य हिन्दी में या अंग्रेज़ी में किया जाता है। धारा 210 के अंतर्गत राज्यों के विधानमंडलों का कार्य अपने-अपने राज्य की राजभाषा या हिन्दी में या अंग्रेज़ी में किया जा सकता है। धारा 343 के अनुसार संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी। इस भाषा के प्रसार तथा प्रचार के लिए महात्मा गाँधी का योगदान रहा है। धारा 344 में राष्ट्रपति को शासकीय कार्य में हिन्दी भाषा का प्रयोग अधिक करने के लिए कहा गया है।

90. इस अनुच्छेद के सार में किस भाषा पर ज्यादा जोर देने की बात कही गई है ?
(A) हिन्दी भाषा पर

(B) संवैधानिक भाषा पर
(C) दक्षिण की भाषा पर
(D) भारतीय सभी भाषाओं पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. किस भारतीय भाषा की विश्व भाषा बनने की ज्यादा संभावना है ?
(A) मराठी
(B) गुजराती
(C) हिन्दी
(D) कन्नड़

Show Answer/Hide

Answer – (*)

92. राष्ट्रभाषा के प्रमुख लक्षणों में से इनमें से कौन-सा व्यवहार नहीं है ?
(A) सामान्य जन भाषा है.
(B) सारे देश की संपर्क भाषा है।
(C) जनता की भावनात्मक तथा सांस्कृतिक भाषा है
(D) क्षेत्र सीमित होता है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. हिन्दी भाषा को भारतीय संविधान में किस वर्ष मान्यता प्राप्त हुई है।
(A) 1948
(B) 1949
(C) 1950
(D) 1947

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. इस अनुच्छेद का निम्नलिखित में से उचित शीर्षक चुनिए ।
(A) भावनात्मक भाषा
(B) जनभाषा
(C) बोलचाल की भाषा
(D) राजभाषा और राष्ट्रभाष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए :
57, 43, 29, 15, ___
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. तीन मित्र A, B और C एक गोलाकार स्टेडियम के चारों ओर दौड़ना शुरू करते हैं और क्रमशः 24 सेकण्ड, 36 सेकण्ड और 30 सेकण्ड में एक चक्कर पूरा करते हैं। कितने मिनट के बाद वे प्रारंभिक बिंदु पर फिर से मिलेंगे ?
(A) 5 मिनट

(B) 6 मिनट
(C) 8 मिनट
(D) 12 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. एंटनी और बेट्टी की वर्तमान आयु क्या हैं यदि उनकी आयु अभी 9 के अनुपात में है और अब से चार वर्ष बाद 9 : 10 के अनुपात में होगी ?
(A) 40 वर्ष और 44 वर्ष

(B) 32 वर्ष और 36 वर्ष
(C) 44 वर्ष और 48 वर्ष
(D) 36 वर्ष और 40 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. दो चरों के बीच संबंध दर्शाने के लिए किस प्रकार के चार्ट का प्रयोग किया जाता है ?
(A) रेखा चार्ट
(B) स्कैटर प्लॉट

(C) दंड चार्ट
(D) पाई चार्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. निम्नलिखित तालिका पिछले कुछ वर्षों में किसी कंपनी द्वारा निर्मित बैटरियों की बिक्री दर्शाती है।
पिछले कुछ वर्षों में किसी कंपनी द्वारा बेची गई विर्भिन्ने प्रकार की बैटरियों की संख्या (संख्या हजारों में),

वर्ष
बैटरियों के प्रकार
4AH 7AH 32AH 35AH 55AHकुल
1992 75 144 114102108543
19939012610284126528
199496 114 75 105 135  525
1995 105 9015013575 510
1996 90 75 1357590 465
1997 105 6016545120 495
1998 115 85160 100 145605

सभी सात वर्षों में किस बैटरी की कुल बिक्री सबसे कम रही ?
(A) 4AH
(B) 35AH
(C) 55AH
(D) 7AH

Show Answer/Hide

Answer – (*)

100. यदि M + N का अर्थ है M, N की बहन है।
M – N का अर्थ है M, N का भाई है।
M × N का अर्थ है M, N की बेटी है।
तो निम्नलिखित में से कौन-सा संबंध दर्शाता है कि X, Y का मामा है, जहाँ X का लिंग पुरुष है ?
(A) Y × Z + X
(B) Z × X +Y
(C) X × Z – Y
(D) X × Z + Y

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!