21. चावल की कीमत में 20% की कमी एक ग्राहक को ₹ 8,000 में 125 किलोग्राम अधिक खरीदने हेतु सक्षम बनाती है। तो चावल का प्रारंभिक मूल्य प्रति किलोग्राम कितना है ?
(A) ₹16
(B) ₹12
(C) ₹15
(D) ₹14
Show Answer/Hide
22. 9 संख्याओं का औसत 30 है। पहली 5 संख्याओं का औसत 25 है और अंतिम 3 संख्याओं का औसत 35 है। तो छठी संख्या क्या है?
(A) 30
(B) 40
(C) 50
(D) 20
Show Answer/Hide
23. A और B की औसत मासिक आय ₹ 1400 है, B और C की औसत मासिक आय ₹ 1560 है और A और C की औसत मासित्र आय ₹ 1440 है। तो C की मासिक आय क्या है ?
(A) ₹1500
(B) ₹1400
(C) ₹1550
(D) ₹1600
Show Answer/Hide
24. 42 और 49 की संख्याओं का ल.स.प. (LCM) और म.स.प. (HCF) अनुपात क्या है
(A) 7 : 2
(B) 42 : 1
(C) 2 : 7
(D) 5 : 6
Show Answer/Hide
25. एक रेलगाड़ी एकसमान चाल से चलते हुए, 240 मीटर लम्बे एक प्लेटफॉर्म को 10 सेकण्ड में पार करती है और एक टेलीग्राफ पोस्ट को 6 सेकण्ड में पार करती है। तो रेलगाड़ी की लंबाई और उसकी चाल ज्ञात कीजिए।
(A) 300 मी, 180 किमी / घंटा
(B) 300 मी, 150 किमी / घंटा
(C) 200 मी, 50 किमी/घंटा
(D) 360 मी, 216 किमी/घंटा
Show Answer/Hide
26. 90 किमी/ घण्टा की चाल से चल रही 35 मीटर लंबी रेलगाड़ी द्वारा बिजली के एक खम्भे को पार करने में कितना समय लगता है ?
(A) 1.9 सेकण्ड
(B) 1.4 सेकण्ड
(C) 5 सेकण्ड
(D) 1.8 सेकण्ड
Show Answer/Hide
27. एक फर्म में पुरुष कर्मचारियों का औसत वेतन ₹ 52 था और महिला कर्मचारियों का औसत वेतन ₹ 42 था। यदि कर्मचारियों क औसत वेतन ₹ 50 था, तो महिला कर्मचारियों का प्रतिशत क्या था
(A) 20%
(B) 88%
(C) 30%
(D) 86%
Show Answer/Hide
28. यदि बिक्री कर को 31⁄2-% से घटाकर 3% कर दिया जाता है, तो ₹ 4,200 अंकित मूल्य वाली वस्तु खरीदने वाले व्यक्ति को इससे क्या फर्क पड़ता है ?
(A) ₹7
(A) ₹6
(C) ₹10
(D) ₹9
Show Answer/Hide
29. P, Q और R अपनी पूँजी को 2/5 : 3/4 : 5/8 के अनुपात में निवेश करके साझेदारी में प्रवेश करते हैं। 4 महीने बाद, P ने अपनी पूँज में 50% की वृद्धि की, लेकिन ने अपनी पूँजी में 20% की कमी की। तो एक वर्ष के अंत में ₹ 28,210 के कुल लाभ में Q का हिस्सा क्या है ?
(A) ₹10,140
(B) ₹10,075
(C) ₹83,200
(D) ₹97,500
Show Answer/Hide
30. क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात 15 : 14 है, तो हानि प्रतिशत क्या है ?
(A) 16 2/3%
(B) 40%
(C) 50%
(D) 63%
Show Answer/Hide
31. 1/3, 1/6, 10/9, 5/18 का लघुतम समापवर्त्य (LCM ) ज्ञात कीजिए।
(A) 11/4
(B) 10/4
(C) 10/3
(D) 13/4
Show Answer/Hide
32. ₹37,500 पर 4 वर्षों के लिए 2% प्रति वर्ष की दर से साधारण ब्याज की गणना कीजिए।
(A) ₹3500
(B) 3000
(C) ₹4000
(D) ₹ 5000
Show Answer/Hide
33. यदि 72 लड़के 280 मीटर लंबी दीवार को 21 दिनों में बना सकते हैं, तो कितने लड़के 200 मीटर लंबी समान दीवार बनाने में 18 दिन लेंगे ?
(a) 40 लड़के
(B) 48 लड़के
(C) 28 लड़के
(D) 60 लड़के
Show Answer/Hide
34. एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 4% की छूट देता है औरयत्येक 15 वस्तुओं को खरीदने के लिए एक वस्तु मुफ्त देता है और इस प्रकार 35% का लाभ कमाता है। तो ज्ञात कीजिए कि अंकित मूल्य क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक है।
(A) 39.6%
(B) 40.6%
(C) 50%
(D) 22%
Show Answer/Hide
35. 2 पुरुष और 1 महिला एक साथ एक काम को 14 दिनों में पूरा कर सकते हैं। 4 महिलाएँ और 2 पुरुष मिलकर इसे 8 दिनों मैं कर सकते हैं। यदि एक पुरुष को प्रति दिन ₹ 600 मिलते हैं, तो एक महिला को प्रति दिन कितना मिलना चाहिए ?
(A) ₹450
(B) ₹480
(C) ₹360
(D) ₹400
Show Answer/Hide
36. कर्मचारियों के संरक्षण जूते की खरीद के लिए एक कारखाने का वार्षिक बजट पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 60% बढ़ गया । यदि इस वर्ष जूतों की कीमत में 20% की वृद्धि होती है, तो इस वर्ष वह जितने जूते खरीद सकता है, वह पिछले वर्ष खरीदे गए जूतों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है ?
(A) 33 1/3%
(B) 142%
(C) 48%
(D) 140%
Show Answer/Hide
37. एक मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 3 : 7 है। यदि हम मिश्रण में 10 लीटर पानी मिलाते हैं, तो इसका अनुपात 1 : 3 हो जाता है तो दूध की प्रारंभिक मात्रा ज्ञात कीजिए।
(A) 15 लीटर
(B) 11 लीटर
(C) 13 लीटर
(D) 10 लीटर
Show Answer/Hide
38. एक निश्चित चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) पर विषों के बाद राशि ₹ 700 हो जाती है और 8 वर्षों के बाद ₹ 1000 हो “जाती है। तो शुरुआती रकम कितनी थी ?
(A) ₹490
(B) ₹410
(C) ₹430
(D) ₹470
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से विषम (बेजोड़ ज्ञात कीजिए :
(A) 4096,
(D) 3380
(B) 4913
(C) 5832
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए :
220, 221, 229, 256, ___
(A) 10
(B) 280
(C) 312
(D) 320
Show Answer/Hide