UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

41. निम्नलिखित में से पर्यायवाची समूह का कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
(A) मेघ – वारिधर
(B) सरस्वती – वागीश
(C) समुद्र – आदित्य
(D) शरीर – कलेवर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. ‘सोरठा छंद’ की विषम पंक्तियों में कितनी मात्राएँ होती हैं ?
(A) 22
(B) 12
(C) 13
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. ‘के लिए’ किस कारक का चिह्न है ?
(A) अपादान
(B) कर्म

(C) सम्प्रदान
(D) सम्बन्ध

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. ‘इन्द्रिय’ का विशेषण शब्द है :
(A) ऐन्द्रिय
(B) इन्द्रिय
(C) इन्द्रिक

(D) ऐद्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. ‘अनुरूप’ में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष

(C) बहुव्रीहि
(D) कर्मधारय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. ‘लोकायतन’ कृति के लिए सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार किसे दिया गया था ?
(A) रामविलास शर्मा
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) गोविंद मिश्र
(D) केदारनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है ?
(A) आभार
(B) दया
(C) माया
(D) भाषा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. ‘पशु-पांशु-पण’ का क्रमशः सही अर्थ प्रकट करने वाला शब्द-युग्म है :
(A) जानवर – मूल्य – प्रतिज्ञा
(B) पतंगा – रात्रि – गंध

(C) नेवला – घाव – उड़द
(D) जानवर – रेत – मूल्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. ‘अ’ उपसर्ग से बना शब्द है :
(A) अधपका
(B) अवगत
(C) अनहित
(D) अथाह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. ‘अमिय’ का पर्यायवाची शब्द है:
(A) आम्र
(B) विष
(C) सुधा
(D) मधुप

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वर संधि का उदाहरण है ?
(A) पवन
(B) संयोग
(C) मनोहर

(D) नमस्कार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. ‘गीदड़’ का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A) गौदड़िया
(B) गीवहिन
(C) गीदड़
(D) गीदड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. जो क्रिया अभी हो रही हो, उसे कहते हैं :
(A) संदिग्ध भूत
(B) सामान्य वर्तमा
(C) अपूर्ण वर्तमान
(D) संदिग्ध वर्तमान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में आसन्न भूत है ?
(A) हो सकता है मैं भी चलूँ ।
(B) वे दिल्ली चले गए
(C) मोहित स्कूल पहुँच चुका है।
(D) शिक्षक पढ़ा रहे होंगे।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. निम्नलिखित वाक्यों में से समुच्चयबोधक अव्यय किस वाक्य में है?
(A) जहाँ तक हो सके, आइएगा।
(C) सीता और गीता पढ़ती हैं।
(B) चिड़िया पेड़ पर है।
(D) सत्य बोलना चाहिए।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. ‘कंजूसी से धन व्यय करने वाला’ के लिए एक शब्द है :
(A) मसृण

(B) चिरस्थायी
(C) अल्पव्ययी
(D) कृपण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57.
1. X2Y का अर्थ है X, Y की बहन है

2. X3Y का अर्थ है X, Y का पुत्र है
3. X8Y का अर्थ है X, Y का पति है
4. XSY का अर्थ है X, Y की पत्नी है

निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि K, H की सास है ?
(A) H8I2J3K5L
(B) H315J3K81
(C) H2J5J3K8L
(D) H513J8L2K

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. यदि 987 को 123, 741 को 369 के रूप में कोडित किया जाता है, तो 269 को किस प्रकार कोडित किया जाएगा ?
(A) 841
(B) 367
(C) 840
(D) 356

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. यदि एक ट्रेन एक खंभे को 15 सेकण्ड में पार करती है, तो 90 किमी/घंटा की गति से यात्रा करने वाली इस ट्रेन को 600 मीटर लंबे पुल को पार करने में कितना समय लगेगा ?
(A) 39 सेकण्ड
(B) 35 सेकण्ड
(C) 42 सेकण्ड

(D) 37 सेकण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. S, V का देवर है। P, S और T का पिता है, और T, M का पिता है। V, R की बहू है । P, V से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) बेटा
(B) ससुर
(C) पिता
(D) भाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!