UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (First Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (First Shift) Answer Key

August 24, 2024

प्र. सं. 100 से 104 गद्यांश प्रश्न

ईर्ष्या का काम जलाना है, मगर सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानो विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।

100. ‘अपव्यय’ का क्या अर्थ होता है ?
(A) कम खर्च
(B) फिजूल खर्च
(C) खर्च
(D) अधिक खर्च

Show Answer/Hide

Answer – (B)

101. गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या होगा ?
(A) निंदा
(B) अपव्यय
(C) ईर्ष्या
(D) ईर्ष्या से लाभ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. ईर्ष्या का काम है :
(A) जलाना
(B) नचाना
(C) रुलाना
(D) हँसाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

103. गद्यांश में ईर्ष्यालु व्यक्तियों की :
(A) प्रशंसा की गई है।

(B) उपासना की गई है।
(C) खिल्ली उड़ाई गई है।
(D) स्तुति की गई है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104 गद्यांश में प्रयुक्त ‘ध्येय’ का क्या अर्थ है ?
(A) इच्छा
(B) मूल्य
(C) लक्ष्य
(D) आदर्श

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. ‘करण कारक’ किस वाक्य में है?
(A) वह कलम से लिखता है।
(B) वृक्ष से पत्ते गिरते हैं।
(C) राम को फल दो ।
(D) यह राम की पुस्तक है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. ‘ओटना’ और ‘औटना’ का अर्थ है :
(A) सोना और सुलाना
(B) तरफ और लौटना
(C) तरफ और तथा
(D) बिनौले अलग करना और खौलाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)
   

107. निम्नलिखित में अव्यय है :
(A) श्याम
(B) दक्षिण
(C) भारत
(D) आह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. ‘आँसू’ (काव्य) के रचनाकार हैं
(A) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) जयशंकर प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. पीतांबर’ में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) बहुव्रीहि
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

110. निम्नलिखित में से (?) चिह्न कौन-सा है ?
(A) पूर्णविराम
(B) प्रश्नवाचक
(C) अल्प विराम
(D) निर्देशक चिह्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. उत्पत्ति के आधार पर शब्दों के चार भेद किए गए हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा भेद ग़लत है ?
(A) तद्भव
(B) विदेशी
(C) तत्सम
(D) यौगिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. ‘तुमड़ी के शब्द’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचनाकार को दिया गया ?
(A) दया प्रकाश सिन्हा
(B) अमर कांत
(C) बद्री नारायण
(D) गोविन्द मिश्रा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ ‘स्त्री’ है :
(A) अंगना
(B) अंगार
(C) अंगजा
(D) आँगन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए:
(A) पिछले सोमवार को स्कूल बंद रहेगा।
(B) पिछले सोमवार को स्कूल बंद था।
(C) पिछले सोमवार को स्कूल बंद है।
(D) पिछले सोमवार को स्कूल बंद होना है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

115. निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) भांडा फूटने पर उसकी गरदन लज्जा से नीचे हो गयी
(B) भाषा के मानकीकरण के लिए व्याकरण जरूरी है।

(C) राम का दर्शन पा कर अहल्या धन्य हुई।
(D) इस चिकित्सालय में सर्वोत्कृष्ट रोगों की चिकित्सा उपलब्ध है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. ‘वृक्ष’ से पत्ते गिरते हैं इस वाक्य में ‘से’ किस कारक का चिह्न है ?
(A) करण
(B) अपादान
(C) कर्म
(D) अधिकरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

117. मैं वहाँ होकर आया हूँ।’ वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है ?
(A) वहाँ
(B) हँ
(C) मैं
(D) होकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा :
‘जो कहा न जा सके’
(A) अकल्पनीय
(B) नामुमकिन
(C) अकथित
(D) अकथ्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119. क्रिया – विशेषण के प्रकार और उनके उदाहरण का निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
(A) समयवाचक क्रिया-विशेषण – पीछे
(B) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण – सर्वत्र
(C) निश्चयबोधक क्रिया-विशेषण – बेशक
(D) स्थितिबोधक क्रिया-विशेषण – कहीं न कहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

120. वीर रस का स्थायी भाव है :
(A) भय
(B) उत्साह
(C) क्रोध
(D) विस्मय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop