UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (Second Shift) Answer Key

August 24, 2024

81. अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (ITER) परियोजना का उद्देश्य निम्नलिखित की व्यवहार्यता प्रदर्शित करना है :
(A) ऊर्जा उत्पादन के लिए परमाणु विखंडन
(B) बड़े पैमाने पर और कार्बन-मुक्त स्रोत के रूप में संलयन ऊर्जा
(C) उन्नत सौर पैनल प्रौद्योगिकी
(D) अंतरिक्ष-आधारित बिजली उत्पादन

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

82. 14 सितंबर को किस रूप में मनाया जाता है ?
(A) राष्ट्रीय हिंदी दिवस
(B) राष्ट्रीय मतदाता दिवस
(C) विश्व कैंसर दिवस
(D) इंजीनियर दिवस

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

83. भारतमाला परियोजना किससे संबंधित है ?
(A) सड़क मार्ग
(B) जलमार्ग
(C) हवाई अड्डों
(D) वानिकी

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

84. निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार भारत में प्रकाश के त्योहार के रूप में जाना जाता है ?
(A) होली
(B) दिवाली
(C) क्रिसमस (बड़ा दिन)
(D) ईद

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

85. भारतीय जीएसटी में निम्नलिखित में से किस प्रकार का कर प्रस्तुत किया जाता है ?
(A) आय कर
(B) सेवा कर
(C) धन कर
(D) संपत्ति कर

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

86. निम्नलिखित में से किसने पहली बार बुनियादी शिक्षा का विचार प्रतिपादित किया ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) दयानंद सरस्वती
(D) राजा राम मोहन राय

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

87. भारत में, 2020-21 में कौन-सा राज्य मसालों का प्रमुख उत्पादक था ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) असम
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

88. प्रथम ‘लाइफटाइम डिस्टर्बिंग द पीस अवार्ड’ (शांति भंग का आजीवन पुरस्कार) का प्राप्तकर्ता कौन है ?
(A) सलमान रुश्दी
(B) अरुंधति रॉय
(C) जो बिडेन
(D) रोरी स्टीवर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

89. सबसे कम लिंगानुपात वाला भारतीय राज्य है :
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

90. जनसंख्या (D) का घनत्व है :
(A) D = S (आकार) / W (वजन)
(B) D = S (स्पेस) / N (संख्या)

(C) D =N (संख्या) / S (स्पेस)
(D) D = S (आकार) / S (स्पेस)

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

91. बायोमीट्रिक प्रौद्योगिकी का एकीकरण भारत के आंतरिक सुरक्षा ढाँचे को कैसे बढ़ाता है ?
(A) समग्र निगरानी को बढ़ाते हुए वास्तविक समय स्थान ट्रैकिंग प्रदान करके
(B) मानव सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता को पूरी तरह समाप्त करके
(C) नागरिकों के लिए कागज़ी कार्रवाई को कम करके और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करके
(D) पहचान और सत्यापन प्रक्रियाओं में सुधार करके

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

92. 1928 में बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) जवाहरलाल नेहरू

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

93. 2021 में, इंस्टाग्राम को इंटरनेट पर दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ______ स्थान दिया गया था ।
(A) दूसरा

(B) पहला
(C) पाँचवाँ
(D) चौथा

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

94. चीन ने तिब्बत पर आक्रमण कब किया ?
(A) 1952
(B) 1950
(C) 1953
(D) 1949

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

95. निम्नलिखित में से किस जीव को जल प्रदूषण का जैव संकेतक माना जाता है ?
(A) केंचुआ
(B) ज़ेबरा
(C) मेंढक
(D) शेर

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

96. यदि आप शब्द ‘INFORMATION’ के 1, 5, 6 और 8 में अक्षरों का उपयोग करके ठीक एक अर्थपूर्ण अंग्रेज़ी शब्द बना सकते तो उस शब्द का चौथा अक्षर क्या होगा ?
(A) M
(B) T
(C) R
(D) I

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

97. दिए गए विकल्पों में से वह युग्म ज्ञात कीजिए जो दिए गए गुण के समान है।
प्रक्षेप्य : प्रक्षेप पथ

(A) हवाई जहाज : मार्ग
(B) टूटता तारा (उल्का) : वातावरण
(C) जहाज : नॉट्स (समुद्री मील)
(D) उपग्रह : कक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

98. यदि धारा के विपरीत चलने वाली नाव की गति 18 किमी पहाड़ी, तो धारा की गति क्या है, यदि धारा की दिशा में जाम की गति इसकी विपरीत दिशा वाली गति से 50% अधिक है ?
(A) 4.8 किमी प्रति घंटा
(B) 4.6 किमी प्रति घंटा
(C) 5.2 किमी प्रति घंटा
(D) 4.5 किमी प्रति घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

99. 8 मीटर आधार और 16 मीटर ऊँचाई वाले त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या है ?
(A) 32 m2
(B) 128 m2

(C) 15 m2
(D) 64 m2

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

100. Y, X के पूर्व में है, जो P के पूर्व में है । Z, Y के उत्तर-पश्चिम में है। Z की किस दिशा में P है ?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop