UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (Second Shift) Answer Key

61. व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) परमाणु हथियारों के उत्पादन पर प्रतिबंध
(B) परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देना
(C) मौजूदा परमाणु शस्त्रागार को कम करना
(D) नागरिक और सैन्य दोनों उद्देश्यों के लिए सभी परमाणु विस्फोटों पर प्रतिबंध

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

62. अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए प्रदान किया जाता है ?
(A) खेल
(B) नृत्य
(C) थियेटर (नाटक)
(D) साहित्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

63. ‘इंडिया विन्स फ्रीडम’ किसकी आत्मकथा है ?
(A) राजेंद्र प्रसाद

(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) एल. के. आडवाणी
(D) अबुल कलाम आजाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

64. 2016 के विमुद्रीकरण के बाद RBI को कितने प्रतिशत 500 और 1000 रुपये के नोट प्राप्त हुए
(A) 98.96%

(B) 95.65%
(C) 93.27%
(D) 97.45%

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

65. 1993 में मानव अधिकारों पर विश्व सम्मेलन ने ________ को अपनाया गया ।
(A) एम्स्टर्डम घोषणा
(B) हेलसिंकी घोषणा
(C) विएना घोषणा
(D) हेलसिंकी और एम्स्टर्डम घोषणा

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

66. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों के आरक्षण को बढ़ाया ?
(A) 42वाँ संशोधन
(B) 44वाँ संशोधन
(C) 73वाँ संशोधन
(D) 79वाँ संशोधन

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

67. “लोकटक” झील भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) मेघालय
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम

(D) त्रिपुरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

68. प्रस्तावना (उद्देशिका) में “राष्ट्र की एकता और अखंडता” शब्दों का उद्देश्य किस मौलिक सिद्धांत को बढ़ावा देना है ?
(A) समता
(B) न्याय
(C) बंधुता
(D) संप्रभुता

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

69. ________ एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो इंटरनेट के माध्यम से आने वाले सभी डेटा को फ़िल्टर करता है।
(A) एंटीवायरस
(B) कुकीज़
(C) मालवेयर
(D) फ़ायरवॉल

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

70. दर्शकों के साथ संवाद करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रणनीतिक उपयोग के लिए क्या शब्द है?
(A) सामाजिक माध्यम विपणन (बाजारीकरण)
(C) ऑनलाइन बातचीत
(B) सामाजिक नेटवर्किंग
(D) आभासी बातचीत (अंतः क्रिया)

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

71. भूटान की राजधानी क्या है ?
(A) ब्रासीलिया
(B) पोर्टो-नोवो
(C) थिम्पू
(D) साराजेवो

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

72. भारत में सबसे लंबा नदी पुल कौन-सा है ?
(A) रवीन्द्र सेतु
(B) महात्मा गाँधी सेतु
(C) अन्नाई इंदिरा गाँधी ब्रिज
(D) भूपेन हजारिका सेतु

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

73. सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब पेश की ?
(A) अप्रैल 1853
(B) अगस्त 1998
(C) जुलाई 1991
(D) नवंबर 1995

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

74. भारत और वियतनाम के बीच साझेदारी से उनके क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य में किस प्रकार परिवर्तन आएगा ?
(A) सांस्कृतिक एकीकरण के माध्यम से
(B) आर्थिक प्रतिबंध लगाकर
(C) रक्षा सहयोग और समुद्री सुरक्षा बढ़ाकर
(D) संयुक्त परमाणु कार्यक्रमों के माध्यम से

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

75. जून 2024 तक लोक सभा में विपक्ष के नेता कौन हैं ?
(A) राहुल गाँधी
(B) मल्लिकार्जुन खड़गे
(C) अरविन्द केजरीवाल

(D) सोनिया गाँधी

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

76. “तुगलक नामा” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) अमीर ख़ुसरो
(B) जियाउद्दीन बरगी
(C) इब्न बतूता
(D) एलन जेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

77. अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) क्या करती है ?
(A) अक्षय ( नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देती है
(B) विकासशील देशों के लिए परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम विकसित करती है

(C) IRENA परमाणु ऊर्जा को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करती है
(D) दुनिया भर में जीवाश्मी ईंधन परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

78. वैश्विक आतंकवाद विरोधी प्रयासों के समन्वय के लिए किस संगठन को जिम्मेदार माना जाता है ?
(A) इंटरपोल
(B) नाटो
(C) विश्व बैंक

(D) UNCCT

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

79. दूध उत्पाद, ब्रेड, आदि आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दर क्या है ?
(A) 5%
(B) 18%
(C) 12%

(D) 28%

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

80. चंद्रमा पर नासा के मानवयुक्त लैंडिंग मिशन को क्या नाम दिया गया है जो 2024-25 तक होने की संभावना है?
(A) लुनर गेटवे

(B) ओरियन
(C) अपोलो रीगेन्ड
(D) अरटीमिस

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!