UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (Second Shift) Answer Key

August 24, 2024

20. यदि आपके पास एक नियमित पंचभुजीय (पेंटागोनल) प्रिज़्म है और आप इसे इसके आधारों (बेसेस) के समानांतर काटते हैं, अनुप्रस्थ-काट (क्रॉस-सेक्शन) किस आकार का है ?
(A) षड्भुज (हेक्सागॉन)
(B) आयत (रेक्टेंगल)
(C) वर्ग (स्क्वायर)

(D) पंचभुज (पेंटागन)

Show Answer/Hide

Answer – (*)
 

21. अनुक्रम में अगला क्या आता है ?
A, C, E, G, ___
(A) I

(B) H
(C) J
(D) K

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

22. एक मेज़ पर चार कार्ड रखे गए हैं। प्रत्येक कार्ड पर एक तरफ एक नंबर और दूसरी तरफ एक अक्षर होता है। प्रदर्शन पर कार्ड 3, 8 और K दिखाते हैं। हमारी आवश्यकता को पूरा करने के लिए किन कार्डों को पलटना चाहिए ?
“यदि किसी कार्ड में एक तरफ स्वर है, तो दूसरी तरफ एक सम संख्या है।”

(A) 8 और K
(B) 3 और K
(C) 8 और E
(D) 3 और E

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

23. एक लड़की की ओर इशारा करते हुए विपिन कहता है “यह लड़की मेरे पिता की इकलौती संतान की बेटी है ।” विपिन की पत्नी पार्वती का उस लड़की से क्या संबंध है ?
(A) बेटी
(B) माँ
(C) मामी
(D) बहन

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

24. सादृश्य पूरा कीजिए :
कैमरा : फोटोग्राफर :: माइक्रोस्कोप : ?
(A) आर्किटेक्ट
(B) रसोइया
(C) पायलट

(D) बायोलॉजिस्ट

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

25. डॉल्फ़िन और व्हेल समान कैसे हैं ?
(A) दोनों के पास स्केल्स हैं
(B) दोनों हवा में साँस लेते हैं
(C) दोनों अंडे देते हैं

(D) दोनों मछली हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

26. दिए गए चित्र में त्रिभुजों (ट्रायंगल्स) की संख्या गिनिए ।
UP Police Constable 23 Aug 2024 Second Shift Answer Key
(A) 12

(B) 16
(C) 18
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

27. दिए गए चित्रों में से, वह चुनिए जो दी गई श्रृंखला को पूरा कर सके ।
UP Police Constable 23 Aug 2024 Second Shift Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

28. निम्न में से विषम ज्ञात कीजिए :
UP Police Constable 23 Aug 2024 Second Shift Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

29. दी गई आकृति में कितने आयत हैं ?
UP Police Constable 23 Aug 2024 Second Shift Answer Key
(A) 13

(B) 14
(C) 15
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

30. श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए ।
62, 55, 48, 41, __
(A) 34
(B) 32

(C) 38
(D) 36

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

31. ज्ञात कीजिए कि, पहली आकृति (X) में दिए गए टुकड़ों से कौन-सी आकृति बनाई जा सकती है ।
UP Police Constable 23 Aug 2024 Second Shift Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

32. उन अक्षरों की जोड़ी को चुनिए जो समूह में अन्य से भिन्न हो
(A) GB
(B) TO
(C) OK
(D) MH

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

33. श्रृंखला : 3, 5, 11, 29, 83, __
श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी ?
(A) 283

(B) 253
(C) 233
(D) 245

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

34. कुछ छात्र यात्रा पर गए और खर्च की जाने वाली कुल नियोजित राशि ₹ 96 थी। हालांकि, 4 छात्र नहीं आए और परिणामस्वरूप शेष छात्रों को ₹4 अतिरिक्त का योगदान देना पड़ा। यात्रा में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या क्या थी ?
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

35. चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन अक्षर समूह किसी-न-किसी रूप में एक जैसे हैं, जबकि एक अक्षर-समूह अलग है। विषम अक्षर-समूह को चुनिए ।
(A) HJLN
(B) PRTV
(C) OQRT
(D) BDFH

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

36. विषम ज्ञात कीजिए ।
UP Police Constable 23 Aug 2024 Second Shift Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

37. एक परिवार में 6 सदस्य A, B, C, D, E, F हैं। B, C का बेटा है, लेकिन C, B की माँ नहीं है। A और C विवाहित जोड़ा है। E. C का भाई है। D, A की बेटी है। F, A का भाई है। परि में कितनी महिला सदस्य हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

38. यदि 6 आमों की कीमत ₹90 है, तो 10 आमों की कीमत क्या है ?
(A) ₹120

(B) ₹130
(C) ₹150
(D) ₹160

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

39. एक राशि का भुगतान ₹ 1.764 की दो वार्षिक किस्तों में किया जाता है, जिससे वार्षिक संयोजित 50% चक्रवृद्धि व्याज मिलता है। तो उधार ली गई राशि कितनी थी ?
(A) ₹3,280

(B) ₹3,220
(C) ₹3,200
(D) ₹3,240

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

40. C और B एक कार्य को क्रमशः 18 दिनों और 24 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने 8 दिनों तक एक साथ काम किया और फिर C चला गया। B ने शेष कार्य को कितने दिनों में पूरा किया ?
(A) 5 दिन
(B) 5 1/3 दिन
(C) 8 1/3 दिन
(D) 10 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop