UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam) 23 अगस्त, 2024 को प्रथम पाली में आयोजित किया गया। इस प्रश्न पत्र (UP Police Constable) की उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
UP Police Constable Paper Exam 23 August 2024 (First Shift)
(Answer Key)
1. यदि आप शुरुआत में पश्चिम की ओर मुँह करके 270 डिग्री दक्षिणावर्त मुड़ते हैं, तो अब आप किस दिशा में मुँह करके खड़े हैं ?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व
Show Answer/Hide
2. एक व्यक्ति 15 मीटर पूर्व की ओर चलता है, फिर बाएँ मुड़ता है और 10 मीटर चलता है, फिर दोबारा बाएँ मुड़ता है और 15 मीटर चलता है। वह शुरुआती बिंदु से कितना दूर है ?
(A) 20 मीटर
(B) 18 मीटर
(C) 15 मीटर
(D) 10 मीटर
Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित पाई चार्ट एक परीक्षा के लिए नामांकित अभ्यर्थियों और विभिन्न संस्थानों में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों (नामांकित अभ्यर्थियों में से) का वितरण दर्शाते हैं :
नामांकित अभ्यर्थी = 8550,
परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी = 5700
संस्थान S और P से उत्तीर्ण हुए कुल अभ्यर्थियों की संख्या तथा संस्थान T और R से नामांकित अभ्यर्थियों की कुल संख्या के बीच का अंतर क्या है ?
(A) 400
(B) 440
(C) 300
(D) 399
Show Answer/Hide
4. कथनों को पढ़िए और निष्कर्ष के संबंध में सही विकल्प का चयन कीजिए।
कथन 1 : ट्रे टेबल टेनिस खेलती है ।
कथन 2 : टेबल टेनिस एक कठिन खेल है।
निष्कर्ष : ट्रे एक कठिन खेल खेलती है।
उपर्युक्त कथनों से हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि :
(A) बताया गया निष्कर्ष संभवतः ग़लत है
(B) बताया गया निष्कर्ष निश्चित रूप से सही है
(C) बताया गया निष्कर्ष निश्चित रूप से ग़लत है
(D) किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँचा जा सकता
Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित में से कौन-सी आकृति बाकी से अलग है ?
(A) त्रिकोण
(B) गोला
(C) वृत्त
(D) वर्ग
Show Answer/Hide
6. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि ‘SCRABBLE’ को ‘19318122125’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो उसी भाषा में ‘STUNNED’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ?
(A) 192021141545
(B) 192022141454
(C) 192021141454
(D) 192020141545
Show Answer/Hide
7. एक महिला की ओर इशारा करते हुए निर्मला ने कहा, “वह मेरी बहन की माँ के इकलौते बेटे की बेटी है।” निर्मला का उस महिला से क्या संबंध है ?
(A) बहन
(B) चचेरी बहन
(C) बुआ
(D) माँ
Show Answer/Hide
8. अगला अक्षर क्या है ?
P : Q : : T : ___
(A) R
(B) P
(C) T
(D) U
Show Answer/Hide
9. पर्दे कपड़े से उसी तरह संबंधित हैं जिस तरह ब्लाइंड्स संबंधित हैं :
(A) स्लैट्स से
(B) लिफ्टर्स से
(C) डोरियों से
(D) कवर से
Show Answer/Hide
10. साबुन का संबंध साफ-सफाई से है, उसी तरह इत्र का संबंध है :
(A) साफ-सुथरा से
(B) गंध से
(C) बुद्धिमान से
(D) ताजगी से
Show Answer/Hide
11. यदि आप दक्षिण-पश्चिम की ओर मुँह करके खड़े हैं और 180 डिग्री दाईं ओर मुड़ते हैं, तो अब आप किस दिशा की ओर मुँह करके खड़े हैं ?
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) उत्तर-पूर्व
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) उत्तर-पश्चिम
Show Answer/Hide
12. 140 विद्यार्थियों के सर्वेक्षण में पाया गया कि 60 विद्यार्थी वीडियो गेम खेलना पसंद करते हैं, 70 विद्यार्थी इनडोर गेम खेलना पसंद करते हैं, तथा 75 विद्यार्थी आउटडोर गेम खेलना पसंद करते हैं। इसके अतिरिक्त 30 छात्र इनडोर और आउटडोर दोनों खेल पसंद हैं, 18 को वीडियो गेम और आउटडोर गेम दोनों खेल पसंद हैं, 42 को वीडियो गेम और इनडोर गेम दोनों खेल पसंद हैं, तथा 8 को सभी प्रकार के खेल पसंद हैं। वेन आरेख का उपयोग करके उन छात्रों को ज्ञात कीजिए जो केवल आउटडोर खेल खेलते हैं।
(A) 57
(B) 32
(C) 35
(D) 64
Show Answer/Hide
13. श्रृंखला में लुप्त संख्याएँ (A, B) ज्ञात कीजिए और B + A का मनि ज्ञात कीजिए ।
25, 36, 49, A, 81, B, 121.
(A) 146
(B) 125
(C) 152
(D) 164
Show Answer/Hide
14. यदि p > q = p2 + q3 और p < q = p3 – q2, तो (1 > 2) < 3 =
(A) 720
(B) 840
(C) 600
(D) 480
Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित अनुक्रम की बारीकी से जाँच कीजिए और उसके बाद आने वाले प्रश्न का उत्तर दीजिए ।
R K 5 9 # B 2 % * E ? A 8 L $ I 4 S V 7 ! C 6 N @ H 1 3 D
ऐसे कितने अक्षर हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले और ठीक बाद एक चिह्न है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 0
(D) 1
Show Answer/Hide
16. दिए गए संयोजनों में पैटर्न को देखते हुए, आप ‘?’ द्वारा निरूपित संयोजन को कैसे व्यक्त करेंगे ?
AZ3B, CY6D, EX9F, ?
(A) KX18L
(B) NZ210
(C) GW12H
(D) IV15J
Show Answer/Hide
17. दी गई संख्याओं में पैटर्न को देखते हुए, आप ?” द्वारा निरूपित संख्या को कैसे व्यक्त करेंगे ?
1, 1, 9, 27, 25, 125, ?, 343
(A) 49
(B) 37
(C) 22
(D) 34
Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित में से किस शब्द के अक्षर अंग्रेज़ी वर्णमाला क्रम में हैं ?
(A) Collops
(B) Envelops
(C) Bloops
(D) Adrops
Show Answer/Hide
19. दिए गए आरेख का परीक्षण कीजिए और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए ।
पिछड़े माने जाने वाले कितने व्यक्ति शिक्षित नहीं हैं ?
(A) 31
(B) 22
(C) 20
(D) 16
Show Answer/Hide
20. 0.05, 0.5, 0.25, 1.25 का महत्तम समापवर्तक (HCF) ज्ञात कीजिए ।
(A) 1.25
(B) 0.25
(C) 0.05
(D) 0.5
Show Answer/Hide