141. “आँखों के सामने” वाक्यांश के लिए निम्नलिखित में से सही शब्द क्या होगा ?
(A) प्रत्येक
(B) परोक्ष
(C) प्रारूपतः
(D) प्रत्यक्ष
Show Answer/Hide
142. ‘पंचवटी’ निम्नलिखित में से किसकी रचना है ?
(A) प्रेमचंद
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) हरिऔध
Show Answer/Hide
143. ‘नीरजा’ कृति निम्नलिखित में से किसकी है ?
(A) तुलसीदास
(B) महादेवी वर्मा
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) चंदवरदाई
Show Answer/Hide
144. हिंदी भाषा किस भाषा से उत्पन्न हुई है ?
(A) संस्कृत
(B) बिहारी
(C) अपभ्रंश
(D) द्रविड़
Show Answer/Hide
145. उन जोड़ियों की संख्या के बारे में जिनका HCF 15 और LCM 138 है, हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि
(A) ऐसी केवल दो जोड़ियाँ मौजूद हैं।
(B) ऐसी कोई जोड़ी मौजूद नहीं है।
(C) ऐसी कई जोड़ियाँ मौजूद हैं ।
(D) ऐसी केवल एक जोड़ी मौजूद है ।
Show Answer/Hide
146. यदि ₹851 को 1/2 : 2/3 : 3/4 के अनुपात में तीन भागों में विभाजित किया जाए, तो पहला भाग है :
(A) 333
(B) 296
(C) 396
(D) 222
Show Answer/Hide
147. एक गाँव में हैजा के कारण 10% लोगों की मृत्यु हो गई और इसके कारण शेष लोगों में से 25% लोगों ने गाँव छोड़ दिया । फिर जनसंख्या घटकर 2025 रह गई । गाँव में मूलतः रहने वाले लोगों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 2500
(B) 1500
(C) 3000
(D) 2000
Show Answer/Hide
148. गुणनफल 6812 × 3528 × 3179 × 4324 में इकाई अंक ज्ञात कीजिए ।
(A) 6
(B) 3
(C) 7
(D) 5
Show Answer/Hide
149. सरल कीजिए :
4/12 × 3/2 ÷ 4/8 – 12 + 4
(A) –8
(B) –7
(C) 8
(D) 7
Show Answer/Hide
150. मूल्यांकन करें:
0.3 × 0.04 × 0.003 × 400
(A) 0.144
(B) 0.0144
(C) 0.000144
(D) 0.00144
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
Vere very nice
All ka answer key nahi ha