UP PGT EXAM 2019 - Sociology Answer key

UP PGT Exam 2019 – Sociology (Answer Key)

61. निम्नलिखित में कौन ‘विज्ञानों के वर्गीकरण’ के लिये विख्यात है ?
(A) दुर्खीम 
(B) वेबर
(C) स्पेंसर
(D) आगस्ट काम्ट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. “नगरीकरण एक प्रक्रिया है और नगरवाद एक परिस्थिति है”, किसने कहा ?
(A) बर्गेल
(B) एण्डरसन
(C) घुरिए
(D) राव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. जाति का प्रजातीय सिद्धांत किसने दिया ?
(A) जी. एस. घुरिए
(B) डी.एन. मजूमदार
(C) हर्बर्ट रिजले
(D) जे.एच. हट्टन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. जब कोई निम्न हिन्दू जाति या कोई जनजाति या कोई अन्य समूह किसी उच्च या प्रायः द्विज जाति की दिशा में अपने रीतिरिवाज, कर्मकांड, विचारधारा और जीवन पद्धति को बदल लेता हैं, तो इस प्रक्रिया को कहते हैं।
(A) आधुनिकीकरण
(B) सार्व भौमीकरण
(C) पश्चिमीकरण
(D) संस्कृतिकरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. निम्नलिखित में से कौनसी एजेंसी औपचारिक सामाजिक नियंत्रण के अन्तर्गत नहीं आती ?
(A) कानून
(B) जेल
(C) धर्म
(D) राज्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. निम्न वर्ण का पुरुष जब उच्च वर्ण की कन्या से विवाह करता है, तो उसे कहते हैं।
(A) अनुलोम विवाह
(B) प्रतिलोम विवाह
(C) एक विवाह
(D) बहुविवाह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. निम्नलिखित में से किसने “सामूहिक प्रतिनिधान” को अवधारणा दी ?
(A) वेबर
(B) दुर्खीम 
(C) आगस्ट काम्ट
(D) स्पेंसर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी पायी जाती है।
(A) औद्योगिक क्षेत्र में
(B) कृषि क्षेत्र में
(C) व्यापारिक क्षेत्र में
(D) सेवा क्षेत्र में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. निम्नलिखित में से किसने ‘स्थानीयकरण’ एवं ‘सार्वभौमीकरण’ की जुड़वां अवधारणाओं का विकास किया ?
(A) एस. सी. दुबे
(B) जी.एस. घुरिए
(C) मैकिम मैरिएट
(D) आन्द्रे बेतेइ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. भारत में ‘जजमानी व्यवस्था’ का सर्वप्रथम अध्ययन किसने किया था ?
(A) एस.सी. दुबे
(B) एम.एन. श्रीनिवास
(C) एच.एम. जान्सन
(D) डब्लू.एच. वाइजर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. धर्मनिरपेक्षीकरण का अर्थ है।
(A) सभी धर्मों को समान सम्मान देना
(B) किसी धर्म में विश्वास न करना
(C) प्रत्येक धर्म के प्रति नफरत
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A) Or (D)
Note – धर्मनिरपेक्षीकरण – ‘धार्मिक व्याख्याओं से दूर हो जाना’

72. अनुसूचित जन जातियों को किसने ‘पिछड़े हिन्दू’ शब्द से संबोधित किया ?
(A) बी.एस. गुहा
(B) जी.एस. घुरिए
(C) काका कालेलकर
(D) बी.आर. आम्बेडकर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. निम्नलिखित में से कौन प्रघटनाशास्त्र का प्रणेता माना जाता है ?
(A) लारी स्पर्लिंग
(B) अल्बर्ट हसलं
(C) पीटर बर्गर
(D) टी. लुकमान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. निम्नलिखित में से कौनसा ‘श्वेत वसन’ अपराध है ?
(A) उठाई गीरी
(B) द्यूत क्रीड़ा
(C) चोरी
(D) घूसखोरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. किसने परिभाषित किया है, “सामाजिक परिवर्तन से केवल उन्हीं परिवर्तनों को समझा जाता है, जो सामाजिक संगठन अर्थात् समाज के ढांचे और प्रकार्यों में घटित होते हैं” ?
(A) ज़िन्सबर्ग
(B) डेविस
(C) गिलिन और गिलिन
(D) मैकाइवर और पेज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. एकं वयस्क अपराधी और बाल अपराधी में भेद करने का मुख्य आधार क्या है ?
(A) गंभीर अपराध
(B) दुराचरण
(C) आयु
(D) गिरफ्तारी परवाना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. निम्नलिखित में किसने समाज के ‘सावयवी सिद्धांत’ को प्रतिपादित किया ?
(A) स्पेंसर

(B) दुर्वीम
(C) वेबर
(D) आगस्ट काम्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. ‘गोल गधेड़ो’ किस जनजाति से संबंधित है ?
(A) भील
(B) नायर
(C) टोडा
(D) खरिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)
Note – भील भारत की सबसे बड़ी जनजाति है.

79. जे.एस. मिल ने काम्ट के नवीन विज्ञान (समाजशास्त्र) के लिये क्या नाम प्रस्तावित किया था ?
(A) सोशल फिजिक्स
(B) इकोलाजी
(C) इथोलाजी
(D) सोशल फिलोसफी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. ‘कृषक समाज आधा समाज’ है, ऐसा किसने कहा
(A) जार्ज फास्टर
(B) रोबर्ट रेडफील्ड
(C) एम.एन. श्रीनिवास
(D) आस्कर लेविस

Show Answer/Hide

Answer – ()

3 Comments

  1. Bookmarked your site. Thank you very much for sharing. Definitely worth the time away from the books.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!