41. जजमानी व्यवस्था अदला-बदली है।
(A) भूमि की
(B) मुद्रा की
(C) प्रलेख की
(D) सेवाओं एवं वस्तुओं की
Show Answer/Hide
42. सामाजिक समूहों को निम्नलिखित चार वर्गों में किसने विभाजित किया ?
i. सांख्यिकीय समूह
ii. सहयोगी समूह
ii. सामाजिक समूह
iv. समिति संबंधी समूह
(A) सी.एच. कुले
(B) पी.ए. सोरोकिन
(C) ई. दुर्वीम
(D) राबर्ट बीरस्टीड
Show Answer/Hide
43. ‘विवाह बीमार आत्माओं के लिये एक अस्पताल हैं।’ ऐसा कथन किसने किया ?
(A) लूथर
(B) बीरस्टीड
(C) प्रभु
(D) कुले
Show Answer/Hide
44. निम्न में से कौन संघर्ष की विशेषता नहीं है ?
(A) निरंतरता
(B) प्रत्यक्ष वैयक्तिक संपर्क
(C) सामाजिक मूल्यों का हनन
(D) अस्थिरता
Show Answer/Hide
45. निम्न में कौन तृतीयक संबंधी है?
(A) मामा
(B) साले की पत्नी
(C) भाई का पुत्र
(D) पिता
Show Answer/Hide
46. 2011 की जनगणना के आधार पर वह कौन सा राज्य है, जहां जनसंख्या कम हुयी है ?
(A) अरुणाचल
(B) नागालैंड
(C) हिमाचल
(D) गोवा
Show Answer/Hide
47. ‘संस्कृतिकरण’ की अवधारणा घनिष्ट रूप से संबंधित है।
(A) प्राथमिक समूह से
(B) तृतीयक समूह से
(C) नकारात्मक समूह से
(D) संदर्भ समूह से
Show Answer/Hide
48. समाजशास्त्र में ‘सामाजिक तथ्यों’ के अध्ययन पर किसने बल दिया ?
(A) आगस्ट काम्ट
(B) मैक्स वेबर
(C) कार्ल मार्क्स
(D) इमाइल दुर्वीम
Show Answer/Hide
49. वेस्टरमार्क के अनुसार परिवार का प्रारंभिक स्वरूप क्या था ?
(A) मातृसत्तात्मक
(B) पितृवंशीय
(C) मातृवंशीय
(D) पितृसत्तात्मक
Show Answer/Hide
50. ‘दि लाइफ डिवाइन’ पुस्तक के लेखक का नाम बताइए।
(A) महात्मा गांधी
(B) जी.एस. घुरिए
(C) श्री अरविन्द
(D) आर.के. मुकर्जी
Show Answer/Hide
51. “पर्यावरण के मनुष्यकृत भाग” को हर्षकोविट्स क्या कहते हैं ?
(A) विज्ञान
(B) सभ्यता
(C) संस्कृति
(D) प्रौद्योगिकी
Show Answer/Hide
52. भारत में ‘त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था’ की अनुशंसा किसने की थी ?
(A) एल.एम. सिंघवी समिति
(B) जी.के.वी. राव समिति
(C) बलवंत राय मेहता समिति
(D) अशोक मेहता समिति
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से ‘आत्म दर्पण’ का सिद्धांतकिसने प्रतिपादित किया ?
(A) मीड
(B) फ्रायड
(C) कूले
(D) ब्लूमर
Show Answer/Hide
54. निम्नांकित में ‘पाश्चात्यीकरण’ की अवधारणा किसने दी ?
(A) योगेन्द्र सिंह
(B) टी.के. ओमेन
(C) एम. एन. श्रीनिवास
(D) मैकिम मैरिएट
Show Answer/Hide
55. ‘एक बंधक’ और ‘बहू बंधक’ समूहों का परिचय समाजशास्त्रीय साहित्य में किसने कराया ?
(A) ई. दुखम
(B) सी. एच. कूले
(C) आर. बीरस्टीड
(D) पी. ए. सोरोकिन
Show Answer/Hide
56. “हम समितियों के सदस्य होते हैं, संस्थाओं के नहीं”, यह किसने कहा ?
(A) गिलिन और गिलिन
(B) आगबर्न और निमकाफ
(C) मैकाइवर और पेज
(D) के. डेविस
Show Answer/Hide
57. ‘काका कालेलकर कमीशन’ के अनुसार पिछड़े वर्गों के निर्धारण के मापदण्ड क्या है ?
(A) व्यक्ति
(B) परिवार
(C) जाति
(D) व्यवसाय
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में से किसने ‘त्रिस्तरीय नियम’ का प्रतिपादन किया ?
(A) आगस्ट काम्ट
(B) हर्बर्ट स्पेंसर
(C) सेंट साइमन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
59. “समाजशास्त्र का अतीत बहुत लंबा है, किन्तु इसका इतिहास संक्षिप्त है,” यह कथन किसका है ?
(A) के. डेविस
(B) राबर्ट बीरस्टीड
(C) ई. दुर्वीम
(D) मैकाइवर एवं पेज
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित में कौनसी ‘समाजीकरण’ की एजेंसी नहीं है ?
(A) परिवार
(B) स्कूल
(C) सम-समूह
(D) मीडिया
Show Answer/Hide
Bookmarked your site. Thank you very much for sharing. Definitely worth the time away from the books.
its very good🤞😍
Useful questions..
It is too good👌👌