UPSESSB द्वारा विज्ञप्ति संख्या-01/2016 प्रशिक्षित स्नातक एवं विज्ञप्ति संख्या-02/2016 प्रवक्ता संवर्ग की परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत 1 फरवरी 2019, शुक्रवार को प्रवक्ता संवर्ग की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। UP PGT (Post Graduate Teacher) Sociology Exam Paper 2019 Answer Key यहाँ पर उपलब्ध है –
विषय (Subject) – समाज शास्त्र (Sociology)
परीक्षा आयोजक (Organizer) – UPSESSB (Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board)
परीक्षा तिथि (Date of Exam) – February 1, 2019 (09:30 AM – 11:30 AM)
कुल प्रश्न (Total Questions) – 125
UPSESSB Lecturer PGT Exam 2019
Subject – Sociology
1. सामाजिक स्तरीकरण का ‘प्रकार्यात्मक सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया ?
(A) कूले
(B) के. डेविस
(C) कार्ल मार्क्स
(D) मैक्स वेबर
Show Answer/Hide
2. “सभी सामाजिक परिवर्तन विचारों के माध्यम से घटित होते हैं”, किसने कहा ?
(A) के. डेविस
(B) मैकाइवर एवं पेज
(C) एम. जिन्सबर्ग
(D) आगबर्न एवं निमकाफ
Show Answer/Hide
3. हिन्दू विवाह के निम्नलिखित प्रकारों में कौनसा प्रकार उत्कृष्ट कोटि का विवाह नहीं कहा गया है ?
(A) ब्राह्म
(B) दैव
(C) गांधर्व
(D) आर्ष
Show Answer/Hide
4. “धर्म निरपेक्षीकरण शब्द का अर्थ है कि जो कुछ पहले धार्मिक माना जाता था, वह अब वैसा नहीं माना जा रहा है”, किसने परिभाषित किया ?
(A) ए.आर. देसाई
(B) योगेन्द्र सिंह
(C) एम.एन. श्रीनिवास
(D) एस.सी. दुबे
Show Answer/Hide
5. ऐच्छिक सदस्यता संबंधित है
(A) समुदाय से
(B) समिति से
(C) संस्था से
(D) उपर्युक्त में किसी से नहीं
Show Answer/Hide
6. निम्नलिखित में से कौन ‘प्रकार्यवाद’ के अध्ययन से जुड़ा है ?
(A) आगस्ट काम्ट
(B) डब्लू. पैरेटो
(C) आर. के. मर्टन
(D) ई. बोगार्डस
Show Answer/Hide
7. ‘प्रगट प्रकार्य’ तथा ‘अप्रगट प्रकार्य का वर्गीकरण किसने किया ?
(A) मैलिनोस्की
(B) मर्टन
(C) स्पेंसर
(D) दुर्वीम
Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित में से कौन ‘समाजशास्त्र के स्वरूपात्मक सम्प्रदाय’ से संबंधित नहीं है ?
(A) जी. सिमेल
(B) एल.टी. हाबहाउस
(C) एफ. टानीज
(D) वान विजे
Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित में से किसने ‘जाति को एक बन्द वर्ग’ के रूप में वर्णित किया है ?
(A) आर.के.मुकर्जी
(B) डी.पी. मुकर्जी
(C) डी.एन. मजुमदार
(D) ए.आर. देसाई
Show Answer/Hide
10. सामाजिक स्तरीकरण का आधार किसे माना जाता है ?
(A) वर्ण
(B) जाति
(C) शक्ति
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
11. ‘प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग’ की अवधारणा किसने दी ?
(A) ग्रीन
(B) वेबर
(C) मैकाइवर एवं पेज
(D) जान्सन
Show Answer/Hide
12. समाजीकरण को सामाजिक प्रगति के निर्धारण में आधारभूत प्रक्रिया किसने प्रदर्शित किया है ?
(A) सिमेल
(B) बर्गेस
(C) रास
(D) वान विजे
Show Answer/Hide
13. आधुनिक समाज में अधिकांश सामाजिक प्रस्थितियाँ होती हैं।
(A) मनुष्य निर्मित
(B) ईश्वर द्वारा प्रदत्त
(C) अर्जित
(D) प्रदत्त
Show Answer/Hide
14. मार्गन ने उद्विकासीय क्रमानुसार परिवार के कितने प्रकारों का उल्लेख किया है ?
(A) चार
(B) पांच
(C) छः
(D) सात
Show Answer/Hide
15. ‘गरीबी की संस्कृति’ की अवधारणा किसने विकसित की ?
(A) आर.एच. लावी
(B) आस्कर लेविस
(C) जान रेक्स
(D) गुन्नार मृडाल
Show Answer/Hide
Note – ‘संस्कृति की गरीब’ – कार्ल मार्क्स
16. ‘भारतीय कृषक वर्ग’ का वर्गीकरण ‘मालिक, किसान और मजदूर’ के रूप में किसने किया ?
(A) रेडफील्ड
(B) क्रोबर
(C) डैनियल थार्नर
(D) एम.एन. श्रीनिवास
Show Answer/Hide
17. कुले द्वारा वर्णित प्राथमिक समूहों में कौन सा सम्मिलित नहीं है ?
(A) परिवार
(B) स्कूल
(C) पड़ोस
(D) बच्चों के खेल समूह
Show Answer/Hide
18. ‘चेतन तथा अचेतन’ प्रकार के सामाजिक नियंत्रण का उल्लेख किसके द्वारा किया गया है ?
(A) चार्ल्स कूले
(B) गुरविच तथा मूरे
(C) लेपियर
(D) कार्ल मैनहीम
Show Answer/Hide
19. ‘आधुनिकीकरण का औद्योगीकरण के साथ प्रकार्यात्मक साहचर्य है’, किसने कहा ?
(A) एन.जे. स्मेलसर
(B) ए.टी. जोन्स
(C) एन. जेकब
(D) डब्लू. ई. मूरे
Show Answer/Hide
20. जाति का आधार क्या है ?
(A) धर्म
(B) जन्म
(C) प्रतिष्ठा
(D) अनुष्ठान
Show Answer/Hide
Bookmarked your site. Thank you very much for sharing. Definitely worth the time away from the books.
its very good🤞😍
Useful questions..
It is too good👌👌