सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं मानसिक योग्यता
91. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
घड़ी का समय | जल प्रतिबिम्ब |
a. 8:15 | i. 10:15 |
b. 9:20 | ii. 7:55 |
c. 10:35 |
iii. 9:10 |
d. 10:55 |
iv. 7:35 |
(A) a-i, b-iii, c-ii, d-iv
(B) a-iv, b-iii, c-ii, d-i
(C) a-i, b-iii, c-iv, d-ii
(D) a- i, b-iv, c-ii, d-iii
Show Answer/Hide
92. यदि शब्द “LEADER” का कोड 20-13-9-12-13-26 हो, तो शब्द “LIGHT” को किस प्रकार लिखा जाए ?
(A) 20-16-17-15-27
(B) 20-15-16-18-23
(C) 20-17-15-16-28
(D) 20-16-15-17-22
Show Answer/Hide
93. एक महिला का परिचय कराते हुए राम ने कहा, “वह मेरी दादी की इकलौती संतान की पुत्री है ।” महिला का राम से क्या सम्बन्ध है ?
(A) माता
(B) बहन
(C) भतीजी
(D) चचेरी बहन
Show Answer/Hide
94. निम्न आकृति में, यदि सभी वृत्तों के केन्द्रों को क्षैतिज व उर्ध्वाधर रेखाओं से मिला दिया जाएँ, तब उन रेखाओं से बने वर्गों की संख्या को ज्ञात कीजिए ।
(A) 8
(B) 11
(C) 10
(D) 12
Show Answer/Hide
95. यदि अंग्रेज़ी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर का मान उसके वर्णमाला के क्रमांक के बराबर है, तो निम्न में से किसमें उसके सभी वर्णों का योग अधिकतम है ?
(A) MATHS
(B) STATS
(C) HINDI
(D) CIVIL
Show Answer/Hide
96. श्रृंखला 4, 6, 9, 13.5, ? में ‘?’ के स्थान पर उपयुक्त विकल्प का चयन करें जो श्रृंखला के प्रक्रम को जारी रखता है ।
(A) 17.5
(B) 19
(C) 20.25
(D) 22.75
Show Answer/Hide
97. कौन-सी आकृति निम्नलिखित शृंखला को जारी रखेगा ?
Show Answer/Hide
98. वर्ष 2009 का कैलेण्डर ____ वर्ष के समान है ।
(A) 2013
(B) 2014
(C) 2015
(D) 2016
Show Answer/Hide
99. यदि
i. कैलाश, गोविन्द और हरिन्दर बुद्धिमान हैं ।
ii. कैलाश, राजेश और जितेन्द्र कठिन परिश्रमी हैं ।
iii. राजेश, हरिन्दर और जितेन्द्र ईमानदार हैं ।
iv. कैलाश, गोविन्द और जितेन्द्र महत्वाकांक्षी हैं ।
तो निम्न में से कौन न तो ईमानदार है और न ही कठिन परिश्रमी है, किन्तु महत्वाकांक्षी है ?
(A) कैलाश
(B) गोविन्द
(C) राजेश
(D) हरिन्दर
Show Answer/Hide
100. चार गाँव A, B, C, D एक सरल रेखा में हैं । B से D तक दूरी 10 किलोमीटर है, A गाँव Dव C के बीच में स्थित है, C से B की दूरी, C से D तक की दूरी से 2 किलोमीटर अधिक है, C से B कितना दूर है ?
(A) 4 किलोमीटर
(B) 6 किलोमीटर
(C) 8 किलोमीटर
(D) 2 किलोमीटर
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
सर कृपया सभी previous papers में उनकी official answer key भी add. करने की कृपा करें..
धन्यवाद 🙏
इसकी answer key भी add. करने की कृपा करें 🙏🙏