UKSSSC VDO VPDO Exam Paper - 31 Dec 2023 (Answer Key)

UKSSSC VDO / VPDO Exam Paper – 31 Dec 2023 (Official Answer Key)

41. निम्न में से कौन मुख्य मेमोरी का प्रकार नहीं है ?
(A) रैंडम एक्सेस मेमोरी (आर. ए. एम. )
(B) रीड ओन्ली मेमोरी (आर. ओ. एम. )
(C) कैश मेमोरी
(D) मैग्नेटिक डिस्क

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. निम्न में से कौन-सी कमेटी को कर सुधार के लिए बनाया गया था ?
(A) चैलेया कमेटी
(B) तेन्दुलकर कमेटी
(C) लकड़वाला कमेटी
(D) मनमोहन सिंह कमेटी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. उत्तर भारत के अधिकांश भाग को अपने अधीन कर किसने “शिलादित्य” की पदवी को धारण किया ?
(A) प्रभाकरवर्धन
(B) हर्ष
(C) गृहवर्मन
(D) राज्यश्री

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा देश इज़राइल के साथ सीमा साझा नहीं करता है ?
(A) सीरिया
(B) जॉर्डन
(C) लेबनान
(D) ईरान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. भारत के ओडिशा में आयोजित अंतराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफ. आई. एच.) पुरुष हॉकी विश्व कप, 2023 जर्मनी ने किस देश को हराकर जीना था ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) बेल्जियम
(C) स्पेन
(D) नीदरलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें :
कथन 1 : विदेशी निवेश के अन्तर्गत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तथा विदेशी संस्थागत निवेश को शामिल किया जाता है ।
कथन 2 : विदेशी निवेश में केवल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को शामिल किया जाता है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है / हैं ?

(A) केवल कथन 1
(B) केवल कथन 2
(C) दोनों कथन 1 और 2
(D) न तो कथन 1 और न तो 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें ।
कथन 1 : दीन दयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल योजना (डी. डी. यू. – जी. के. वाई.) बाजार – प्रेरित, रोजगार से जुड़ा हुआ ग्रामीण युवाओं के लिए कौशल प्रदायक कार्यक्रम है ।
कथन 2 : यह कार्यक्रम ग्रामीण निर्धन परिवारों के 15 से 25 वर्ष के युवाओं पर केन्द्रित है ।
कथन 3 : अभ्यर्थियों के पूर्ण सामाजिक समावेशन को सुनिश्चित किया गया है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) सभी 1, 2 और 3 सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें 
I- भारत की विनिवेश नीति का उद्देश्य केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसयू) एवं वित्तीय संस्थानों की न्यूनतम उपस्थिति तथा निजी क्षेत्र के लिए निवेश का दायरा बढ़ाना है ।
II- भारत की विनिवेश नीति का उद्देश्य विनिवेश से प्राप्त धनराशि को जुटाकर उसे सामाजिक क्षेत्र एवं विकास सम्बन्धी कार्यक्रमों में लगाया जाना है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) दोनों कथन गलत हैं
(D) दोनों कथन सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।

सूची-I  सूची-II
a. हिमाचल प्रदेश  1. दिहांग पास
b. उत्तराखण्ड 
2. रोहतांग पास
c. सिक्किम 
3. नीती पास
d. अरुणाचल प्रदेश 
4. नाथु ला

कूट :
.   a b c d

(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 1 2
(C) 1 2 4 3
(D) 2 3 4 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. निम्न में से किस वाद में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय देते हुए कहा था कि, “संसद, मौलिक अधिकारों को नहीं छीन सकती, क्योंकि वे ‘पवित्र’ प्रकृति के हैं” ?
(A) चम्पाकम दोराइराजन वाद (1951)
(B) केशवानन्द भारती वाद (1973)
(C) मिनर्वा मिल्स वाद (1980)
(D) गोलकनाथ वाद (1967)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2 Comments

  1. सर कृपया सभी previous papers में उनकी official answer key भी add. करने की कृपा करें..
    धन्यवाद 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!