41. निम्न में से कौन मुख्य मेमोरी का प्रकार नहीं है ?
(A) रैंडम एक्सेस मेमोरी (आर. ए. एम. )
(B) रीड ओन्ली मेमोरी (आर. ओ. एम. )
(C) कैश मेमोरी
(D) मैग्नेटिक डिस्क
Show Answer/Hide
42. निम्न में से कौन-सी कमेटी को कर सुधार के लिए बनाया गया था ?
(A) चैलेया कमेटी
(B) तेन्दुलकर कमेटी
(C) लकड़वाला कमेटी
(D) मनमोहन सिंह कमेटी
Show Answer/Hide
43. उत्तर भारत के अधिकांश भाग को अपने अधीन कर किसने “शिलादित्य” की पदवी को धारण किया ?
(A) प्रभाकरवर्धन
(B) हर्ष
(C) गृहवर्मन
(D) राज्यश्री
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा देश इज़राइल के साथ सीमा साझा नहीं करता है ?
(A) सीरिया
(B) जॉर्डन
(C) लेबनान
(D) ईरान
Show Answer/Hide
45. भारत के ओडिशा में आयोजित अंतराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफ. आई. एच.) पुरुष हॉकी विश्व कप, 2023 जर्मनी ने किस देश को हराकर जीना था ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) बेल्जियम
(C) स्पेन
(D) नीदरलैंड
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें :
कथन 1 : विदेशी निवेश के अन्तर्गत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तथा विदेशी संस्थागत निवेश को शामिल किया जाता है ।
कथन 2 : विदेशी निवेश में केवल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को शामिल किया जाता है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है / हैं ?
(A) केवल कथन 1
(B) केवल कथन 2
(C) दोनों कथन 1 और 2
(D) न तो कथन 1 और न तो 2
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें ।
कथन 1 : दीन दयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल योजना (डी. डी. यू. – जी. के. वाई.) बाजार – प्रेरित, रोजगार से जुड़ा हुआ ग्रामीण युवाओं के लिए कौशल प्रदायक कार्यक्रम है ।
कथन 2 : यह कार्यक्रम ग्रामीण निर्धन परिवारों के 15 से 25 वर्ष के युवाओं पर केन्द्रित है ।
कथन 3 : अभ्यर्थियों के पूर्ण सामाजिक समावेशन को सुनिश्चित किया गया है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) सभी 1, 2 और 3 सही हैं
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें
I- भारत की विनिवेश नीति का उद्देश्य केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसयू) एवं वित्तीय संस्थानों की न्यूनतम उपस्थिति तथा निजी क्षेत्र के लिए निवेश का दायरा बढ़ाना है ।
II- भारत की विनिवेश नीति का उद्देश्य विनिवेश से प्राप्त धनराशि को जुटाकर उसे सामाजिक क्षेत्र एवं विकास सम्बन्धी कार्यक्रमों में लगाया जाना है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) दोनों कथन गलत हैं
(D) दोनों कथन सही हैं
Show Answer/Hide
49. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।
सूची-I | सूची-II |
a. हिमाचल प्रदेश | 1. दिहांग पास |
b. उत्तराखण्ड |
2. रोहतांग पास |
c. सिक्किम |
3. नीती पास |
d. अरुणाचल प्रदेश |
4. नाथु ला |
कूट :
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 1 2
(C) 1 2 4 3
(D) 2 3 4 1
Show Answer/Hide
50. निम्न में से किस वाद में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय देते हुए कहा था कि, “संसद, मौलिक अधिकारों को नहीं छीन सकती, क्योंकि वे ‘पवित्र’ प्रकृति के हैं” ?
(A) चम्पाकम दोराइराजन वाद (1951)
(B) केशवानन्द भारती वाद (1973)
(C) मिनर्वा मिल्स वाद (1980)
(D) गोलकनाथ वाद (1967)
Show Answer/Hide
सर कृपया सभी previous papers में उनकी official answer key भी add. करने की कृपा करें..
धन्यवाद 🙏
इसकी answer key भी add. करने की कृपा करें 🙏🙏