21. किस शासक द्वारा निर्मित सड़कों और सरायों को साम्राज्य की धमनियाँ कहा गया है ?
(A) बाबर
(B) शाहजहाँ
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) शेरशाह सूरी
Show Answer/Hide
22. यदि 3*5 = 2509, 4*6 = 3616 और 5*7 = 4925, तो 6*8 = ?:
(A) 6430
(B) 3664
(C) 6436
(D) उपुर्यक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
23. भारत में प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत हुई :
(A) 2017 ई० में
(B) 2016 ई० में
(C) 2015 ई० में
(D) 2014 ई० में
Show Answer/Hide
24. यदि आज सोमवार है, तो 61 दिनों बाद होगा :
(A) मंगलवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) सोमवार
Show Answer/Hide
25. भारत में ‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल’ नामक शोध संस्था की स्थापना की थी :
(A) एफ० मैक्स मूलर ने
(B) सर विलियम जोन्स ने
(C) विल्किन्स ने
(D) विन्सेंट आर्थर स्मिथ ने
Show Answer/Hide
26. ‘मैं अपनी आँखे उन पहाड़ियों की ओर उठाऊँगा जहाँ से मुझे सहायता मिलती है।’ यह शब्द उत्तराखण्ड के किस स्थान पर अंकित हैं ?
(A) औली
(B) फूलों की घाटी
(C) चोपता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. उड़ान-I योजना के तहत देहरादून से पंतनगर के बीच हवाई सेवा संचालित करने की जिम्मेदारी किस कम्पनी को दी गई ?
(A) पवन हंस
(B) हेरीटेज एवीएशन
(C) डेकन एविएशन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. यवनों के आक्रमण का उल्लेख मिलता है
(A) मेघदूत में
(B) मुद्रा राक्षस में
(C) स्वप्नवासवदत्ता में
(D) गार्गी संहिता में
Show Answer/Hide
29. ‘पद्मश्री’ पाने वाले उत्तराखण्ड के प्रथम वैज्ञानिक हैं :
(A) नीलाम्बर पंत
(B) भैरव दत्त जोशी
(C) आदित्य नारायण पुरोहित
(D) डॉ० श्री कृष्ण जोशी
Show Answer/Hide
30. भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी होने के बावजूद भी बंगाल का वह गर्वनर जनरल जिसने आत्महत्या कर ली थी, वह था :
(A) सर जॉन शोर
(B) लार्ड कार्नवालिस
(C) सर ए क्लार्क
(D) राबर्ट क्लाइव
Show Answer/Hide
31. प्रसिद्ध बद्रीनाथ तीर्थ को एक अन्य नाम से भी जाना जाता है, वह है
(A) वाल्मीकी तीर्थ
(B) सारस्वत तीर्थ
(C) गौतम तीर्थ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
32. उत्तराखण्ड औद्योगिक नीति 2008 के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्र को बाँटा गया :
(A) 5 श्रेणियों में
(B) 4 श्रेणियों में
(C) 3 श्रेणियों में
(D) 2 श्रेणियों में
Show Answer/Hide
33. ट्रोजन है :
(A) वाइरस
(B) वार्म
(C) सामान्य प्रोग्राम
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
34. पिथौरागढ़ में स्थित ध्वजेश्वर, पंचेश्वर स्थल केदार मंदिर किस देवता के हैं ?
(A) शनिदेव
(B) विष्णुदेव
(C) महादेव
(D) ब्रह्मदेव
Show Answer/Hide
35. ‘पंचाचूली पर्वत चोटी’ की ऊँचाई है :
(A) 7456 मीटर
(B) 6856 मीटर
(C) 6904 मीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. निम्न में से उत्तराखण्ड राज्य की सबसे पुरानी नहर है :
(A) शारदा नहर
(B) राम गंगा नहर
(C) ऊपरी गंगा नहर
(D) पूर्वी गंगा नहर
Show Answer/Hide
37. 1948 ई० में कुमाऊँ रेजिमेंट का मुख्यालय स्थायी रूप से किस स्थान पर स्थापित हुआ था ?
(A) सल्ट में
(B) रानीखेत में
(C) भिकियासैंण में
(D) चौखुटिया में
Show Answer/Hide
38. ‘समोसा कॉकस’ है:
(A) ब्रिटेन में व्यवसायरत एक भारतीय फास्ट फूड चेन
(B) भारतीय उद्योगपतियों का मुक्त आयात विरोधी समूह
(C) संयुक्त राज्य अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय मूल के अमेरिकी सदस्यों का एक अनौपचारिक समूह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. संयुक्त राष्ट्र संघ के शांति निर्माण आयोग की स्थापना हुई :
(A) 2009 ई० में
(B) 2004 ई० में
(C) 2001 ई० में
(D) 2005 ई० में
Show Answer/Hide
40. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी :
(A) 26 जनवरी, 1930 ई० को
(B) 26 जनवरी, 1950 ई० को
(C) 15 अगस्त 1930 ई० को
(D) 15 अगस्त 1947 ई० को
Show Answer/Hide