UKSSSC VDO Exam Paper 5 Dec 2021 Answer Key

UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper 05 Dec 2021 (Evening Shift) Official Answer Key

81. 1 जनवरी 1942 को संयुक्त राष्ट्र संघ के घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
(A) 50
(B) 51
(C) 52
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. नीचे एक आकृति X दी गई है, जिसके चार विकल्प है। वह आकृति जिसमें आकृति X सन्निहित है, होगी:
UKSSSC VDO Exam Paper 5 Dec 2021 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. उत्तराखण्ड में मुदेक/ मुनाह नामक आभूषण धारण किया जाता है
(A) कान में
(B) गले में
(C) हाथ में
(D) पैर में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. उत्तराखण्ड की निम्न पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार बढ़ता हुआ क्रम होगा:
1. नन्दा देवी
2. पंचाचूली
3. केदारनाथ
4. कामेट
(A) 3, 2, 4, 1
(B) 2, 4, 3, 1
(C) 2, 3, 4, 1
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. 7वीं शताब्दी ई० में भारत आने वाला विदेशी यात्री था
(A) अलवरूनी
(B) इल्सिंग
(C) फाहियान
(D) इनबतूता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा महालक्ष्मी योजना का शुभारम्भ किया गया है
(A) गर्भवती महिलाओं के लिये
(B) प्रसव के बाद माँ और कन्या शिशु के लिये
(C) प्रथम प्रसव के बाद माँ के लिये
(D) प्रसव के बाद दूसरे बच्चे के लिये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. एक ई-मेल के संदर्भ में बी०सी०सी० का पूर्ण रूप है :
(A) बोल्ड कार्ड कॉपी
(B) ब्लैक कार्बन कार्ड
(C) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
(D) ब्लैक कॉपी कार्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. बौद्ध संघ में शामिल होने वाले व्यक्तियों को जिन नियमों का पालन करना पड़ता था यह किस पुस्तक में अंकित है
(A) विनय पिटक
(B) सुत्त पिटक
(C) अभिधम्मपिटक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. बायोडीजल हेतु उत्तराखण्ड राज्य में खेती की जाती है
(A) सारगोसा पौधे की
(B) जेट्रोफा पौधे की
(C) रोडोडेन्ड्रान की
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. लाल-कॉलर श्रमिक है:
(A) पंचम क्रियाकलापों के श्रमिक
(B) उद्योग में वास्तविक उत्पादन से संबंधित कर्मी
(C) प्राथमिक क्षेत्र के क्रियाकलापों में संलग्न श्रमिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. महादेवी कन्या पाठशाला, देहरादून की स्थापना की
(A) महादेवी वर्मा ने
(B) रामेश्वरी देवी जोशी ने
(C) महादेवी पन्त ने
(D) महादेवी भटनागर ने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. हेनरी रैमजे कुमाऊँ के शासक नियुक्त हुए
(A) सन् 1854 ई० में
(B) सन् 1858 ई० में
(C) सन् 1856 ई० में
(D) सन् 1860 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. उत्तराखण्ड राज्य का पहला निवेशक सम्मेलन डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड आयोजित किया गया था:
(A) 7 – 8 अक्टूबर 2018 ई० को
(B) 6 – 7 अक्टूबर, 2018 ई० को
(C) 5 – 6 अक्टूबर, 2018 ई० को
(D) 4 – 5 अक्टूबर, 2018 ई० को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. निम्न में से उत्तराखण्ड में सबसे अधिक विधान सभा सीटों वाला जिला है
(A) हरिद्वार
(B) देहरादून
(C) नैनीताल
(D) चमोली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. मानव पूंजी में शामिल है।
(A) कौशल
(B) शिक्षा
(C) स्वास्थ्य
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. उत्तराखण्ड में प्राचीन समय में यात्रा पथ पर बने विश्रामालयों को कहा जाता था
(A) चट्टी
(B) आश्रम
(C) देवालय
(D) खाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. उत्तराखण्ड के परिप्रेक्ष्य में ‘गोला दीप’, ‘कढ़ाई दीप’ व ‘तराजू दीप’ संबंधित है।
(A) कृषि व्यवस्था से
(B) न्याय व्यवस्था से
(C) सैन्य व्यवस्था से
(D) भू व्यवस्था से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. उत्तराखण्ड में महिलाओं के लिए पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण संबंधी विधेयक पारित हुआ था
(A) 2005 ई० में
(B) 2005 ई० में
(C) 2007 ई० में
(D) 2008 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. आर०एस०ए० है
(A) सममित क्रिप्टो प्रणाली
(B) असममित
(C) ब्लॉक क्रिप्टो प्रणाली
(D) डिजिटल सिग्नेचर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. रवि और कुणाल हॉकी व वॉलीबाल अच्छा खेलते हैं, सचिन और रवि हॉकी व बेसबॉल अच्छा खेलते हैं, कुणाल क्रिकेट च वॉलीबाल में अच्छा है तथा सचिन फुटबॉल और बेसबाल में अच्छा है कौन-सा खिलाड़ी हॉकी, क्रिकेट व चॉलीबाल में अच्छा है?
(A) सचिन
(B) कुणाल
(C) रवि
(D) गौरव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!