UKSSSC VDO VPDO Exam Paper 04 Dec 2021 (Evening Shift) Answer Key

UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper 04 Dec 2021 (Evening Shift) Official Answer Key

81. निम्न में से कौन-सा दर्रा उत्तरकाशी और तिब्बत को जोड़ता है?
(A) मूलिंग ला
(B) ट्रेल पास
(C) लिपुलेख
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित होने वाली उत्तराखण्ड की प्रथम महिला है:
(A) हिमानी शिवपुरी
(B) डॉ. हर्षवन्ती बिष्ट
(C) सुशीला डोभाल
(D) हंसा मनराल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. पृथ्वी पर दो अक्षांशों के बीच की दूरी होती है:
(A) 120 किलोमीटर
(B) 111 किलोमीटर
(C) 115 किलोमीटर
(D) उपुर्यक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. पंचायतों के प्रावधान (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम लागू हुआ:
(A) 2001 ई० में
(B) 1999 ई० में
(C) 1996 ई० में
(D) 1993 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. उत्तराखण्ड राज्य का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है:
(A) 72
(B) 72A
(C) 73
(D) 74

Show Answer/Hide

Answer – (B)
नया नाम NH-307

86. भारत में स्वतंत्रता के पश्चात ‘हैदराबाद रेजीमेंट’ को परिवर्तित कर दिया गया।
(A) गढ़वाल राइफल्स में
(B) पंजाब रेजिमेंट में
(C) गोरखा राइफल्स में
(D) कुमाऊँ रेजिमेंट में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. ओ०एस०एस० का पूर्ण रूप है :
(A) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर
(B) ओपन सिस्टम सॉफ्टवेयर
(C) ओरिजिनल सोर्स सॉफ्टवेयर
(D) ओरिजिनल सिस्टम सर्वर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. “कुमाऊँ भाभर खेतिहर न्यास निधि” की स्थापना की गई।
(A) 1910 ई० में
(B) 1918 ई० में
(C) 1925 ई० में
(D) 1906 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. एक व्यक्ति उत्तर-पश्चिम की ओर मुंह कर खड़ा है वह घड़ी की सुईयों की दिशा में 90° घूमता है। इसके पश्चात् वह घड़ी की सुईयों की विपरीत दिशा में 135° घूम जाता है। अब वह किस दिशा की ओर मुँह करके खड़ा है?
(A) पश्चिम
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) उत्तर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. उत्तराखण्ड में कस्तूरी मृग विहार की स्थापना की गई:
(A) 1971 ई० में
(B) 1970 ई० में
(C) 1972 ई० में
(D) 1973 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. उत्तराखण्ड में बीज बचाओ आन्दोलन के प्रवर्तक के रूप में जाना जाता है।
(A) शमशेर सिंह बिष्ट को
(B) समर पाल सिंह को
(C) वंदना सिंह को
(D) विजय जड़धारी को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. नहरकटिया पेट्रोलियम क्षेत्र स्थित है :
(A) त्रिपुरा में
(B) तमिलनाडु में
(C) असम में
(D) मेघालय में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. प्रथम गुट निरपेक्ष सम्मेलन हुआ था:
(A) सन 1961 ई० में
(B) सन् 1967 ई० में
(C) सन् 1963 ई० में
(D) सन् 1965 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. निम्नलिखित में से कौन एक यूनीफार्म रिसोर्स लोकेटर (यू०आर०एल०) का हिस्सा नहीं है।
(A) सर्वर टाईप
(B) फाईल साईज
(C) फाईल नेम
(D) होस्ट नेम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. श्री गुरु राम राय को किस राजा ने अपने राज्य में आश्रय दिया?
(A) अजय पाल
(B) मानशाह
(C) फतेपतिशाह
(D) उपेन्द्रशाह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. निम्न में से कौन अंतिम ऋणदाता के रूप में जाना जाता है?
(A) केन्द्रीय बैंक
(B) ग्रामीण बैंक
(C) व्यापारिक बैंक
(D) नाबार्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. ईस्ट इंडिया कम्पनी द्वारा भारत के साथ व्यापार से कम्पनी का एकाधिकार पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया गया था।
(A) चार्टर एक्ट 1833 के द्वारा
(B) चार्टर एक्ट, 1813 के द्वारा
(C) चार्टर एक्ट, 1893 के द्वारा
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. ई०टी० एटकिन्सन द्वारा सम्पादित हिमालय क्षेत्रों का गजेटियर प्रकाशित हुआ:
(A) 1882 ई० में
(B) 1884 ई० में
(C) 1886 ई० में
(D) 1880 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. टिहरी गढ़वाल में नवनिर्मित डोबरा-चांठी पुल की लम्बाई है:
(A) 1.965 किलोमीटर
(B) 1.948 किलोमीटर
(C) 2.230 किलोमीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. अंग्रेजों ने ‘कम्पैनियन ऑफ इण्डिया’ की उपाधि दी थी
(A) भवानीशाह को
(B) कीर्तिशाह को
(C) नरेन्दशाह को
(D) प्रतापशाह को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!