41. अक्टूबर, 2007 ई० से जून, 2009 ई० तक उत्तराखण्ड राज्य के राज्यपाल:
(A) अजीज कुरैशी
(B) सुदर्शन अग्रवाल
(C) मारग्रेट अल्वा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
बी.एल. जोशी
42. यदि किसी कुट भाषा में ‘ROAD’ को ‘181514’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘DOOR’ को लिखा जायेगा।
(A) 6141423
(B) 7161654
(C) 4151518
(D) 8121214
Show Answer/Hide
43. उत्तराखण्ड में सूचना प्रौद्योगिकी जैव प्रौद्योगिकी (आई०टी०बी०टी०) पार्क स्थापित किया गया है
(A) हरिद्वार में
(B) सहस्रधारा में
(C) पन्तनगर में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
44. उत्तराखण्ड में कण्डवा है
(A) औजार
(B) नृत्य शैली
(C) त्योहार
(D) आभूषण
Show Answer/Hide
45. केदारनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) सम्बन्धित होते हैं।
(A) उड़ीसा के जांगम सम्प्रदाय से
(B) बंगाल के जांगम सम्प्रदाय से
(C) तमिलनाडु के जांगम सम्प्रदाय से
(D) मैसूर के जांगम सम्प्रदाय से
Show Answer/Hide
46. उत्तराखण्ड राज्य की निम्नलिखित प्रमुख नदियों का उनकी लम्बाई के अनुसार बढ़ता हुआ क्रम होगा:
1. कोसी
2. काली
3. भागीरथी
4. अलकनन्दा
(A) 3, 2, 1, 4
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 1, 4, 3, 2
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. भारत के निम्न पत्तनों का उनकी स्थिति के अनुसार उत्तर से दक्षिण का क्रम होगा :
(A) चेन्नई – विशाखापट्टनम – तूतीकोरिन – मंगलुरु
(B) विशाखापट्टनम – चेन्नई – मंगलुरु – तूतीकोरिन
(C) विशाखापट्टनम – मंगलुरु – चेन्नई – तूतीकोरिन
(D) मंगलुरु – चेन्नई – तूतीकोरिन – विशाखापट्टनम
Show Answer/Hide
48. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में स्त्री व पुरुष को पूर्ण समानता दी गई है।
(A) अनुच्छेद 14 और 16
(B) अनुच्छेद 14 और 15
(C) अनुच्छेद 15 और 16
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड का उबलता ताल है
(A) भेंक ताल
(B) मासर ताल
(C) फाचकण्डी बयां ताल
(D) सिद्ध ताल
Show Answer/Hide
50. यदि 1 जनवरी, 2001 ई० को सोमवार था, तो 31 दिसम्बर, 2001 ई० को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा?
(A) शनिवार
(B) शुक्रवार
(C) सोमवार
(D) रविवार
Show Answer/Hide
51. उत्तराखण्ड राज्य में नुत्य की किस कला शैली में तलवार का प्रयोग किया जाता है?
(A) पांडव नृत्य
(B) छोलिया नृत्य
(C) लंगवीर नृत्य
(D) वरदा नाती नृत्य
Show Answer/Hide
52. यदि A का अर्थ X, B का अर्थ ÷, D का अर्थ – और C का अर्थ + हो तो निम्नलिखित का मान होगा:
21C3D6A8B2
(A) 4
(B) 72
(C) 0
(D) 48
Show Answer/Hide
53. ‘विश्व रेडियो दिवस’ मनाया जाता है।
(A) 14 मार्च को
(B) 11 अप्रैल को
(C) 11 फरवरी को
(D) 13 फरवरी को
Show Answer/Hide
54. ‘36 रकम 32 कलम’ राजस्व प्रणाली थी:
(A) पंवार शासन काल में
(B) चन्द शासन काल में
(C) कत्यूर शासन काल में
(D) गोरखा शासन काल में
Show Answer/Hide
55. 1927 ई० में कांग्रेस ने यह फैसला लिया कि साइमन कमीशन का बहिष्कार किया जाए, तब उस सत्र के अध्यक्ष कौन थे?
(A) मोतीलाल नेहरु
(B) एस० श्रीनिवासा अयंगार
(C) डॉ० मोहम्मद अली अंसारी
(D) जवाहरलाल नेहरु
Show Answer/Hide
56. कैन्सर के इलाज के लिए ‘टैक्सॉल’ नामक रसायन उत्तराखण्ड के किस औषधीय पौधे से प्राप्त होता है?
(A) ब्राहमी
(B) भीमल
(C) झूला
(D) धुनर
Show Answer/Hide
57. उत्तराखण्ड क्षेत्र से ‘सती प्रथा’ कब समाप्त की गई?
(A) 1830 ई० में
(B) 1829 ई० में
(C) 1825 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
58. गढ़वाल राइफल्स ने अपनी स्थापना के 125 वर्ष पूरे किये:
(A) 2010 ई० में
(B) 2015 ई० में
(C) 2012 ई० में
(D) 2013 ई० में
Show Answer/Hide
गढ़वाल रेजीमेंट की स्थापना 1887 में हुई।
59. यदि A+B बराबर है C+D के और A+D बड़ा है B+C से, तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक निश्चित तौर पर गलत है?
(A) A बड़ा है C से
(B) B बड़ा है D से
(C) C बड़ा है D से
(D) A बड़ा है B से
Show Answer/Hide
60. ‘गुलदस्त तवारीख-इ-कोह टिहरी गढ़वाल’ नामक पुस्तक के लेखक हैं:
(A) पंडित मुकदी लाल
(B) प्रतापशाह
(C) मियां प्रेम सिंह
(D) श्यामशाह
Show Answer/Hide
QUS NO 97 answer is ‘A’. plz correct it.
26 ans (d) 17 24-10=14/2=7 17-3=14/2=7
Please explane q, no 68 I think u r anw is wrong
Question no. 70 answer is option ‘B’