21. चावल से बने श्वेत रंग के साथ अन्य रंगों का प्रयोग कर दुर्गा देवी का चित्रण करना कहलाता है।
(A) नात
(B) थापा
(C) डिकरा
(D) पोथी
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से किस वर्ष में उत्तराखण्ड ऑर्गेनिक कम्युनिटी बोर्ड की स्थापना की गई थी ?
(A) 2002
(C) 2007
(B) 2003
(D) 2009
Show Answer/Hide
23. सूची को सूची-I से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये ।
सूची- I – सूची – II
a. ज्योति एन बुरेत् – 1. क्रिकेट
b. चन्द्रप्रभा ऐतवाल – 2. बैडमिंटन
c. दीपक धपोला – 3. पर्वतारोहण
d. अनुपमा उपाध्याय – 4. फुटबाल
कूट :
. a b c d
(A) 4 3 2 1
(B) 4 3 1 2
(C) 3 4 2 1
(D) 3 2 4 1
Show Answer/Hide
24. वर्ष 2024 में उत्तराखंड के किस क्षेत्र में शैलचित्र मिले हैं ?
(A) ठढुंग
(B) हुड़ोली
(C) बेरीनाग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
25. गोरखों के अधीन ‘गोला दीप’, ‘कढ़ाई दीप’ एवं ‘तराजू का दीप’ क्या थे ?
(A) गोरखों की न्यायिक प्रणाली का एक भाग
(B) गोरखों के सैनिक प्रशासन का एक भाग
(C) गोरखों के अधीन संधि के प्रकार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. चंद काल में नर्तक व नर्तकियों के लिए ज़दार कर था ।
2. चंद काल में महाजन के लिए बाज़निया कर था ।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 और 2 दोनों सही हैं
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं
Show Answer/Hide
27. ढोल दमाऊँ पर चलते समय या यात्रा करते समय बजाया जाने वाला बाजा कहलाता है
(A) चलुवा बाज़ा
(B) हिटवा बाज़ा
(C) कटवा बाज़ा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प उत्तराखण्ड सरकार के निदेशालयों में कार्मिकों के घटते पदानुक्रम को दर्शाता है ?
(A) निदेशक – अपर निदेशक – उप निदेशक – सहायक निदेशक
(B) निदेशक – उप निदेशक – अपर निदेशक – सहायक निदेशक
(C) अपर निदेशक – निदेशक – सहायक निदेशक – उप निदेशक
(D) निदेशक – अपर निदेशक – सहायक निदेशक – उप निदेशक
Show Answer/Hide
29. पवासी देवता का मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) महेन्द्ररथ
(B) हनोल
(C) थड़ियार
(D) लाखामण्डल
Show Answer/Hide
30. ‘भिटौली’ प्रथा संबंधित है
(A) फसलों की खेती
(B) परिवार की विवाहित महिला को उपहार भेंट करने से
(C) गरीबी उन्मूलन के लिये
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide