10. पाँचवे उत्तराखण्ड राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. राज्य के कुल आय का 11% भाग स्थानीय निकायों को हस्तांतरित किया जाये ।
2. हस्तांतरित भाग में ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय निकायों की हिस्सेदारी क्रमश: 40% और 60% हो ।
3. शहरी निकायों को हस्तांतरित कुल धनराशि को नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में क्रमश: 40:47:13 अनुपात में बाँटा जाये ।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं ?
(A) केवल 1 सही है
(B) 1 और 2 सही हैं
(C) 2 और 3 सही हैं
(D) 1, 2 और 3 सही हैं
Show Answer/Hide
11. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
सूची-I – सूची – II
a. अशोक का शिलालेख – 1. कालसी
b. बाड़ाहाट का त्रिशूल लेख – 2. गंगोलीहाट
c. अश्वमेध यज्ञ स्थल – 3. बाड़ावाला
d. जाह्नवी नौल अभिलेख – 4. उत्तरकाशी
कूट :
. a b c d
(A) 1 4 3 2
(B) 1 2 3 4
(C) 3 4 2 1
(D) 4 2 3 1
Show Answer/Hide
12. हिरौदा, चरेऊ और दोसरु विभिन्न प्रकार हैं
(A) भेड़ की नस्लों के
(B) आभूषणों के
(C) कृषि उपकरणों के
(D) परिधानों के
Show Answer/Hide
13. गंगनानी शिलालेख में किस भाषा का उल्लेख हुआ है ?
(A) संस्कृत
(B) हिंदी
(C) अरबी
(D) तुर्की
Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प उत्तराखण्ड सरकार में पुलिस विभाग के सही घटते पदानुक्रम को दर्शाता है ?
(A) जिला – रेंज – सर्कल – थाना – चौकी
(B) रेंज – जिला – सर्कल – चौकी – थाना
(C) रेंज – सर्कल – जिला – थाना – चौकी
(D) रेंज – जिला – सर्कल – थाना – चौकी
Show Answer/Hide
15. सूची -I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची – I – सूची – II
a. सरमोली – 1. कृषि पर्यटन
b. सूपी – 2. अंगूरा
c. दारकोट – 3. होमस्टे पर्यटन
d. रौतू की बेली – 4. पनीर गाँव
कूट :
. a b c d
(A) 3 4 1 2
(B) 1 2 3 4
(C) 3 1 2 4
(D) 1 3 4 2
Show Answer/Hide
16. “भगनौल” सम्बन्धित है
(A) गढ़वाल क्षेत्र से
(B) मैदानी क्षेत्र से
(C) कुमाऊँ क्षेत्र से
(D) (A) और (B) दोनों
Show Answer/Hide
17. ‘बेडू पाको बारह मासा’ गीत के पहले संगीतकार कौन थे ?
(A) श्री मोहन उप्रेती
(B) श्री गिरिश तिवाड़ी
(C) श्री दीवान सिंह बजेली
(D) श्री नैन नाथ रावत
Show Answer/Hide
18. चार चौथानी, छेघरी, पंच बीड़ी, चार बूढ़ा हैं
(A) कृषि तकनीक के विभिन्न प्रकार
(B) भूमि मापन ईकाइयों के विभिन्न प्रकार
(C) समाज के विभिन्न वर्ग
(D) दिन के विभिन्न प्रहर
Show Answer/Hide
19. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना निम्न पाँच शहरों को किस क्रम में जोड़ेगी ?
i. ऋषिकेश
ii. गौचर
iii. श्रीनगर
iv. देवप्रयाग
v. कर्णप्रयाग
(A) i, iii, ii, iv और v
(B) i, ii, iii, iv और v
(C) i, iv, ii, ii और v
(D) v, ii, ii, iv और i
Show Answer/Hide
20. चंद वंश के राजा बाज़ बहादुर के तिब्बत अभियान का निम्नलिखित में से क्या उद्देश्य था ?
(A) तिब्बत में चीन की दखल को खत्म करना
(B) मानसरोवर की यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करना
(C) तिब्बत को गोरखों से मुक्त करना
(D) तिब्बत में चंद राजाओं के मन्दिरों की स्थापना करना
Show Answer/Hide