UKSSSC Secretariat Guard 2021 (Answer Key)

UKSSSC Secretariat Guard (सचिवालय रक्षक) Exam Paper 26 Sep 2021 (Official Answer Key)

81. निम्न में से किसने 1942 ई० में ‘भारत छोडो प्रस्ताव’ का समर्थन किया था ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(C) जवाहर लाल नेहरु
(D) अबुल कलाम आजाद

Show Answer/Hide

Answer – (A,B)

82. भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है:
(A) मध्य प्रदेश
(B) झारखण्ड
(C) केरल
(D) ओडिशा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. उत्तराखण्ड आन्दोलन में शामिल निम्नलिखित में से कौन एक वैज्ञानिक था ?
(A) मथुरा प्रसाद बमराड़ा
(B) विपिन त्रिपाठी
(C) देवी दत्त पंत
(D) यशोधर बेंजवाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. “नन्दा राज जात” तीर्थ यात्रा में काँसुवा से होमकुण्ड की दूरी है:
(A) 220 किमी०
(B) 180 किमी०
(C) 280 किमी०
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. ‘किरातों’ को स्कन्ध पुराण के केदार खण्ड में किस शब्द से सम्बोधित किया गया है?
(A) पर्जिया
(B) कीर
(C) भिल्ल
(D) कोल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. प्रवास के जनांकिकीय परिमाणों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य
(A) ग्रामीण नगरीय प्रवास नगरों में जनसंख्या की वृद्धि में योगदान देने वाले महत्वपूर्ण कारक में से एक हैं।
(B) प्रवास से देश के अंदर जनसंख्या का पुनर्वितरण होता है
(C) प्रवास से विभिन्न राज्यों में लिंग अनुपात असंतुलित हो गया है
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. 1903 ई० में हैप्पी क्लब की स्थापना किसने की थी?
(A) पं0 गोविंद बल्लभ पंत ने
(B) ज्वालादत्त जोशी ने
(C) तारादत्त गैरोला ने
(D) बद्रीदत्त पाण्डेय ने

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. निम्न में से धौलीनाग मंदिर किस जिल में स्थित है?
(A) बागेश्वर
(B) अल्मोड़ा
(C) पिथौरागढ़
(D) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. तड़ित झंझा उत्पन्न होते हैं:
(A) स्तरी मेघों से
(B) मध्य कपासी मेघों से
(C) कपासी वर्षी मेघों से
(D) वर्षास्तरीय मेघों से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. एक्सेल में वर्कशीट की मूल इकाई को कहा जाता है:
(A) टेबल
(B) बॉक्स
(C) कॉलम
(D) सेल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. अल्मोड़ा में जेल का निर्माण किस वर्ष किया गया?
(A) 1816 ई० में
(B) 1812 ई० में
(C) 1814 ई० में
(D) 1818 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. निम्न में से कौन-सा आरेख लम्बे पुरुषों, काले बालों वाले, भारतीयों के बीच संबंध प्रदर्शित करता है ?
UKSSSC Secretariat Guard 2021 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. धौलीघाटी में स्थित मलारी गाँव में समाधियों का अध्ययन किसने किया था ?
(A) गिरिराज शाह ने
(B) शिव प्रसाद डबराल ने
(C) गोविन्द चातक ने
(D) जयानंद भारती ने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. उत्तरकाशी जनपद में लंका जामक स्थान में भागीरथी नदी से किस नदी का मिलन होता है?
(A) जान्हवी
(B) गरुड़ गंगा
(C) पाताल गंगा
(D) भिलंगना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. टिहरी बाँध का निर्माण कार्य शुरु हुआ:
(A) 1969 ई० में
(B) 1985 ई० में
(C) 1978 ई० में
(D) 1970 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. निम्नलिखित में से कौन एक अल्प जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?
(A) भूमध्य रेखीय प्रदेश
(B) आटाकामा मरुस्थल
(C) ध्रुवीय प्रदेश
(D) दक्षिणी-पूर्वी एशिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. एक कक्षा में ऊपर से मोहित का क्रमांक 18 है तथा नीचे से क्रमांक 13 है। यदि कक्षा में 6 लड़कियाँ हैं तो कक्षा में कितने विद्यार्थी लड़के हैं ?
(A) 25
(B) 26
(C) 24
(D) ज्ञात नहीं कर सकते

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. श्रीनगर में 1839 ई० में “लावारिस फण्ड” का प्रयोग कर किसने स्कूल खोला ?
(A) जॉन स्ट्रेची
(B) जेम्स थामसन
(C) कैप्टेन हडलस्टन
(D) मैरी बडन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. अल्मोड़ा (कुमाऊँ) में महात्मा गाँधी का आगमन कब हुआ था ?
(A) 1927 ई० में
(B) 1930 ई० में
(C) 1929 ई० में
(D) 1928 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. 1663 ई० में शिवाजी ने शाइस्ता खाँ पर कहाँ आक्रमण किया?
(A) पूना
(B) आगरा
(C) शिवनेर
(D) रायगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

10 Comments

    • 2 दिन बाद 1 दिन बाद आगामी कल आज  बीता हुए कल 1 दिन पहले 2 दिन पहले 3 दिन पहले
      बुधवार बृहस्पतिवार शुक्रवार शनिवार रविवार सोमवार मंगलवार बुधबार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!