81. निम्न में से किसने 1942 ई० में ‘भारत छोडो प्रस्ताव’ का समर्थन किया था ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(C) जवाहर लाल नेहरु
(D) अबुल कलाम आजाद
Show Answer/Hide
82. भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है:
(A) मध्य प्रदेश
(B) झारखण्ड
(C) केरल
(D) ओडिशा
Show Answer/Hide
83. उत्तराखण्ड आन्दोलन में शामिल निम्नलिखित में से कौन एक वैज्ञानिक था ?
(A) मथुरा प्रसाद बमराड़ा
(B) विपिन त्रिपाठी
(C) देवी दत्त पंत
(D) यशोधर बेंजवाल
Show Answer/Hide
84. “नन्दा राज जात” तीर्थ यात्रा में काँसुवा से होमकुण्ड की दूरी है:
(A) 220 किमी०
(B) 180 किमी०
(C) 280 किमी०
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
85. ‘किरातों’ को स्कन्ध पुराण के केदार खण्ड में किस शब्द से सम्बोधित किया गया है?
(A) पर्जिया
(B) कीर
(C) भिल्ल
(D) कोल
Show Answer/Hide
86. प्रवास के जनांकिकीय परिमाणों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य
(A) ग्रामीण नगरीय प्रवास नगरों में जनसंख्या की वृद्धि में योगदान देने वाले महत्वपूर्ण कारक में से एक हैं।
(B) प्रवास से देश के अंदर जनसंख्या का पुनर्वितरण होता है
(C) प्रवास से विभिन्न राज्यों में लिंग अनुपात असंतुलित हो गया है
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
87. 1903 ई० में हैप्पी क्लब की स्थापना किसने की थी?
(A) पं0 गोविंद बल्लभ पंत ने
(B) ज्वालादत्त जोशी ने
(C) तारादत्त गैरोला ने
(D) बद्रीदत्त पाण्डेय ने
Show Answer/Hide
88. निम्न में से धौलीनाग मंदिर किस जिल में स्थित है?
(A) बागेश्वर
(B) अल्मोड़ा
(C) पिथौरागढ़
(D) नैनीताल
Show Answer/Hide
89. तड़ित झंझा उत्पन्न होते हैं:
(A) स्तरी मेघों से
(B) मध्य कपासी मेघों से
(C) कपासी वर्षी मेघों से
(D) वर्षास्तरीय मेघों से
Show Answer/Hide
90. एक्सेल में वर्कशीट की मूल इकाई को कहा जाता है:
(A) टेबल
(B) बॉक्स
(C) कॉलम
(D) सेल
Show Answer/Hide
91. अल्मोड़ा में जेल का निर्माण किस वर्ष किया गया?
(A) 1816 ई० में
(B) 1812 ई० में
(C) 1814 ई० में
(D) 1818 ई० में
Show Answer/Hide
92. निम्न में से कौन-सा आरेख लम्बे पुरुषों, काले बालों वाले, भारतीयों के बीच संबंध प्रदर्शित करता है ?
Show Answer/Hide
93. धौलीघाटी में स्थित मलारी गाँव में समाधियों का अध्ययन किसने किया था ?
(A) गिरिराज शाह ने
(B) शिव प्रसाद डबराल ने
(C) गोविन्द चातक ने
(D) जयानंद भारती ने
Show Answer/Hide
94. उत्तरकाशी जनपद में लंका जामक स्थान में भागीरथी नदी से किस नदी का मिलन होता है?
(A) जान्हवी
(B) गरुड़ गंगा
(C) पाताल गंगा
(D) भिलंगना
Show Answer/Hide
95. टिहरी बाँध का निर्माण कार्य शुरु हुआ:
(A) 1969 ई० में
(B) 1985 ई० में
(C) 1978 ई० में
(D) 1970 ई० में
Show Answer/Hide
96. निम्नलिखित में से कौन एक अल्प जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?
(A) भूमध्य रेखीय प्रदेश
(B) आटाकामा मरुस्थल
(C) ध्रुवीय प्रदेश
(D) दक्षिणी-पूर्वी एशिया
Show Answer/Hide
97. एक कक्षा में ऊपर से मोहित का क्रमांक 18 है तथा नीचे से क्रमांक 13 है। यदि कक्षा में 6 लड़कियाँ हैं तो कक्षा में कितने विद्यार्थी लड़के हैं ?
(A) 25
(B) 26
(C) 24
(D) ज्ञात नहीं कर सकते
Show Answer/Hide
98. श्रीनगर में 1839 ई० में “लावारिस फण्ड” का प्रयोग कर किसने स्कूल खोला ?
(A) जॉन स्ट्रेची
(B) जेम्स थामसन
(C) कैप्टेन हडलस्टन
(D) मैरी बडन
Show Answer/Hide
99. अल्मोड़ा (कुमाऊँ) में महात्मा गाँधी का आगमन कब हुआ था ?
(A) 1927 ई० में
(B) 1930 ई० में
(C) 1929 ई० में
(D) 1928 ई० में
Show Answer/Hide
100. 1663 ई० में शिवाजी ने शाइस्ता खाँ पर कहाँ आक्रमण किया?
(A) पूना
(B) आगरा
(C) शिवनेर
(D) रायगढ़
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Kya cut off jaayegi sir iske general me..??
I think 77+
24 का उत्तर 636 ईस्वी दिया है जबकि इस समय पर ह्वेनसांग भारत आया था । फाह्यान तो चंद्रगुप्त द्वितीय के समय चौथी शताब्दी में आया था भारत ।
Right ye to glt baat hai esme number nhi ktna chahiye
OBC kitni
80+
Cutt of jayegi Karib 70+
64 questions is not confirm.
Sir please recheck answer 38 may be Tuesday.