राज्य से संबंधित विविध जानकारी
61. उत्तराखण्ड में शीत ऋतु में वर्षा का कारण है
(A) मानसून
(B) लौटता हुआ मानसून
(C) उत्तर पश्चिमी चक्रवात
(D) उत्तर पूर्वी चक्रवात
Click To Show Answer/Hide
शीत ऋतु में वर्षा पश्चिमी चक्रवातों से होती है।
62. ‘डिबेटिंग क्लब’ की स्थापना किस स्थान पर की गयी ?
(A) पौड़ी
(B) अल्मोड़ा
(C) लैन्सडाउन
(D) नैनीताल
Click To Show Answer/Hide
1870 में अल्मोड़ा में ‘डिबेटिंग क्लब‘ नामक संस्था की स्थापना की।
63. उत्तराखंड में ‘सत्यधर्म प्रकाशिनी सभा’ की स्थापना कहाँ हुई ?
(A) अल्मोड़ा
(B) नैनीताल
(C) उत्तरकाशी
(D) हरिद्वार
Click To Show Answer/Hide
उत्तराखंड में 20 मई 1874 को नैनीताल में पंडित गजानन छिमवाल एवं रामदत्त त्रिपाठी के नेतृत्व में सत्यधर्म प्रकाशनी सभा की स्थापना की गई।
64. जौनपुर की “ज्वाड़ प्रथा” सम्बन्धित है
(A) महिलाओं के राजनैतिक अधिकार से
(B) महिलाओं के आर्थिक अधिकार से
(C) महिलाओं के धार्मिक अधिकार से
(D) महिलाओं के सांस्कृतिक अधिकार से
Click To Show Answer/Hide
65. पूर्वी एवं पश्चिमी नयार नदियों का संगम होता है
(A) सतपुली
(B) कोटद्वार
(C) व्यास घाट
(D) स्यूंसी
Click To Show Answer/Hide
सतपुली के पास पूर्वी नयार एवं पश्चिमी नयार नदियों का संगम होता है और यहाँ से आगे इसे नयार नदी के नाम से जाना जाता है।
66. चन्द शासनकाल में कौन प्रधानमन्त्री रहा ?
(A) हर्षदेव जोशी
(B) अमर सिंह थापा
(C) लीलाधर जोशी
(D) देवीचन्द्र
Click To Show Answer/Hide
67. अंग्रेजों द्वारा ‘कम्पेनियन आफ इन्डिया’ की उपाधि किसे प्रदान की गयी ?
(A) कीर्तिशाह
(B) प्रतापशाह
(C) नरेन्द्रशाह
(D) भवानीशाह
68. ‘ज्यूति’ क्या है ?
(A) मातृदेवी की मानव आकृतियाँ
(B) पुरातन कहानियाँ
(C) व्यापार की कला
(D) मंदिर स्थापत्यकला
Click To Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से कौन-सी बोली ‘पूर्वी कुमाउंनी वर्ग’ में सम्मिलित नहीं है ?
(A) कुमय्या
(B) सौर्याली
(C) असकोटी
(D) खस पर्जिया
Click To Show Answer/Hide
खस पर्जिया पश्चिमी कुमाउंनी की बोली है।
70. निम्न में से किसे ‘कविराज’ कहा गया है ?
(A) रामदत्त पन्त
(B) भोलादत्त पाण्डे
(C) सीतावर पन्त
(D) लोकरत्न पन्त
Click To Show Answer/Hide
71. वेदनी बुग्याल उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित है ?
(A) रुद्रप्रयाग
(B) चमोली
(C) उत्तरकाशी
(D) गढ़वाल
Click To Show Answer/Hide
72. “झगुली” सम्बन्धित है
(A) परिधान वस्त्र से
(B) खाद्य से
(C) धर्म से
(D) राजनीति से
Click To Show Answer/Hide
गढ़वाली बच्चों के परिधान है।
73. निम्न में से कौन ‘गढ़वाली’ समाचार पत्र का सम्पादक नहीं था ?
(A) गिरिजा दत्त नैथाणी
(B) तारा दत्त गैरोला
(C) विश्वंभर दत्त चंदोला
(D) विक्टर मोहन जोशी
Click To Show Answer/Hide
विक्टर मोहन जोशी ने बद्रीदत्त पाण्डे जी के जेल जाने के बाद ‘शक्ति अखबार’ का सम्पादन किया।
74. निम्न में से किस स्थान पर सेना की छावनी स्थित थी ?
(A) लैन्सडाउन
(B) श्रीनगर
(C) कोटद्वार
(D) ऋषिकेश
Click To Show Answer/Hide
75. मुलिंग ला दर्रा उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(A) चमोली
(B) उत्तरकाशी
(C) पिथौरागढ़
(D) बागेश्वर
Click To Show Answer/Hide
उत्तरकाशी व तिब्बत को जोड़ने वाला प्रमुख दर्रा मुलिंग ला दर्रा है।
76. निम्न में से किस वर्ष गढ़वाल एक स्वतंत्र जिला बन गया ?
(A) 1839
(B) 1850
(C) 1860
(D) 1870
Click To Show Answer/Hide
https://theexampillar.com/history-of-british-rule-in-uttarakhand/
77. निम्न में से किसने कुली बेगार आन्दोलन को एक ‘रक्तहीन क्रान्ति’ की संज्ञा दी ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) सरोजिनी नायडू
Click To Show Answer/Hide
78. अलकनन्दा में दाहिनी ओर से मिलने वाली सहायक नदी है
(A) पिण्डर
(B) नन्दाकिनी
(C) मन्दाकिनी
(D) भिलंगना
Click To Show Answer/Hide
मंदाकनी नदी एकमात्र ऐसी नदी है जो अलकनंदा में दाहिनी तरफ से आकर मिलती है।
79. निम्नलिखित में से किस लोकनृत्य में केवल पुरुष ही हिस्सा लेते हैं ?
(A) चांचरी
(B) बरदा नटी
(C) थड़या
(D) छोलिया
Click To Show Answer/Hide
80. ‘दशौली ग्राम स्वराज मण्डल’ की स्थापना किसने की ?
(A) चण्डी प्रसाद भट्ट
(B) सुन्दर लाल बहुगुणा
(C) राधा बहन
(D) तारा दत्त शर्मा
Click To Show Answer/Hide
चंडीप्रसाद भट्ट ने सन् 1964 में गोपेश्वर में ‘दशोली ग्राम स्वराज्य संघ’ की स्थापना की जो कालान्तर में चिपको आंदोलन की मातृ-संस्था बनी।
सचिवालय सुरक्षा गार्ड आंसर की
21मई 2023