UKSSSC LT - General Exam Paper - 18 August 2024 (Official Answer Key)

UKSSSC LT – General Exam Paper – 18 August 2024 (Official Answer Key)

91. निम्नलिखित कथनों को पढ़े :
कथन – 1 : ‘गुलामगिरी’ पुस्तक के लेखक ज्योतिबा फुले थे ।
कथन – 2 : ‘गुलामगिरी’ पुस्तक को प्रतिबन्धित करने के लिए न्यायालय में 25 वर्ष तक मुकदमा चला था ।
उपरोक्त कथनों में से कौन – सा सही है ?
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) 1 और 2 दोनों गलत है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) पं. दीनदयाल उपाध्याय एकीकृत भूकंप सुरक्षा योजना, वर्ष 2019 में शुरू की गई थी
(B) उत्तराखण्ड आपदा पुनर्प्राप्ति परियोजना, विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त परियोजना है
(C) उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वर्ष 2005 में स्थापित हुआ है
(D) स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य नहीं होते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :

सूची-I (स्थलाकृति) सूची-II (द्वारा निर्मित)
a. मोनाडनाक 1. हवा 
b. अन्धी घाटी
2. हिमानी 
c. ड्रमलिन
3. नदी 
d. ड्राईकान्टर
4. भूमिगत जल

कूट :
.      a b c d
(A) 2 4 1 3

(B) 1 3 2 4 
(C) 4 1 2 3 
(D) 3 4 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. निम्नलिखित में कौन – सा ई – प्रशासन में अन्तर्क्रियाओं का प्रकार नहीं है ?
(A) सरकार की नागरिकों के साथ अन्तर्क्रिया (जीटूसी)
(B) सरकार की व्यापार के साथ अन्तर्क्रिया (जीटूबी)
(C) सरकार की सरकार के साथ अन्तर्क्रिया (जीटूजी)
(D) सरकार की अकादमिक वर्ग के साथ अन्तर्क्रिया (जीटूए)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. निम्न में से किसकी सुश्रुषा के लिए बिम्बिसार ने अपने चिकित्सक जीवक को भेजा था ?
(A) चण्डप्रद्योत
(B) प्रसेनजित
(C) ब्रह्मदत्त
(D) उग्रसेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. भारतीय संसद में किसकी सिफारिश के बिना अनुदान की माँग नहीं की जा सकती है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) वित्त मंत्री
(D) नियंत्रक और महालेखा परीक्षक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (महासागरीय गर्त ) सूची-II (स्थिति)
a. टोंगा 1. पू. हिन्द महासागर
b. मेरियाना 2. द. अटलांटिक महासागर
c. रोमशे
3. उ. प्रशान्त महासागर
d. जावा
4. मध्य द. प्रशान्त महासागर

कूट :
.     a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 4 2 1
(D) 1 4 3 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :

सूची – I सूची – II
a. एनाडि 1. शासक वर्ग
b. मुरुगन 2. स्थानीय देवता
c. अरसर 3. सैन्य उपाधि
d. पेरियार
4. खेत मजदूर

कूट :
.      a b c d
(A) 3 2 1 4
(B) 1 2 3 4
(C) 4 2 1 3
(D) 2 1 4 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) अशोधित जन्म दर (2018) – 20
(B) अशोधित मृत्यु दर (2018) – 9.2

(C) कुल प्रजनन दर ( 2018 ) – 2.2
(D) शिशु मृत्यु दर (2018) – 32

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. निम्नलिखित में कौन-सा एक अच्छे नागरिक अधिकार पत्र का तत्व नहीं है
(A) प्रत्यायोजन
(B) प्रशिक्षण
(C) आदेश की एकता
(D) आवधिक समीक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!