Part – 1(B)
Reasoning Test and General Knowledge
31. A, B और C की वर्तमान आयु का योग 90 वर्ष है। दस वर्ष पूर्व, A, B व C की आयु का अनुपात 1 : 2 : 3 था । C की वर्तमान आयु क्या है ?
(A) 35 वर्ष
(B) 40 वर्ष
(C) 42 वर्ष
(D) 45 वर्ष
Show Answer/Hide
32. ‘तरुण कुमाऊँ’ किसने प्रकाशित किया ?
(A) गिरिजा दत्त नैथानी
(B) बैरिस्टर मुकुंदी लाल
(C) विक्टर मोहन जोशी
(D) तारा दत्त गैरोला
Show Answer/Hide
33. श्रृंखला 10000, 11000, 9900, 10890, 9801, ? में ? के द्वारा प्रतिस्थापित किया जायेगा
(A) 10241.9
(B) 10423.4
(C) 10781.1
(D) 10929.3
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
कथन 1: सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) एक वर्ष की अवधि के दौरान किसी राष्ट्र की सीमा के भीतर उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य है ।
कथन 2 : भारत के लिए यह कैलेंडर वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक है ।
(A) केवल कथन 1
(B) केवल कथन 2
(C) कथन 1 और 2 दोनों
(D) न तो कथन 1 और न ही कथन 2
Show Answer/Hide
35. निम्न प्रेक्षणों में से भिन्न का चयन कीजिए ।
10, 22, 234, 456, 898
(A) 10
(B) 22
(C) 456
(D) 898
Show Answer/Hide
36. “सदावृत” शब्द उत्तराखण्ड के किन मन्दिरों से सम्बन्धित है ?
(A) हैड़ाखान और लोहाखाम
(B) मनसा देवी और चण्डी देवी
(C) गंगोत्री और यमुनोत्री
(D) बद्रीनाथ और केदारनाथ
Show Answer/Hide
37. उत्तराखण्ड में आपदा प्रबन्धन का प्रथम अभिनव प्रयास करने का श्रेय निम्नलिखित में से किस कमिश्नर को दिया जाता है ?
(A) जार्ज विलियम ट्रेल
(B) एडवर्ड गार्डनर
(C) हैन्री रामजे
(D) बैटन
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
कथन 1 : यूरोपीय संघ ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अधिनियम पारित किया, जो ए.आई. प्रणाली को नियंत्रित करने वाले नियमों और विनियमों को स्थापित करने वाला सबसे महत्वपूर्ण कानून है ।
कथन 2 : अधिनियम प्रणाली को चार श्रेणियों में वर्गीकृत करता है, अर्थात् अस्वीकार्य, उच्च, सीमित और न्यूनतम जोखिम ।
(A) केवल कथन 1
(B) केवल कथन 2
(C) कथन 1 और 2 दोनों
(D) न तो कथन 1 और न ही कथन 2
Show Answer/Hide
39. 5 व्यक्तियों की आयु का अनुपात 0.5 : 1 : 1.5 : 2 : 2.5 है। यदि उनकी आयु के घनों का योग 28125 हो तो सबसे कनिष्ट व्यक्ति की आयु है
(A) 5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 4 वर्ष
Show Answer/Hide
40. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये एवं सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर दीजिये ।
सूची-I | सूची-I |
a. बांदीपुर | 1. केरल |
b. पेरियार | 2. कर्नाटक |
c. सिमलीपाल | 3. राजस्थान |
d. सरिस्का | 4. उडीसा |
कूट :
. a, b, c, d
(A) 2, 4, 3, 1
(B) 2, 1, 4, 3
(C) 2, 1, 3, 4
(D) 1, 2, 4, 3
Show Answer/Hide
41. P, Q, R, S, A व B को सममितीय रूप से एक गोलाकार मेज व्यवस्था में बैठना है। P व S एक दूसरे के व्यासतः सम्मुख बैठते हैं जबकि Q व B एक दूसरे के निकट नहीं बैठना चाहते हैं । निम्नलिखित में से कौन-सा संभव नहीं है ?
(A) A व R एक दूसरे के व्यासतः सम्मुख बैठते हैं ।
(B) B व S के मध्य R बैठता है ।
(C) दोनों Q और B, P के एक तरफ बैठते हैं।
(D) S, Q व B के बीच में बैठता है ।
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से सही सुमेलित युग्म का चयन कीजिए ।
1. गंगा दशहरा – वैशाख शुक्ल पक्ष
2. दीपावली – कार्तिक अमावस्या
3. यम द्वितीया – कार्तिक शुक्ल पक्ष
4. शिवरात्रि – फाल्गुन कृष्ण पक्ष
(A) 1 और 4
(B) 3 और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
43. उस विकल्प का चयन करें जो अन्य तीन विकल से भिन्न है ।
(A) 21 : 437
(B) 33 : 1085
(C) 11 : 118
(D) 35 : 1221
Show Answer/Hide
44. निम्न में से कौन-सी महाकवि कालीदास की रचना नहीं है ?
(A) कुमार सम्भव
(B) ऋतुसंहार
(C) गीत-गोविंद
(D) रघुवंश
Show Answer/Hide
45. दी गई आकृति को बनाने के लिए न्यूनतम और अधिकतम रेखाखण्डों की संख्या क्या होगी ?
(A) 9 और 20
(B) 8 और 22
(C) 9 और 23
(D) 8 और 21
Show Answer/Hide
46. दिये गये प्रतिरूप (पैटर्न) का सावधानी पूर्वक अध्ययन करिये और उस संख्या का चयन करिए जो कि इसमें प्रश्न सूचक चिन्ह (?) का स्थान ले ।
(A) 350
(B) 360
(C) 340
(D) 330
Show Answer/Hide
47. उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) (से.नि.) प्रमोद कोहली
(B) (से.नि.) रंजना प्रकाश देसाई
(C) (से.नि.) शत्रुघ्न सिंह
(D) (से.नि.) बी.सी. खण्डूरी
Show Answer/Hide
48. ऐसे त्रिभुजों की संख्या कितनी है, जिनके शीर्ष, अष्टभुज के शीर्ष है किन्तु त्रिभुज की केवल एक भुजा ही अष्टभुज के साथ उभयनिष्ठ हो ?
(A) 24
(B) 28
(C) 32
(D) 40
Show Answer/Hide
49. ब्रिटिश सरकार ने किस राजा को ‘नाइट कमाण्डर’ की उपाधि से विभूषित किया ?
(A) सुदर्शन शाह
(B) नरेन्द्र शाह
(C) मानवेन्द्र शाह
(D) कीर्ति शाह
Show Answer/Hide
50. निर्देश :
यदि a + b का अर्थ a, b की पुत्री है।
a – b का अर्थ a, b का पति है ।
a × b का अर्थ a, b का भाई है ।
निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) a + b × c
(B) a – b × c
(C) a + b + c
(D) a + b – c
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|