61. निम्नलिखित में से, स्थान व उद्योग के युग्मों से संबंधित गलत युग्म है :
(A) टीटागढ़ – जूट उद्योग
(B) मुम्बई – लोहा इस्पात उद्योग
(C) कोरबा – एल्यूमिनियम उद्योग
(D) धारीवाल – ऊनी वस्त्र उद्योग
Show Answer/Hide
62. निम्नलिखित में से, इब्न बतूता द्वारा लिखा गया यात्रा वृत्तांत है :
(A) इन्डिका
(B) आइन-ए-अकबरी
(C) रिह्ला
(D) बाबरनामा
Show Answer/Hide
63. मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है, जहाँ :
(A) कृषि एवं औद्योगिक दोनों क्षेत्र राज्य के द्वारा विकसित किए जाते हैं
(B) अर्थव्यवस्था को सैनिक एवं नागरिक दोनों शासनों द्वारा नियंत्रित रखा जाता है
(C) बड़े उद्योगों के साथ लघु उद्योगों को भी महत्व दिया जाता है
(D) निजी क्षेत्र के साथ सार्वजनिक क्षेत्र का सह-अस्तित्व होता है
Show Answer/Hide
64. संविधान सभा की प्रथम बैठक हुई :
(A) 8 दिसम्बर, 1946 ई० को
(B) 9 दिसम्बर, 1946 ई० को
(C) 10 दिसम्बर 1946 ई0 को
(D) 11 दिसम्बर, 1946 ई0 को
Show Answer/Hide
65. निम्नांकित में से, कोंकण रेलमार्ग गुजरता है :
(A) हिमाद्री पर्वत श्रृंखला से
(B) पश्चिमी घाट पर्वत श्रृंखला से
(C) पूर्वी घाट पर्वत श्रृंखला से
(D) नीलगिरि पर्वत श्रृंखला से
Show Answer/Hide
66. जूनागढ़ अभिलेख लिखा गया है :
(A) पालि भाषा में
(B) प्राकृत भाषा में
(C) संस्कृत भाषा में
(D) खरोष्टी भाषा में
Show Answer/Hide
67. मुद्रा स्फीति की दर को मापने के लिए प्रयोग किया जाता है :
(A) थोक कीमत सूचकांक
(B) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(C) औद्योगिक उत्पाद सूचकांक
(D) कृषि उत्पाद सूचकांक
Show Answer/Hide
68. अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित अधिनियम पारित हुआ :
(A) 1989 ई0 में
(B) 1990 ई० में
(C) 1999 ई० में
(D) 2000 ई0 में
Show Answer/Hide
69. विश्व का ऐसा कौन-सा देश है, जिसने सकल राष्ट्रीय प्रसन्नता को देश की प्रगति का आधिकारिक माप घोषित किया है ?
(A) भूटान
(B) नार्वे
(C) सिंगापुर
(D) ब्राजील
Show Answer/Hide
70. चोल साम्राज्य के संस्थापक हैं :
(A) राजराजा चोल – I
(B) राजेन्द्र चोल
(C) राजाधिराज चोल
(D) विजयालया
Show Answer/Hide
71. सहसम्बन्ध गुणांक मापन की कोटि सहसम्बन्ध रीति सम्बन्धित है :
(A) कार्ल पियर्सन से
(B) हैरॉड से
(C) डॉमर से
(D) स्पीयरमैन से
Show Answer/Hide
72. निम्न में से, नागरिकता संबंधी प्रावधान भारतीय संविधान में विद्यमान है :
(A) भाग-I, अनुच्छेद 5 – 11 में
(B) भाग-II, अनुच्छेद 5 – 6 में
(C) भाग-I, अनुच्छेद 5 – 6 में
(D) भाग-II, अनुच्छेद 5 – 11 में
Show Answer/Hide
73. रिफ्ट घाटी परिणाम है :
(A) वलन का
(B) भ्रंशन का
(C) संवलन का
(D) नापे का
Show Answer/Hide
74. ‘एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल’ की स्थापना की थी
(A) जी0के0 गोखले ने
(B) विलियम जोन्स ने
(C) हेनरी विवियन डेरोजियो ने
(D) एस०एन० बनर्जी ने
Show Answer/Hide
75. “राजस्व की सर्वोत्तम प्रणाली वह है, जिससे राज्य अपने कार्यों द्वारा अधिकतम सामाजिक लाभ की प्राप्ति करता है।” यह कथन किसका है ?
(A) डॉ० डॉल्टन
(B) सर हेनरी पारनेल
(C) जे0बी0 से
(D) एडम स्मिथ
Show Answer/Hide
76. “टीथ” क्या था ?
(A) भूमि कर
(B) कृषि कर
(C) चर्च द्वारा लगाया गया कर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
77. टिलाइट बनते हैं :
(A) नदी निक्षेप से
(B) वायु निक्षेप से
(C) भूमिगत जल निक्षेप से
(D) हिमानी निक्षेप से
Show Answer/Hide
78. मौलिक कर्तव्यों हेतु किस समिति का गठन किया गया?
(A) सरदार स्वर्ण सिंह समिति
(B) लक्ष्मी मल सिंघवी समिति
(C) रणजीत सिंह सरकारिया आयोग
(D) बी0पी0 मण्डल आयोग
Show Answer/Hide
79. “द जनरल थ्योरी ऑफ इम्पलॉयमेंट, इन्टरेस्ट एण्ड मनी” के लेखक हैं :
(A) एडम स्मिथ
(B) प्रो0 रॉबिन्स
(C) जे0एम0 कीन्स
(D) प्रो0 मार्शल
Show Answer/Hide
80. किस वेद में “सभा और समिति को प्रजापति की दो पुत्रियाँ” कहा गया है ?
(A) ऋग्वेद में
(B) सामवेद में
(C) यर्जुवेद में
(D) अथर्ववेद में
Show Answer/Hide
Online coching
LT paper sst h plz helpa me