UKSSSC LT Assistant Teacher Exam 08 Aug 2021 (Social Science) Answer Key

UKSSSC LT Assistant Teacher Exam 08 Aug 2021 (Social Science) Official Answer Key

21. बाकर मेहदी के शाब्दिक सृजनात्मक चिन्तन परीक्षण में कितने शाब्दिक उप-परीक्षण हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. अभिक्रमित अधिगम के शाखीय अभिक्रम का विकास किसके द्वारा किया गया ?
(A) स्किनर
(B) नार्मन ए0 क्राउडर
(C) गिलबर्ट
(D) केलर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. क्रेचमर के अनुसार, कौन-सा व्यक्तित्व का प्रकार नहीं है ?
(A) लम्बकाय
(B) सुडौलकाय
(C) गोलकाय
(D) अन्तर्मुखी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. ट्रेवर्स के अनुसार, अभिवृत्ति का अर्थ है :
(A) व्यवहार के लक्षण
(B) इस तरह की प्रतिक्रिया देने के लिए तत्परता जिससे व्यवहार को एक निश्चित दिशा दी जाती
(C) अधिगम की क्षमता
(D) व्यवहार परिवर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. ‘सीखना आदतों, ज्ञान व अभिवृत्तियों का अर्जन है।’ किसने कहा?
(A) स्किनर
(B) क्रॉनबैक
(C) क्रो एण्ड क्रो
(D) जे0पी0 गिलफोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. अभिप्रेरणा स्वास्थ्य सिद्धांत विकसित किया गया :
(A) हर्जबर्ग द्वारा
(B) हल द्वारा
(C) मैसलो द्वारा
(D) मार्गन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. कोलसनिक ने मानव विकास की अवस्थाओं को कितने स्तरों में विभाजित किया है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. किसके अनुसार, ‘समायोजन वह प्रक्रिया है, जिसके द्वारा प्राणी अपनी आवश्यकताओं और इन आवश्यकताओं की पूर्ति को प्रभावित करने वाली परिस्थितियों में संतुलन बनाए रखता है। ?
(A) गेट्स
(B) आइजेनक
(C) कॉलमैन
(D) बोरिंग, लैंगफील्ड एवं वील्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. शिक्षा के प्रति छात्रों की अभिवृत्ति प्रभावित होती है :
(A) वंशानुक्रम से
(B) बुद्धि से
(C) बुद्धि एवं वातावरण से
(D) वंशानुक्रम एवं वातावरण से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. जब किसी एक परिस्थिति में अर्जित ज्ञान, अनुभव अथवा प्रशिक्षण का उपयोग व्यक्ति के द्वारा उसी प्रकार की लगभग समान परिस्थिति में किया जाता है, तो इसे कहते हैं :
(A) सीखने का क्षैतिज अंतरण
(B) सीखने का उर्ध्व अंतरण
(C) सीखने का द्विपार्श्विक अंतरण
(D) सीखने का ऋणात्मक अंतरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. हर्षवर्धन कालीन प्रसिद्ध विश्वविद्यालय था :
(A) तक्षशिला
(B) नालंदा
(C) विक्रमशिला
(D) पाटलिपुत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों की नियुक्ति की जाती है :
(A) संसद द्वारा
(B) न्यायपालिका द्वारा
(C) प्रधानमंत्री द्वारा
(D) राष्ट्रपति द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. अराकान योमा हिमालय का विस्तार है, जो स्थित है :
(A) नेपाल में
(B) कश्मीर में
(C) म्यांमार में
(D) सिक्किम में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. शिवाजी के विरुद्ध मुगल सेना के “पुरन्दर अभियान” का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) मान सिंह ने
(B) मुअज्जम ने
(C) उदय सिंह ने
(D) जय सिंह ने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. अल्पकालीन औसत लागत वक्र का आकार होगा :
(A) L – आकार का
(B) V- आकार का
(C) U – आकार का
(D) C – आकार का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. स्वराज दल की स्थापना की गई :
(A) वर्ष 1922 ई0 में
(B) वर्ष 1923 ई० में
(C) वर्ष 1924 ई० में
(D) वर्ष 1925 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. “अग्निवृत” के नाम से जानी जाने वाली ज्वालामुखी पेटी है :
(A) परिप्रशान्त महासागरीय पेटी
(B) मध्य अटलांटिक पेटी
(C) मध्य महाद्वीपीय पेटी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से देवगिरि स्थानांतरित की थी ?
(A) मुहम्मद शाह
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. गरीबी के दुश्चक्र की अवधारणा दी गयी :
(A) दादा भाई नौरोजी द्वारा
(B) लकड़वाला द्वारा
(C) आर्थर लुईस द्वारा
(D) रैगनर नर्कसे द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. मौलिक अधिकार के अंतर्गत, अल्पसंख्यकों द्वारा शिक्षण संस्थाएँ स्थापित करना आता है :
(A) स्वतंत्रता के अधिकार में
(B) समता के अधिकार में
(C) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार में
(D) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!