81. निम्न में से, कौन-सी उत्तम परीक्षण की विशेषता नहीं है ?
(A) वस्तुनिष्ठता
(B) विभेदीकरण
(C) वैधता
(D) व्यक्तिनिष्ठता
Show Answer/Hide
82. किस शिक्षण-विधि में उदाहरणों के माध्यम से नये नियम या सिद्धांत निकाले जाते हैं ?
(A) व्याख्यान विधि
(B) निगमन विधि
(C) आगमन विधि
(D) संश्लेषण विधिः
Show Answer/Hide
83. मूल्यांकन का सम्बन्ध शिक्षण की किस अवस्था से है?
(A) शिक्षण की पश्चात क्रिया अवस्था
(B) शिक्षण की अन्तक्रिया अवस्था
(C) शिक्षण की पूर्व क्रिया अवस्था
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
84. खसरा, गलसुआ और रूबैला के लिए एम०एम०आर० का टीका किस आय में लगता है ?
(A) 3 ½ माह में
(B) 16 – 24 माह में
(C) 9 – 12 माह में
(D) 15 – 18 माह में
Show Answer/Hide
85. दही का खट्टापन किस जीवाणु के कारण होता है ?
(A) लैक्टोबेसिलस से
(B) किण्वन से
(C) लैक्टोज से
(D) फ्रक्टोज से
Show Answer/Hide
86. रोलर प्रिंटिंग का आविष्कार किया था :
(A) थॉमस वेल्स ने
(B) सी-लिंग-ची ने
(C) जोसेफ मरी जैकर्ड ने
(D) विलियम हेनरी पर्किन ने
Show Answer/Hide
87. दूध में कौन-सा प्रोटीन पाया जाता है ?
(A) ब्लुटिन
(B) एल्बुमिन
(C) केसीन
(D) मायोसिन
Show Answer/Hide
88. किसने कहा कि ‘मूल्यांकन को एक क्रमबद्ध प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जो हमें बताती है कि छात्रों ने किस सीमा तक किन शैक्षिक उद्देश्यों को प्राप्त किया है।’ ?
(A) हैल्मस्टेडर
(B) डांडेकर
(C) टॉरगेसन तथा एडम्स
(D) ई0एल0 पील
Show Answer/Hide
89. बाह्य अभिक्रमित अनुदेशन को कहा जाता है :
(A) शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन
(B) अवरोह अभिक्रमित अनुदेशन
(C) रेखीय अभिक्रमित अनुदेशन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
90. जलने के पश्चात लिनन के तन्तु की राख का रंग होता हैं :
(A) भूरा
(B) ग्रे
(C) काला
(D) लाल
Show Answer/Hide
91. सीसल कौन-सा रेशा है ?
(A) बीज वाला रेशा
(B) पत्ती वाला रेशा
(C) तने वाला रेशा
(D) कृत्रिम रेशा
Show Answer/Hide
92. शिशु में अस्थायी दाँतों की संख्या होती है :
(A) 25
(B) 22
(C) 20
(D) 27
Show Answer/Hide
93. प्राकृतिक तंतुओं में सबसे मजबूत तंतु है।
(A) कपास
(B) रेशम
(C) ऊन
(D) लिनन
Show Answer/Hide
94. अम्बादल, चोखीदल, चारखाने यह शब्द संबंधित हैं :
(A) ब्लॉक प्रिंटिंग से
(B) बाटिक रंगाई से
(C) बंधेज रंगाई से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
95. वस्त्रों की धुलाई के लिए कौन-सा जल सर्वाधिक उत्तम होता है ?
(A) समुद्र का जल
(B) मृदु जल
(C) कठोर जल
(D) गरम जल
Show Answer/Hide
96. शुद्ध दूध का साक्षिक घनत्व होता है :
(A) 1.0300 से 1.0430 तक
(B) 1.003 से 1.040 तक
(C) 1.030 से 1.034 तक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
97. रेशम के तंतुओं पर निम्न में से किसका प्रतिकल प्रभाव पड़ता है ?
(A) क्षार का
(B) अम्ल का
(C) अम्ल तथा क्षार दोनों का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
98. ग्रेनाइट बुनाई भी कहा जाता है :
(A) लिनो बुनाई को
(B) पाइल बुनाई को
(C) हनीकॉम्ब बुनाई को
(D) क्रेप बुनाई को
Show Answer/Hide
99. प्रेरणा के स्रोत या चरण में प्रथम चरण कौन-सा है ?
(A) प्रेरक
(B) चालक
(C) प्रणोदन
(D) आवश्यकता
Show Answer/Hide
100. निम्न में से कीटनाशक औषधि है ?
(A) मैलीथिओन
(B) बैंजीन हेक्सा-क्लोराइड
(C) पायरेथरम
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |