General Knowledge
51. “सिरीसिला त्रासदी” का संबंध है।
(A) बुनकर
(B) कृषक
(C) मजदूर
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
52. किस मौर्यकालीन शासक ने सबसे पहले “धम्ममहामात्र” के पद को स्थापित किया ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) बिन्दुसार
(C) दशरथ
(D) अशोक
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से सही सुमेलित युग्म का चयन कीजिए :
1. नीली क्रांती – मत्स्य उत्पादन
2. श्वेत क्रांती – डेयरी एवं दूग्ध उत्पादन
3. पीली क्रांती – तिलहन उत्पादन
4. लाल क्रांती – उर्वरक उत्पादन
(A) 1, 2 और 3
(B) 1, 2 और 4
(C) केवल 1 और 2
(D) केवल 3 और 4
Show Answer/Hide
54. कनेक्टोम शब्द निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(A) न्यूरालिंक कंपनी द्वारा प्रदत्त इंटरनेट सेवा
(B) रिलायंस जिओ कंपनी द्वारा प्रदत्त इंटरनेट सेवा
(C) मस्तिष्क में तंत्रिका कनेक्शन का मानचित्र
(D) SARS-CoV-2 वायरस का जीनोम अनुक्रमण
Show Answer/Hide
55. मुद्रा आपूर्ति के माप M3 में कौन-सा मद शामिल नहीं है?
(A) आरबीआई के पास अन्य जमा
(B) डाकघर बचत बैंकों में कुल जमा
(C) जनता के पास करेंसी और सिक्कें
(D) बैंकों के पास कुल जमा
Show Answer/Hide
56. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं सूचियों के नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें ।
सूची-I | सूची-II |
a. अनु. 39 (a) | 1. प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण |
b. अनु. 43 | 2. मानव के दुर्व्यापार और बलात्श्रम का प्रतिरोध |
c. अनु. 21 | 3. समान न्याय और निःशुल्क विधिक सहायता |
d. अनु. 23 | 4. कर्मकारों के लिए निर्वाह मजदूरी आदि |
कूट :
. a b c d
(A) 4 2 3 1
(B) 3 4 1 2
(C) 3 2 1 4
(D) 2 1 3 4
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
1. पूर्ण ज्वार की ऊचांई सामान्य ज्वार से 20% अधिक होती है ।
2. लघु ज्वार की ऊचांई सामान्य ज्वार से सामान्यतया 20% कम होती है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों कथन सही है
(D) 1 और 2 दोनों कथन गलत है
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
कथन 1: मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का उद्धेश्य सिंचाई के तहत कृषि क्षेत्र का विस्तार करना है ।
कथन 2 : मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का उद्धेश्य कृषि भूमि पर उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग को रोकना है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों 1 और 2 सही हैं
(D) दोनों 1 और 2 गलत हैं।
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से कौन “पानीपत के तृतीय युद्ध” के समय “पेश्वा” था ?
(A) बालाजी बाजीराव
(B) माधवराव प्रथम
(C) रघुनाथराव
(D) बालाजी द्वितीय
Show Answer/Hide
60. सूची -I को सूची -II से सुमेलित करें एवं नीचे दिये गए कूटों के आधार पर सही उत्तर का चयन करें
सूची-I | सूची – II |
a. नमित शर्मा केस | 1. न्याय तक प्रभावी पहुँच |
b. राम जेठमलानी केस | 2. अनु. 226 एवं 227 के तहत उच्च न्यायालयों की अधिकार |
c. सेन्ट्रल कोल फील्ड्स लि. केस | 3. अनु. 32 के तहत सर्वोच्च न्यायालय की अधिकार |
d. एल. चन्द्र कुमार केस | 4. व्यक्ति की स्वतंत्रता एवं गरिमा |
कूट :
. a b c d
(A) 4 1 2 3
(B) 2 1 4 3
(C) 2 4 1 3
(D) 4 3 1 2
Show Answer/Hide