UKSSSC Kanisth Sahayak Exam Paper - 19 January 2025 (Answer Key)

UKSSSC Kanisth Sahayak Exam Paper – 19 January 2025 (Official Answer Key)

11. निम्नलिखित में से किसे तत्कालीन देहरादून में बीजापुर नहर के निर्माण का श्रेय दिया जाता है ?
(A) कर्नल यंग
(B) कर्नल मूर
(C) कैप्टन कौटले
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

12. “इस वृक्ष की पत्तियाँ जानवरों के चारे के रूप प्रयुक्त की जाती हैं, इसका रेशा रस्सी बनाने के लिए प्रयुक्त होता है, और इसकी लकड़ी का ऊष्मीय मान अधिक होने के कारण इसका प्रयोग जलौनी लकड़ी के रूप में किया जाता है” – यह कथन उत्तराखण्ड में पाये जाने वाले किस वृक्ष के लिए सही बैठता है ?
(A) तिमिल
(B) चीड़
(C) भींगल
(D) खड़क

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

13. पुंगाड़ी, तिमारी, मिझारी निम्न में से किस से संबंधित है ?
(A) गोरखा कालीन स्थापत्य कला
(B) गोरखा कालीन सैन्य व्यवस्था
(C) गोरखा कालीन आभूषण
(D) गोरखा कालीन कर व्यवस्था

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

14. नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य निम्न में से किन जनपदों में स्थित है ?
(A) नैनीताल एवं पौडी
(B) टिहरी एवं उत्तरकाशी
(C) देहरादून एवं हरिद्वार
(D) नैनीताल एवं चम्पावत

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

15. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प उत्तराखण्ड में इनर लाईन परमिट और प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट के बारे में सही है ?
(A) इनर लाईन परमिट राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है और प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट केन्द्र सरकार द्वारा जारी किया जाता है।
(B) इनर लाईन परमिट केन्द्र सरकार द्वारा जारी किया जाता है और प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है।
(C) इनर लाईन परमिट तथा प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट दोनों राज्य सरकार द्वारा जारी किये जाते है।
(D) इनर लाईन परमिट तथा प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट दोनों केन्द्र सरकार द्वारा जारी किये जाते है

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

16. प्राय: किस नृत्य में नर्तकों की संख्या सम होनी चाहिए ?
(A) चौंफुला
(B) रम्माण
(C) जागर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

17. चीनी यात्री ह्वेन त्सांग द्वारा, निम्नलिखित में से किस स्थान की यात्रा का ऐतिहासिक सन्दर्भ नहीं मिलता है ?
(A) मकरपुर
(B) मदावर
(C) मायापुर
(D) ब्रह्मपुर

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

18. नीचे दिये गए कूटों के आधार पर, उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन से संबंधित निम्नलिखित घटनाओं को उनके घटित होने के आरोही क्रम में व्यवस्थित करें ।
1. बाटाघाट काण्ड
2. मसूरी गोली काण्ड
3. खटीमा गोली काण्ड
4. रामपुर तिराहा काण्ड
कूट :
(A) 3 1 2 4
(B) 4 1 2 3
(C) 3 2 1 4
(D) 2 3 1 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

19. कौन – सा गीत बरसात के दिनों के गीत है ?
(A) थड्या नृत्यगीत
(B) चौमासा नृत्यगीत
(C) फौफली नृत्यगीत
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

20. निम्नलिखित में से कौन – सा संस्थान उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ?
(A) भारतीय पेट्रोलियम संस्थान
(B) भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान
(C) भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान
(D) केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!